Web  hindi.cri.cn
चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की 60वीं जयंती मनाने का समारोह पेइचिंग में आयोजित हुआ
2009-09-20 17:49:36

चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ मनाने का समारोह 20 तारीख को पेइचिंग में आयोजित हुआ। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के महा सचिव, राष्ट्राध्यक्ष हु चिनथाओ ने समारोह में भाषण देते हुए कहा कि जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व में बहुदलीय सहयोग व राजनीतिक सलाह की एक अहम संस्था है जिस में प्रबल जीवन शक्ति है और जिस का उज्जवल भविष्य है। उसे अधिक मूल्यवान समझते हुए इस पर लम्बे अरसे तक कायम रहना चाहिए। उन्हों ने कहा कि सक्रिय रूप से जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन द्वारा पेश हुई सही और दूरदर्शितापूर्ण रायें स्वीकार करना चाहिए और राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राजनीतिक व प्रशासनिक मामलों के निर्णय में भागीदारी को जन बुद्धिमता, जनमतों को पूर्ण रूप से उजागर करने तथा विभिन्न कार्यों को सुधारने तथा चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की सत्ता निभाने की क्षमता उन्नत करने वाले कारगर तौर तरीका और अहम माध्यम बनाया जाए।

1949 की सितम्बर में चीनी जन राजनीतिक सलाहकाहर सम्मेलन का प्रथम पूर्णाधिवेश पेइचिंग में आयोजित हुआ, जो चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की स्थापना का प्रतीक है। इस के साथ ही चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व में बहुदलीय सहयोग और राजनीतिक सलाह व्यवस्था कायम हुई। प्रथम पूर्णाधिवेशन ने चीन की विभिन्न जातियों के जन इरादे को प्रकट करते हुए राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा का कर्तव्य निभाते हुए चीन लोक गणराज्य की स्थापना की घोषणा की । इसके बाद 60 सालों में सलाहकार सम्मेलन ने चीन के अर्थव्यवस्था की बहाली व विकास, नयी जन सत्ता की मजबूती, विभिन्न सामाजिक कार्यों के सुधार तथा समाजवादी क्रांति, निर्माण और सुधार व खुलेपन कार्य और समाजवादी आधुनिक निर्माण में अतुल्य भूमिका निभायी है । इस पर श्री हु चिनथाओ ने उच्च मूल्यांकन करते हुए कहाः

इतिहास से पूर्ण रूप से जाहिर है कि जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन चीनी विशेषता वाला राजनीतिक संगठन व जनवाद का एक रूप है और वह चीनी समाजवादी जनवादी राजनीति के निर्माण में एक महान सृजन है। वह विश्व लोकतंत्र के विकास की धारा से मेल खाता है और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी व चीनी जनता की राजनीतिक बुद्धिमता का प्रकट रूप है जिस में प्रवल जीवन शक्ति और दूरगामी उज्जवल भविष्य है। हमें इसे मूल्यवान समझते हुए लम्बे अरसे के लिए इस पर कायम रहना चाहिए।

जन राजनीतिक सलाहर सम्मेलन में कम्युनिस्ट पार्टी, आठ जनवादी पार्टियां, जनसंगठन, चीन की 56 जातियों के प्रतिनिधित्व रखने वाले मशहूर व्यक्ति और हांगकांग व मकाओ के देशबंधु और थाइवान व प्रवासी चीनियों के प्रतिनिधि शामिल हैं। जिस का व्यापक सामाजिक आधार और राजनीतिक सहिष्णुता व व्यापकता है। सम्मेलन का मुख्य कार्यभार राजनीतिक सलाह देना, जनवादी निगरानी तथा राजनीतिक व प्रशासनिक मामलों के निर्णय लेने में भागीदारी है।

जन राजनीतिक सम्मेलन में विभिन्न प्रकार की रायें पूर्ण रूप से अभिव्यक्त हो सकती है और सदस्यों के जनवादी अधिकारों की पूरी तरह रक्षा की जाती है । चीनी कम्युनिस्ट पार्टी व जन सरकार कुछ अहम मामलों पर राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन के साथ सलाह मशविरा करती है। जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन सरकारी संस्थाओं व सरकारी कर्मचारियों के कामकाज पर निगरानी भी करता है।

श्री हु चिनथाओ ने अपने भाषण में कहा कि पूर्ण सलाह मशविरे के जरिए सहमति पाने व शक्तियों को एकत्र करना पार्टी के नेतृत्व पर कायम रहने, देश पर जनता के स्वामत्व होने तथा चीनी समाजवादी जनवादी राजनीति का विकास करने तथा पूर्ण रूप से चीनी विशेषता वाले समाजवादी कार्य का विकास करने के लिए अत्यन्य बड़ा महत्व रखता है। जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन को चीनी विशेषता वाले समाजवादी राजनीतिक विकास के रास्ते पर कायम रहना चाहिए। श्री हु चिनथाओ ने कहाः

समाजवादी लोकतांत्रिक राजनीति के विकास के लिए मानवीय राजनीतिक सभ्यता के हितकारी अनुभवों से सीखना चाहिए, लेकिन पश्चिम की राजनीतिक व्यवस्था की हूबहू नकल कतई नहीं की जानी चाहिए। जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन को चीनी विशेषता वाले समाजवादी राजनीतिक विकास के रास्ते पर कायम रहने की अपनी चेतना व प्रतिबद्धता मजबूत करना चाहिए।

श्री हु चिनथाओ ने कहा कि देश के राजनीतिक जीवन में जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेल की भूमिका बढ़ाना कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व सुधार व मजबूती का अहम मुद्दा है । उन्हों ने कहाः

भावी कामकाज में राजनीतिक सलाह बढ़ाने की चेतना व पहलकदमी बढ़ाना चाहिए और ठीस रूप से राजनीतिक सलाह को राजनीतिक निर्णय लेने की कार्यविधि में शामिल करना चाहिए और सचे माइने में जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन को जनमत अभिव्यक्त करने तथा व्यापक रूप से जनबुद्धिमता एकत्र करने तथा पार्टी व सरकार के विभिन्न कार्यों को सुधारने का कारगर तौर तरीका व अहम रास्ता बनाना चाहिए।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040