आप को मालूम हुआ होगा कि पिछले महीने चाइना रेडियो इंटरनेशनल के चीनी विदेशी पत्रकार रिपोर्टिंग के लिये कई ग्रुपों में बट कर चीन के सीमावर्ती क्षेत्रों के दौरे पर गये थे । यह रिपोर्टिंग अभियान लगभग संतोषजनक रूप से समाप्त हो गया और हमारे इसी कार्यक्रम में क्रमशः उक्त चीनी विदेशी पत्रकारों द्वारा लिखी गयी रिपोर्टें या यात्रा विवरण पेश किया जा रहा है ।
हमारे रेडियो के हिन्दी विभाग में कार्यरत श्री राकेश वाल्स ने युन्नान प्रांत के सीमावर्ती क्षेत्र के दौरे पर अपना अनुभव बताते हुए कहा
मेरी कल्पना में युन्नान प्रांत के सीमावर्ती क्षेत्रीय जनता का जीवन इतना अच्छा नहीं है और विकास भी काफी तेज नहीं है । पर यहां आने के बाद मैं ने अपनी आंखों से देखा कि यहां की सीमावर्ती जनता का जीवन खुशहाल है और स्थानीय विकास भी तेजी से हो रहा है , यहां का सब कुछ मेरी कल्पना से कहीं अधिक बेहतर है ।
चाइना रेडियो इंटरनेशनल के युन्नान रिपोर्टिंग दल के 20 देशी विदेशी पत्रकारों ने क्रमशः युन्नान प्रांत के त्ह हुंग ताई व चिंग पो जातीय स्वशासन प्रिफेक्चर और शिश्वांगपान्ना ताई जातीय स्वशासन प्रिफेक्चर के अधीन अनेक सीमावर्ती कांऊटियों या शहरों में समाचार बटोर लिये और स्थानीय सामाजिक व आर्थिक विकास की मौजूदा स्थितियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर ली ।
म्येंमार की पत्रकार सुश्री मो साडा चीन व म्येंमान की सीमा पर स्थित रुइली शहर से काफी प्रभावित हुईं ।
उन्हों ने कहा कि मुझे बड़ी खुशी हुई है कि एक म्येंमार वासी होने के नाते मुझे रुइली शहर देखने का मौका मिला है , रुइली शहर में मैं अपनी आंखों से देख लिया है कि चीन व म्येंमार दोनों देशों की जनता एकता के सूत्र में बांधकर मैत्रीपूर्ण रूप से व्यापार करती है और कुछ लोग व्यापार करने में सफल भी हुए हैं । इतना ही नहीं , मैं ने यह भी देखा है कि चीन में बहुत से म्येंमार वासी भी अपने व्यवसाय में सफल हुए हैं , मैं उन की सफलता पर सचमुच खुश हूं , मौजूदा यात्रा पर मैं अत्यंत प्रसन्न हूं , संतुष्ट हूं ।
युन्नान प्रांत ऐसे प्रांतों में से एक है , जहां चीन की बहुत सी अल्पसंख्यक जातियां बसी हुई हैं । चीन की कुल 55 अल्पसंख्यक जातियों में से 25 जातियां युन्नान प्रांत में रहती आयी हैं । मौजूदा रिपोर्टिंग अभियान में सी आर आई के चीनी विदेशी संवाददाताओं ने स्थानीय अल्पसंख्यक जातीय गांवों में जाकर रिपोर्टिंग भी की । लाओसी पत्रकार सांगखान ने कहा
युन्नान प्रांत आने से पहले मैं ने इंटरनेट के जरिये इस प्रांत के बारे में कुछ जानकारी प्राप्त कर ली है और कुछ आंकड़े भी पाये हैं , मुझे पता चला है कि युन्नान प्रांत में सब से अधिक अल्पसंख्यक जातियां रहती हैं । इस बार मैं ने अपनी आंखों से देखा है कि युन्नान प्रांत में बसी विभिन्न अल्पसंख्यक जातियां मेलमिलापपूर्वक सहअस्तित्व रहती हैं , मुझे सचे मायने में यहां का सामंजस्पपूर्ण वातावरण महसूस हुआ है । मैं ने समझ लिया है कि यहां की स्थानीय सरकारों ने अल्पसंख्यक जातियों की एकता को बनाये रखने में आसाधारण काम किये हैं ।
युन्नान रिपोर्टिंग दल के 20 चीनी विदेशी पत्रकारों ने युन्नान प्रांत की अनेक सीमांत कांऊटियों में जाकर जो देखा सुना है , उस से वे अत्यंत प्रभावित हुए हैं , जिन में अन्य कई विदेशी पत्रकारों ने भी यह कहा है कि मौजूदा यात्रा में उन्हों ने जो देखा है सुना है , अपनी कल्पना से एकदम अलग है , उन्हों ने सचमुच युन्नान प्रांत के सीमावर्ती क्षेत्रों की वास्तविकता व सामंजस्य महसूस किया है ।
सी आर आई के चीनी विदेशी पत्रकार रिपोर्टिंग दल ने युन्नान प्रांत के त्ह हुंग ताई चिंग पो जातीय स्वशासन प्रिफेक्टर में यह जानकारी प्राप्त की है कि 2008 में म्येंमार के साथ त्ह हुंग का आयात निर्यात करीब 76 करोड़ य्वान तक पहुंच गया , जो इस के पूर्व वर्ष से तीस प्रतिशत से अधिक बढ़ गया और चीन म्येंमार व्यापार की कुल रकम का चालीस प्रतिशत बनता है .
त्ह हुंग प्रिफेक्टर की कमेटी के सचिव चाओ चिंग ने हमारे पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि पश्चिम युन्नान प्रांत स्थित त्ह हुंग की तीनों तरफ म्येंमार से लगे हुए हैं , पांच सौ किलोमीटर लम्बी सीमांत रेखा पर दो राष्ट्रीय दर्जा प्राप्त पोर्ट , 64 सीमांत मार्ग स्थापित हुए हैं , यहां चीन के दक्षिण एशिया और दक्षिण पूर्व एशिया की ओर जाने वाला अहम थलीय मार्ग ही है । इधर सालों में त्ह हुंग ने जबरदस्त कमद उठाकर चीन व म्येंमार के सीमांत वासियों के बीच कृषि उगाई , रबड़ और जड़ी बूटियों की उगाई में आर्थिक व तकनीकी सहयोग किया और उल्लेखनीय उपलब्धियां भी प्राप्त कीं ।
पता चला है कि वर्तमान में त्ह हुंग युन्नान च्ये काउ सीमांत व्यापार क्षेत्र और म्येंमार के मू च्ये शहर से सटे क्षेत्र में सीमा पार आर्थिक सहयोग क्षेत्र की स्थापना करने के लिये आवेदन पेश कर रहा है . यह सहयोग क्षेत्र दोनों देशों के आयात निर्यात व्यापार , भंडारण , सीमापार पर्यटन और वित्त आदि क्षेत्रों में सेवाएं उपलब्ध करा देगा ।
सी आर आई के चीनी विदेशी संवाददाता रिपोर्टिग दल को 13 अगस्त को युन्नान प्रांत के त्ह हुंग प्रिफेक्चर की राजधानी लू शी शहर में खबर मिली है कि लू शी शहर सुधार और खुले द्वार नीति लागू करने में तेजी लाकर व्यापारियों व पूंजी निवेश को आकर्षित करने के लिये प्रबल कदम उठायेगा ।
लू शी शहर कमेटी के सचिव चाओ चन खांग ने उसी दिन संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा कि इधर सालों में बड़ी संख्या में देशी विदेशी व्यापारियों ने यहां पर धंधा करने में पूंजी निवेश किया है , जिस से अर्थतंत्र में तेज वृद्धि हुई है और विभिन्न आर्थिक सूचकांक दो अंकों वाली रफ्तार से बढ़ गये हैं । 2008 में समूचे शहर का सकल राष्ट्रीय उत्पाद दो अरब चीनी य्वान से अधिक है . श्री चाओ चन खांग ने कहा कि गत वर्ष उत्तरार्द्ध में उत्पन्न वित्तीय संकट के मुकाबले में निवेशकों को मदद देने के लिये शहर की सरकार ने सिलसिलेवार कदम उठा दिये हैं ।
लू शी शहर के मेयर चाइ स हुंग ने कहा कि शहर सरकार औद्योगिक उद्यान में पूंजी निवेश पर जोर लगायेगी और मुख्यतः भवन निर्माण सामग्री , जल व बिजली , जैविक खाद्य पदार्थों की प्रोसेसिंग और काष्ठ प्रोसेसिंग आदि संबंधित कारोबारों को आकर्षित करेगी । पता चला है कि चालू वर्ष के पूर्वार्द्ध में लू शी शहर ने औद्योगिक उद्यान के निर्माण में कुल एक करोड़ 60 लाख य्वान की पूजी लगायी है ।