चीन के प्रधानमंत्री श्री वन चा पाओ ने 10 सितंबर को उत्तर चीन के तालिए शहर में अलग अलग तौर पर विश्व आर्थिक मंच के तीसरे गीष्मकालीन दावॉस मंच में भाग लेने वाले लातविया के राष्ट्रपति श्री वालदिस जाटलेर्स, मासेडोनिया के प्रधानमंत्री श्री निकोला गुएवस्की, सिंगापुर के राज्य मंत्री श्री गोह चोक टोंग व उक्राइन के उप प्रधानमंत्री श्री हरेहोरी नेमरया के साथ मुलाकात की।
श्री वालदिस जाटलेर्स के साथ मुलाकात में श्री वन चा पाओ ने कहा कि चीन लातविया के साथ मिलकर दोनों देशों के उपक्रमों के बीच संपर्क व एक दूसरे के यहां का पूंजी निवेश आगे बढाने और यातायात व परिवहन आदि के क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करके आपसी लाभ वाली विजय होने को तैयार है।
श्री वालदिस जाटलेर्स ने कहा कि लातविया चीन के विकास की भविष्य पर जोर देता है। आशा है कि आर्थिक व व्यापारिक तथा सांस्कृतिक क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच आदान-प्रदान व सहयोग में और अधिक उपलब्धियां प्राप्त की जा सके। लातविया युरोप चीन संबंध को आगे बढाने के लिए अपने सकारात्मक योगदान करने को तैयार है।
श्री निकोला गुएवस्की के साथ मुलाकात में श्री वन चा पाओ ने कहा कि चीन विकास के रास्ते के मासेडोनिया की जनता के चुनाव का सम्मान करता है और एक दूसरे के सम्मान, समानता व आपसी लाभ के आधार पर मासेडोनिया के साथ व्यवहारिक सहयोग का विस्तार करने को तैयार है।
श्री निकोला गुएवस्की ने कहा कि मासेडोनिया अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में चीन के सकारात्मक भूमिका की भूरी भूरी प्रशंसा करता है और एक चीन की नीति का दृढ़ता से समर्थन करता रहेगा।
श्री गोह चोक टोंग के साथ मुलाकात में श्री वन चा पाओ ने कहा कि अर्थतंत्र व व्यापार, विज्ञान व तकनीक, वातावरण के संरक्षण तथा सुयोग्य व्यक्ति के तैयार करने आदि के क्षेत्रों में चीन ने सिंगापुर के साथ सहयोग करके उपलब्धियां प्राप्त कीं। आशा है कि दोनों पक्ष अपनी अपनी श्रेष्ठता रखकर द्विपक्षीय संबंध व चीन आशियान सहयोग को आगे बढाएंगे।
श्री गोह चोक टोंग ने कहा कि सिंगापुर चीन के साथ वर्तमान अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संकट का मुकाबला करके सहयोग करने को तैयार है। आशा है कि दोनों देशों के बीच उच्च स्तरीय संपर्क कायम रहेगा और सहयोग के नए क्षेत्रों का विस्तार किया जाएगा।
श्री हरेहोरी नेमरया के साथ मुलाकात में श्री वन चा पाओ ने कहा कि चीन ने चीन के मूल हित के बारे में सवालों पर किए गए समर्थनों के लिए उक्राइन के प्रति आभार प्रकट किया। चीन उक्राइन के साथ विभिन्न स्तर के संपर्क को आगे बढाने को तैयार है।
श्री हरेहोरी नेमरया ने कहा कि उक्राइन ने आर्थिक व सामाजिक विकास में दी गई सहायदा व मदद के लिए चीन के प्रति आभार प्रकट किया। उक्राइन चीन के साथ राजनीतिक आवाजाही पर कायम रहने, आर्थिक व व्यापारिक, तकनीकी व कृषि आदि क्षेत्रों में सहयोग को आगे बढाने को तैयार है।(वनिता)