Web  hindi.cri.cn
एरीनहोट, मेरा सब से अच्छा दोस्त
2009-07-23 11:45:53

अगर चीन एक बड़ा परिवार है, मंगोलिया के लोगों के लिए उत्तरी चीन में स्थित सीमा पोर्ट शहर एरीनहोट इस परिवार का द्वार है। यह चीन की राजधानी पेइचिंग के सब से निकट सीमा पोर्ट है जिस से पेइचिंग- उलानबातार-मास्को की रेल लाईन जुड़ती है। एरीनहोट चीन से मंगोलिया, रूस एवं यूरोप जाने का सब से सुविधाजनक रास्ता है।

पिछली शताब्दी के 9वें दशक के आरंभ में एरीनहोट एक छोटा कस्बा था। उस समय वहां कोई भोजनालय व होटल भी नहीं था। लेकिन कुछ समय के बाद चीन में शहरों में तेजी से निर्माण हुआ। मंगोलियाई लोगों को आश्चर्य है कि चीन के शहरों में अर्थतंत्र का इतनी तेजी से विकास हुआ है। चीन में सुधार व रूपांतरण की नीति लागू की जाने के बाद एरीनहोट भी चीन का 13वां व्यापार पोर्ट बन गया। बहुत से मंगोलियाई लोग व्यापार, पढ़ने व काम करने के लिए एरीनहोट से चीन में आए। इसलिए एरीनहोट उन के लिए एक बहुत सौहार्दपूर्ण नाम है। मैं भी सन् 1992 में चीनी भाषा पढ़ने के लिए एरीनहोट से चीन आया। इस के बाद 17 साल में हर वर्ष मैं एरीनहोट से मंगोलिया व चीन आता जाता रहा। मुझे एरीनहोट में मंगोलिया का खाना खाना और मंगोलिया के बार में गीत सुनना बहुत पसंद है।

बहुत से मंगोलियाई लोग एरीनहोट को पसंद करते हैं। चीन में तैनात मंगोलिया के पूर्व राजदूत ट्सिलगान की बात से मैं बहुत प्रभावित हुआ। एक बार उन्होंने एरीनहोट के बारे में कहा कि एरीनहोट के विकास ने चीन और मंगोलिया के संबंध आगे बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है। एरीनहोट भी दोनों देशों के संबंध के विकास का सब से प्रमुख गवाह है।

अब एरीनहोट बहुत समृद्ध शहर है। स्वच्छ मार्ग, सुंदर शॉपिंग सेंटर इस शहर में हर जगह देखे जा सकते हैं। एरीनहोट में बहुत से हान जाति के दोस्त भी मंगोलियाई भाषा बोल सकते हैं। व्यापार करने वाले तो ज्यादा अच्छी तरह मंगोलियाई बोलते हैं। मुझे लगता है पूरे चीन में सिर्फ एरीनहोट में ऐसी स्थिति है।

वास्तव में एरीनहोट का प्राकृतिक मौसम अच्छा नहीं है। वहां सूखा है। जल का अभाव है। एरीनहोट शहर में कुछ समय हवा भी बहुत तेज बहती है।

20 साल में एक सूखे वाली ऐसी जमीन पर ऐसे बड़े शहर का निर्माण करना आश्चर्यजनक है। लोग यह कहते हैं कि रेगिस्तान में दुबई का निर्माण करना एक आश्चर्य की बात है। मैं भी यह कहना चाहता हूं कि गोबी रेगिस्तान में एरीनहोट का निर्माण करना भी एक आश्चर्य की बात है। बहुत से व्यक्तियों ने इस शहर के निर्माण में भाग लिया है। मेरे अच्छे दोस्त श्री एरडेमट ने भी इस शहर के निर्माण के कामों में हाथ लगाया है। वे सन् 1980 में यहां काम करने के लिए आए। अब तक लगभग 30 साल बीत गये हैं। उन्होंने एरीनहोट के एक सीमांत गांव को एक आधुनिक शहर बनते हुए देखा है।

उन की याद में 30 साल पहले एरीनहोट में कोई इमारत नहीं थी। हर सुबह मकान में बजरी की सफाई करनी पड़ती थी। सन् 1980 में वे विश्वविद्यालय से स्नातक होकर यहां अध्यापक बनने के लिए आए। एक स्कूल में कुल सिर्फ दो अध्यापक थे और दस से ज्यादा छात्र। उस समय वे निराश हुए। लेकिन अंत में एरीनहोट के लोगों ने अपनी कोशिश से सभी मुश्किलों को जीता है। अब एरीनहोट में बालवाड़ी से मीडिल स्कूल तक सब है। बहुत से मंगोलियाई छात्र भी यहां आकर पढ़ते हैं।

चीन में सुधार व रूपांतरण नीति लागू की जाने से एक नया एरीनहोट बना है। यह शहर बहुत से मंगोलियाई व्यापारी व पर्यटकों को आकर्षित करता है। बहुत लोग चिकित्सा के लिए व बच्चों की पढ़ाई के लिए भी एरीनहोट में आए हैं। यहां मंगोलियाई दोस्तों के लिए बहुत अच्छा अंतर्राष्ट्रीय अस्पताल भी स्थापित किया गया है। इस अस्पताल में सब लोग मंगोलियाई भाषा में सेवा से सकते हैं। मंगोलियाई दोस्तों को भाषा की समस्या को चिंता करने की जरूरत नहीं है। हम एरीनहोट के बाजार में चीन की विभिन्न जगहों की चीजें खरीद सकते हैं। यहां सामाजिक स्थिति स्थिर है, बाजार समृद्ध है, व्यापार संतुलित है। चीन और मंगोलिया दोनों देशों के व्यापारी इस शहर को पसंद करते हैं। इन सालों में भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश की सरकार ने कुछ मंगोलियाई अनाथ बच्चों के लिए एरीनहोट में एक मंगोलियाई मीडिल स्कूल तैयार किया। चीनी अध्यापकों की देखभाल से ये अनाथ बच्चे अब बहुत अच्छे व्यक्ति बन गए हैं। उन में कुछ लोग चीन के विश्वविद्यालय में पढते हैं, कुछ लोग काम करने लगे हैं। सब बच्चे समाज के लिए अपना योगदान दे सकते हैं।

एक कहावत है कि पड़ोसी दूर के रिश्तेदारों से भी प्यारा होता है। मेरे विचार में एरीनहोट हमारे मंगोलिया का सब से निकट पड़ोसी है। यह तेजी से विकास कर रहा सीमांत शहर हम मंगोलियाई लोगों के लिए अपने भाई की तरह एक सब से अच्छा दोस्त है। (पवन)

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040