पेइचिंग समय के अनुसार 10 सितंबर की शाम को 5 पचे विश्व आर्थिक मंच के तीसरे गीष्मकालीन दावोस मंच उत्तर चीन के ता लिए शहर में शुरु होगा। चीनी प्रधानमंत्री श्री वन चा पाओ ने उद्घाटन समारोह में भाषण देंगे।
वर्तमान गीष्मकालीन दावोस मंच का प्रमुख मुद्दा वृद्धी की बहाली है। विश्व के 80 से अधिक देशों व क्षेत्रों से आए राजनीतिक, वाणिज्यिक व अकादमिक जगतों के 1400 से ज्यादा प्रतिनिधियों ने वर्तमान मंच में भाग लेंगे। तीन दिवसीय मंच पर उपस्थित सृजन व तकनीक, उत्पादन व निरंतर उपभोक्ता, वितत् व पूंजी निवेश आदि के सवालों पर गहन विचार-विमर्श करेंगे।
विश्व के सबसे प्रभावशाली गैर-सरकारी आर्थिक मंच के रूप में विश्व आर्थिक मंच में विभिन्न देशों की सरकार के नीति बनाने वाले व उपक्रमों के प्रधान उपस्थितों के विचारों से लाभ मिलता है, जिससे विश्व के आर्थिक विकास पर प्रभाव पड़ सकता है। 2007 विश्व आर्थिक मंच का पहला गीष्मकालीन दावोस मंच उत्तर चीन के तालिए शहर में हुआ था। इससे चीन में गीष्मकालीन दावोस मंच के आयोजन का इतिहास शरु हुआ । 2008 का गीष्मकालीन दावोस मंच उत्तर चीन के थ्येनचिंग शहर में आयोजित हुआ था।(वनिता)