चीनी राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार इस साल के पूर्वार्द्ध में क्वांगशी के पेइपो खाड़ी आर्थिक क्षेत्र की जी डी पी में 16.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो क्वांगशी ज्वांग स्वायत्त प्रदेश के औसत स्तर से 2.8 प्रतिशत अधिक है। कहा जा सकता है कि पेइपो खाड़ी आर्थिक क्षेत्र द्वारा प्राप्त ऐसी उल्लेखनीय सफलता अपनी विशेष भौगोलिक श्रेष्ठता, विदेशों के साथ सहयोग के विकास से जुड़ी हुई है। आज के कार्यक्रम में हम क्वांगशी के पेइपो खाड़ी आर्थिक क्षेत्र के बारे में कुछ बताएंगे। सुनिये विस्तार से।
क्वांगशी पेइपो खाड़ी आर्थिक क्षेत्र नाननिंग, पेइहाई, छिनचो और फांगछेंग बंदरगाह चार शहरों से गठित है, जो पश्चिमी चीन का एकमात्र समुद्रटतीय क्षेत्र है जो दक्षिण पूर्व एशिया से सटा हुआ है। पेइपो खाड़ी आर्थिक क्षेत्र की विकास योजना के मुताबिक इस क्षेत्र को वैदेशिक सहयोग के जरिए चीन-एशियान माल परिवहन अड्डा, वाणिज्य व व्यापार अड्डा, प्रोसेसिंग अड्डा व सूचना आदान प्रदान केंद्र बनाया जाएगा तथा पश्चिम चीन के जोरदार विकास को बढ़ावा व समर्थन देने वाला रणनीतिक इलाका और अहम अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्रीय आर्थिक सहयोग क्षेत्र बनाया जाएगा।
खुले आर्थिक क्षेत्र के विकास के प्राथमिक अड्डे के रूप में पेइपो खाड़ी में बंदरगाह के निर्माण को बढ़ाया जाना बेहद जरूरी है । इस साल मार्च में क्वांगशी के समुद्रतीय क्षेत्र स्थित फांगछेंग बंदरगाह, छिनचो बंदरगाह और पेइहाई बंदरगाह का पुनःगठन किये जाने के बाद एक क्वांगशी पेइपो खाड़ी बंदरगाह क्षेत्र प्रकाश में आया जिस से वहां के समुद्रतटीय बंदरगाहों की समग्र प्रतिस्पर्द्धा शक्ति व बाजार में जोखिम का मुकाबला करने की शक्ति काफी बढ़ गयी है और वह दक्षिण-पश्चिमी चीन क्षेत्र में सब से सुविधाजनक समुद्री जहाजरानी का सुगम रास्ता बन गया है। क्वांगशी के फांगछेंग बंदरगाह मामलात समूह के जिम्मेदार व्यक्ति श्री ह्वांग वेन फेइ ने संवाददाता को बताया कि पुनःगठन के बाद पेइपो खाड़ी बंदरगाह चीन-एशियान क्षेत्रीय हवाई व समुद्री माल परिवहन लॉजिस्टिक्स केंद्र बनेगा। उन का कहना हैः
पेइपो खाड़ी बंदरगाह क्षेत्रीय हवाई व समुद्री माल परिवहन केंद्र बनने की तीन श्रेष्ठताएं हैं। प्रथम, भौगोलिक श्रेष्ठतात है यानी वह दक्षिण पूर्व एशिया से लगा हुआ है । दूसरी, उस के पास आधुनिक बंदरगाह की श्रेष्ठता है। तीसरी, लॉजिस्टिक्स क्षेत्र के निर्माण पर जोर दिया गया है जिस से वह चीन के भीतरी इलाकों तक सेवा प्रदान की जा सकती है । इन के अलावा वह वियतना और दक्षिण पूर्व एशिया के अन्य देशों के साथ मालों के आयात निर्यात के लिए सुगम और सुविधाजनक सस्ता माल परिवहन सेवा कायम कर सकेगा।
वास्तव में माल परिवहन की सेवा प्रदान करने में पेइपो खाड़ी आर्थिक क्षेत्र ने बहुत पहले ही बहुतेरे कदम उठाये हैं। क्वांगशी के तोंग शिंग वान थोंग अंतर्राष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स लिमिटेड कंपनी फांगछेंग बंदरगाह के अधीन तोंग शिंग शहर के सब से बड़े पैमाने वाला, संपूर्ण कार्यक्षमता संपन्न व श्रेष्ठ सेवा सुलभ अंतर्राष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स कारोबार है। वह चीनी व वियमनामी व्यापारियों को अंतर्राष्ट्रीय परिवहन, कस्टम औपचारिकता निपटारे, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार, भंडार व माल वितरण आदि की संपूर्ण सेवा प्रदान कर सकता है। कंपनी के बहुमुखी कार्य विभाग के जिम्मेदार व्यक्ति छिन पाओ ने परिचय देते हुए कहा कि कंपनी ने 2003 में उक्त एकमुश्त सेवा प्रदान करना शुरू किया है, जिस से कस्टम पारगमन का काम बहुत सुविधाजनक और सरल हो गया है। उन्होंने कहाः
अतीत में कस्टम की उक्त औपचारिक प्रक्रिया पूरा करने के लिये कम से कम दो दिनों की जरूरत थी। अब सुबह से काम शुरू होने पर दोपहर तक ही संपूरण प्रक्रिया समाप्त हो सकती है।
बंदरगाह के निर्माण को बढ़ाने के साथ साथ छिनचो कस्टम बंदरगाह क्षेत्र की स्थापना से पेइपो खाड़ी आर्थिक क्षेत्र के विकास में जीवन शक्ति का संचार हुआ है। कस्टम बंदरगाह क्षेत्र के अन्तर्गत बंदरगाह व इस से जुड़े हुए विशेष क्षेत्र के भीतर बंदरगार के काम, लॉजिस्टिक्स और प्रोसेसिंग की एकीकृत व्यवस्था होती है और इस पर कस्टम की विशेष निगरानी व प्रबंधन होता है, जो चीन में वर्तमान में कस्टम व लॉजिस्टिक्स सेवा का सब से ऊंचा स्तर है और वहां सब से उदार नीति लागू होती है और एक विशेष निगरानी व प्रबंधन क्षेत्र है तथा विदेशों के प्रति चीन के खुलेपन के सर्वोपरि स्तर का प्रतिनिधित्व करता है। छिनचो कस्टम बंदरगाह क्षेत्र 29 मई 2008 को स्थापित हुआ, जो चीन में छठे, पश्चिमी चीन का प्रथम कस्टम बंदरगाह क्षेत्र है, इस का कुल क्षेत्रफल 10 वर्ग किलोमीटर है। वर्तमान में चीनी तेल समूह कंपनी, छिंगह्वा थोंगफांग आदि कंपनियों ने इस में प्रवेश किया है। क्वांगशी के छिनचो शहर के उप मेयर ह्वांग जुन ने कहा कि छिनचो कस्टम बंदरगाह क्षेत्र की स्थापना का लक्ष्य पेइपो खाड़ी आर्थिक क्षेत्र को खुलेपन व विकास का मंच बनाना और चीन-एशियान सहयोग का क्षेत्रीय अंतर्राष्ट्रीय जहाजरानी केंद्र, लॉजिस्टिक्स केंद्र व निर्यात के लिए प्रोसेसिंग अड्डा बनना है। इस लक्ष्य को मुर्त रूप देने के लिये छिनचो तीन क्षेत्रों में कोशिश कर रहा है।
प्रथम, हम उद्यमों व निवेश को आकर्षित करने की कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि उद्यमों का प्रवेश एक सफल कस्टम बंदरगार क्षेत्र का कूंजीभूत प्रतीक है। दूसरा, अगले कदम हम विश्व के कुछ प्रसिद्ध ब्रांड वाले उद्यमों को आकर्षित करने की कोशिश करेंगे। तीसरा, प्रचार-प्रसार से कस्टम बंदरगाह क्षेत्र की सब से उदार नीति व सब से अच्छी सेवा और कस्टम काम की सब से सुगमता को बाह्य दुनिया से अवगत करा देंगे।
वास्ता में पेइपो खाड़ी आर्थिक क्षेत्र के विकास के जरिये एशियान देशों के विकास को भी बढ़ावा मिला है। तीन सालों से पहले पेश किये गये पैन पेइपो खाड़ी आर्थिक सहयोग क्षेत्र की स्थापना की परिकल्पना का उद्देश्य चीन व एशियान के बीच सहयोग बढ़ाना और साझा लाभदायक विकास को मुर्त रूप देना है। पिछले तीन सालों में पैन पेइपो खाड़ी आर्थिक सहयोग क्षेत्र ने चौतरफा व घनिष्ठ आर्थिक व व्यापारिक सहयोग संबंध के विकास के जरिये विभिन्न पक्षों को विकास के मौका व समान हित लाये हैं। गत सितम्बर को अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संकट पैदा होने के बाद विभिन्न देशों पर विभिन्न हद तक कुप्रभाव पड़ा है। 6 व 8 अगस्त को 2009 पैन पेइपो खाड़ी आर्थिक सहयोग मंच व पैन पेइपो खाड़ी क्षेत्रीय आर्थिक सहयोग संबंधी मेयर मंच क्रमशः क्वांगशी के नाननिंग व पेइहाई में आयोजित हुए, जिस का उद्देश्य विभिन्न पक्षों के बीच सहयोग बढ़ाना और अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संकट का समान सामना करना है। पेइहाई शहर के उपमेयर यांग जी य्वान ने परिचय देते हुए कहा कि पैन पेइपो खाड़ी क्षेत्रीय आर्थिक सहयोग में बड़ी शक्ति निहित है। उन का कहना हैः
पैन पेइपो खाड़ी क्षेत्र के विभिन्न शहरों को समुद्री पर्यटन, बंदरगाह लॉजिस्टिक्स, शिक्षा व संस्कृति, विज्ञान व तकनीक, आधारभूत संस्थापनों के निर्माण तथा पर्यावरण संरक्षण आदि क्षेत्रों में संपूर्ण सहयोग की शक्ति निहित है और उस का उज्जवल भविष्य है ।
योजनानुसार चीन और एशियान 2010 में मुक्त व्यापार क्षेत्र की स्थापना करेंगे। पेइपो खाड़ी आर्थिक क्षेत्र पश्चिमी चीन के एकमात्र समुद्रतटीय खुले क्षेत्र के रूप में अवश्य पैन पेइपो खाड़ी आर्थिक सहयोग बढ़ाने में बड़ी भूमिका अदा करेगा। (रूपा)