विश्व आर्थिक मंच का तीसरा नेतागण वार्षिक सम्मेलन(ग्रीष्मकालीन दावोस मंच) 11 तारीख को चीन के ता लियन शहर में जारी रहा। विभिन्न देशों के राजनीतिक व वाणिज्यिक नेताओं ने इस दावोस के आयोजन की प्रशंसा की और माना है कि आर्थिक व सामाजिक क्षेत्रों में चीन द्वारा उठाए गए कदम दूसरे देशों के लिए लाभदायक हैं।
मिश्र के वित्त मंत्री मोहिदीन ने कहा कि यह मंच न सिर्फ हिस्सेदारों का विश्व आर्थिक स्थिति को जानने का एक सूचना माध्यम बन गया है , बल्कि विभिन्न देशों से आये व्यक्तियों ने अपनी आंखों से चीन की छवि देख ली है । उन्होंने कहा, सम्मेलन का संगठन व बंदोबस्त बहुत अच्छा है, कार्यसूची में बहुत महत्पूर्ण विषय हैं। इस मंच का आयोजन चीन और मिश्र के द्विपक्षीय संबंधों का विकास करने के लिए लाभदायक है।
फ्रांसीसी पुब्लिसिस ग्रुप विश्व के सब से दस बड़े विज्ञापन ग्रुपों में से एक है, ग्रुप के सी.ई.ओ.लेवी ने कहा कि वे दूसरी बार ता लियन में इस मंच में भाग लेने आये हैं और यहां का सभी इंतज़ाम प्रशंसनीय है, उन्होंने कहा वित्तीय संकट के मुकाबले में चीन के प्रोत्साहित कदमों से सीखने लायक है ।(होवेइ)