Web  hindi.cri.cn
मैत्री दर्रे में मैत्री का गुणगान
2009-08-24 16:45:06

मैत्री दर्रे में मैत्री का गुणगान नामक इंटरनेट व टी वी वार्तालाप 29 जुलाई को दक्षिण पश्चिम चीन के क्वांग शी च्वांग स्वायत्त प्रदेश के फिंग श्यांग शहर के मैत्री दर्रे में आयोजित हुई । वियतनाम स्थित पूर्व चीनी राजदूत छी च्येन क्वो और चीन स्थित पूर्व वियतनामी राजदूत ब्यू हुंग फूक और फिंग श्यांग शहर के मेयर ल्याओ इंग छान निमंत्रण पर वार्तालाप में उपस्थित हुए । उन्हों ने राजनीतिक , आर्थिक और गैस सरकारी आवाजाहियों की चर्चा करते हुए चीन व वियतनाम के करीब साठ वर्ष के संबंधों के विकास का सिंहावलोकन व भविष्यवाणी की ।

वियतनाम चीन नामक यह गीत चीन व वियतनाम दोनों देशों के बीच बहुत लोकप्रिय है । 28 जुलाई की सुबह वियतनाम स्थित पूर्व चीनी राजदूत छी च्येन क्वो और चीन स्थित पूर्व वियतनामी राजदूत ब्यू हुंग फूक मैत्री दर्रे में भावावेश में यह मैत्री गीत गाने लगे , तो मैत्री दर्रे में मैत्री का गुणगान नामक इंटरनेट टी वी वार्तालाप का उद्घाटन शुरू हो गया ।

मैत्री दर्रे नामी स्थल वियतनाम और दक्षिण पूर्वी एशिया के विभिन्न देशों की ओर जाने वाला चीन का महत्वपूर्ण थलीय मार्ग है । चीन स्थित पूर्व वियतनामी राजदूत ब्यू हुंग फूक ने कहा कि चीन व वियतनाम दोनों देशों के आवाजाही इतिहास में मैत्री दर्रे का विशेष महत्व है ।

सर्वप्रथम मैत्री दर्रा दोनों देशों के बीच घटित बहुत से महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाओं का साक्षी है । इस के अतिरिक्त चीन व वियतनाम की व्यापार आवाजाही तेजी से बढ़ रही है , मैत्री दर्रा चीनी वियतनामी आर्थिक आदान प्रदान का केंद्र है । अब प्रतिदिन दोनों देशों के बहुत से पर्यटक इस मैत्री दर्रे में आर पार करते हुए दिखाई देते हैं , इस से साबित कर दिखाया गया है कि मैत्री दर्रे का चीन वियतनाम संबंधों में विशेष महत्वपूर्ण स्थान है ।

चीन व वियतनाम ने 18 जनवरी 1950 में राजनयिक संबंध स्थापित किया है । 1991 में चीन वियतनाम संबंध के सामान्यकरण के बाद दोनों देशों की परम्परागत मैत्री में नया निखार आया है । विशेषकर दोनों देशों द्वारा निर्धारित दीर्घकालीन स्थिरता , भविष्य के उन्मुख , अच्छे पड़ोसियों जैसी मैत्री और सर्वांगीण सहयोग वाले सिद्धांत और दोनों देशों की जनता की अच्छे पड़ोसी , अच्छे दोस्त और अच्छे कामरेड की भावना का अनुसरण करते हुए चीन वियतनाम संबंध एक नये विकास दौर में प्रविष्ट हो चुका है । 2008 में चीन व वियतनाम दोनों देशों ने सर्वांगीण रणनीतिक साझेदार संबंध स्थापित करने का निर्णय कर लिया है , जबकि गत वर्ष के अंत में पूरा चीनी वियतनामी सीमांत रेखाकन इस साझेदार संबंध की जीवनी अभिव्यक्ती ही है ।

ऐसा कहा जा सकता है कि चीन व वियतनाम दोनों देशों के राजनीतिक संबंध की मजबूती ने दोनों देशों के सीमांत व्यापार व आवाजाही के लिये महत्वपूर्ण गारंटी प्रदान की है , विशेषकर चीन में 1999में सीमांत क्षेत्र के विकास व जनता को खुशहाल बढाने वाली नीति लागू की जाने के बाद चीनी वियतनामी सीमांत व्यापार अभूतपूर्व रूप से विकसित होने लगा है । फिंग श्यांग शहर के मेयर ल्याओ इंग छान ने इस का परिचय देते हुए कहा कि हररोज फिंग श्यांग पोर्ट से गुजरने वाले वाहन व पर्यटक लहरों पर है , फिंग श्यांग व वियतनाम के आर्थिक व्यापार में निम्न तीन विशेषताएं नजर आयी हैं पहली है वाहनों की संख्या व मालों की मात्रा अधिक है , दूसरी है कि लोगों की संख्या बड़ी है और तीसरी है व्यापार रकम साल ब साल बढ़ गयी है । 2008 में वियतनाम के साथ फिंग श्यांग का व्यापार 15 अरब 70 करोड़ य्वान से अधिक है , जो समूचे देश का एक बटे दस है और क्वांगशी च्वांग स्वायत्त प्रदेश का एक तिहाई भाग है ।

असल में चीन वियतनाम से सटा हुआ है संस्कृति एक दूसरे पर प्रभाव डालती है , सीमांत क्षेत्र में बसे नागरिक एक परिवार के जैसे हैं । चीन स्थित पूर्व वियतनामी राजदूत ब्यू हुंग फुक अब वितयनाम चीन मैत्री संघ के उपाध्यक्ष हैं , उन्हों ने कहा कि सिलसिलेवार अहम माह व वर्ष आने के साथ साथ चीन व वियतनाम की गैरसरकारी आवाजाही को बढावा मिलेगा ।

चीन व वियतनाम दोनों देशों के बीच आदान प्रदान , खासकर सीमांत क्षेत्रीय नागरिकों के बीच आदान प्रदान एक दूसरे से जुड़ा हुआ है । चालू वर्ष और अगले वर्ष में दोनों देशों के बीच गैर सरकारी आदान प्रदान और घनिष्ट होगा , क्योंकि चालू वर्ष में नये चीन की स्थापना की 60 वीं वर्षगांठ मनायी जा रही है , अगले वर्ष चीन व वियतनाम के बीच राजनयिक संबंध की स्थापना की 60 वीं वर्षगांठ होगी और चीन वियतनाम मैत्री वर्ष भी होगा , इतना ही नहीं , वियतनाम की स्थापना की 60 वीं वर्षगांठ भी मनायी जायेगी , ऐसे मौके पर वियतनाम चीन मैत्री संघ दोनों देशों के गैर सरकारी आदान प्रदान को बढावा देने के लिये विविधतापूर्ण आयोजन किये जाय़ेंगे ।

चीन वियतनाम गहरी मैत्री कामरेड और भाईचारापूर्ण है , यह चीन व वियतनाम दोनों देशों की पुरानी पीढियों के पूर्व नेताओं द्वारा दोनों देशों की मैत्री प्रगाढ़ करने के लिये किये गये प्रयासों का सारांश है । भविष्य की भविष्यवाणी करते हुए वियतनाम स्थित पूर्व चीनी राजदूत छी च्येन क्वो ने कहा कि नयी परिस्थिति चीन वियतनाम संबंध को नये दौर में प्रवेश करने के लिये प्रेरित कर देगी ।

शांति व मैत्री चीन वियतनाम संबंध की मुख्य धारा है । अगले वर्ष चीन व वियतनाम के बीच राजनयिक संबंध की स्थापना की 60 वीं वर्षगांठ होगी और चीन वियतनाम मैत्री वर्ष भी होगा । मुझे विश्वास है कि दोनों देशों के समान प्रयासों के जरिये चीन व वियतनाम दोनों देशों की पार्टियां और दोनों देशों का संबंध अवश्य ही विकास के नये दौर में प्रवेश कर लेगा ।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040