Web  hindi.cri.cn
लोग सहस्र द्वीपीय झील के सोंदर्य पर मोहित हो जाते हैं
2009-07-20 14:38:05

 आज हम आप को शांगहाई शहर के पिछवाड़े बगीचे के नाम से नामी प्राकृतिक रमणीय स्थल सहस्र द्वीपीय झील के दौरे पर ले चलते हैं । आइये, अब हम यह दौरा शुरु करें ।

पूर्वी चीन के हांगचओ शहर व विश्वविख्यात दर्शनीय स्थल ह्वांगशान पर्वत के बीच जो एक चमकदार मोती जड़ा हुआ नजर आता है , वह सहस्र द्वीपीय झील प्राकृतिक पर्यटन स्थल ही है । क्योंकि झील में नाना प्रकार वाले 1078 द्वीप बिखरे हुए हैं , इसलिये वह सहस्र द्वीपीय झील के नाम से जानी जाती है , इतना ही नहीं , वह शांगहाई शहर समेत यांगत्सी नदी डेल्टे का पिछवाड़ा बगीचा भी मानी जाती है । शांगहाई शहर और सहस्र द्वीपीय झील प्राकृतिक पर्यटन स्थल के बीच का फासला कोई तीन सौ किलोमीटर से अधिक दूर है , इन दोनों जगहों तक आने जाने का यातायात अत्यंत सुविधापूर्ण है , रेल गाड़ी ही नहीं , अनेक पर्यटन बस भी सीधे पहुंच जाती हैं ।

आज हम आप को शांगहाई शहर के पिछवाड़े बगीचे के नाम से नामी प्राकृतिक रमणीय स्थल सहस्र द्वीपीय झील के दौरे पर ले चलते हैं । आइये, अब हम यह दौरा शुरु करें ।

पूर्वी चीन के हांगचओ शहर व विश्वविख्यात दर्शनीय स्थल ह्वांगशान पर्वत के बीच जो एक चमकदार मोती जड़ा हुआ नजर आता है , वह सहस्र द्वीपीय झील प्राकृतिक पर्यटन स्थल ही है । क्योंकि झील में नाना प्रकार वाले 1078 द्वीप बिखरे हुए हैं , इसलिये वह सहस्र द्वीपीय झील के नाम से जानी जाती है , इतना ही नहीं , वह शांगहाई शहर समेत यांगत्सी नदी डेल्टे का पिछवाड़ा बगीचा भी मानी जाती है । शांगहाई शहर और सहस्र द्वीपीय झील प्राकृतिक पर्यटन स्थल के बीच का फासला कोई तीन सौ किलोमीटर से अधिक दूर है , इन दोनों जगहों तक आने जाने का यातायात अत्यंत सुविधापूर्ण है , रेल गाड़ी ही नहीं , अनेक पर्यटन बस भी सीधे पहुंच जाती हैं ।

सहस्र द्वीपीय झील पर्यटन स्थल का सौदर्य अलग ढंग का ही नहीं , वहां का पारिस्थितिकि वातावरण भी बहुत कम देखने को मिलता है । सारे प्राकृतिक पर्यटन स्थल का जलीय क्षेत्रफल कोई 573 वर्गकिलोमीटर विशाल है और कुल 178 घन मीटर पानी जमा हुआ है , पानी की औसत गहराई 34 मीटर है , यहां का पानी इतना स्वच्छ है कि सात मीटर से अधिक गहराई तक साफ साफ देखा जा सकता है और पानी की गुणवत्ता प्रथम राष्ट्रीय दर्जे के मापदंड पर बनी रहती है , यहां का पानी किसी निपटारे किये बिना सीधा पिया जाने लायक है , इसलिये यहां का पानी पृथ्वी पर प्रथम दर्जे वाला पाना माना जाता है ।

कहावत है कि आकाश की कोई सीमा नहीं है और पानी का कोई छोर भी नहीं है , दूषण से रहित स्वच्छ पानी से मछली पालन का बड़ा विकास हुआ है । सहस्र द्वीपीय झील मीठा पानी मछलियों का समृद्ध भंडार कही जा सकती है , यहां की मछलियों की किस्में कोई 87 तक पहुंच गयी है . पिछले कई सालों के प्रयासों के जरिये यहां चीन का प्रथम दूषण रहित मछली पालन क्षेत्र बन गया है ।

आज सहस्र द्वीप का अनुपम सौंदर्य और स्वादिष्ट मछली व्यंजन सहस्र द्वीपीय झील पर्यटन स्थल की विशेष पहचान बना लेता है । ताजी मछलियों समेत विविधतापूर्ण जलीय पदार्थों की वजह से सहस्र द्वीपीय झील पर्यटन स्थल में 150 से छोटे बड़े रेस्तरां स्थापित हुए हैं । कोई भी पर्यटक यहां आने के बाद यहां के बहुत चर्चित व्यजन मछली सिर जरूर चखने रेस्तारां जाता है । मिर्च मछली सिर और मछली सिर पनीर जैसे मछली भोजन खाने में अत्यंत स्वादिष्ट है । प्रथम चीनी रेस्तारां के नाम से प्रसिद्ध सहस्र द्वीपीय झील मछली रेस्तारां अपने शुद्ध मछली भोजन से देशी विदेशी पर्यटकों को मोहित लेता है ।

शांगहाई शहर से आये पर्यटक छन रुंग ह्वा अपने कई मित्रों के साथ इस रेस्तारां में पकाये जाने वाले मछली भोजन खाने के लिये विशेष तौर आये हैं । आराम से इस रेस्तारां में सीट मिलने के लिये वे शाम को चार बजे के आसपास यहां आ चुके हैं । पर्यटक छन रुंग ह्वा ने मछली सिर से तैयार भोजन खाते हुए हमारे संवाददाता से कहा कि यहां का मछली सिर भोजन बहुत अच्छा है , बहुत स्वादिष्ट है । हम ने बहुत ज्यादा मछलियों को खाया था , पर इतनी बड़ी मछली कभी भी नहीं खायी । मेरे ख्याल से यहां के दूषण रहित पानी की वजह से इतनी बड़ी स्वादिष्ट मछलियां उपलब्ध हो गयी हैं।

दर्शनीय वातावरण , स्वच्छ व पारदर्शी पानी और तरोताजा पर्यावरण सहस्र द्वीपीय झील की बड़ी श्रेष्ठता है । 2005 में अखिल चीन खेलकूद प्रशासन ने सहस्र द्वीपीय झील को राष्ट्रीय जलीय खेल ट्रेनिंग अड्डे का रुप देने का फैसला किया । फरवरी 2007 में इस सहस्र द्वीपीय झील विधिवत रुप से राष्ट्रीय जलीय खेलकूद ट्रेनिंग आड्डे का रुप लेकर आलम्पिक खेल समारोह में शानदार उपलब्धियों की प्राप्ति के लिये ट्रेनिंग व वैज्ञानिक अनुसंधान का संतोषजनक वातावरण तैयार हो गया है ।

स्वच्छ पानी सहस्र द्वीपीय झील की विशेष पहचान है , पर्यटकों को चमड़े बोट पर सवार होकर उफनती नहरों के बीच तेजी से सैर करने में बड़ा मजा आता है । कुछ लोगों ने कहा कि सहस्र द्वीपीय झील एक अमर प्राचीन सितार है , विशाल झील का अपार पानी की कल कल आवाज इस प्राचीन झील का सौंदर्य बजाती रहती है , आधुनिक लोग इस सुंदर झील पर और अधिक मोहित हो जाते हैं । शांगहाई शहर से आयी पर्यटक य्येन ली ना यहां रहते रहते वापस लौटना भी भूल जाती है । उन्हों ने अपना अनुभव बताते हुए कहा कि एक बहुत खुला विशाल क्षेत्र एकदम नजर आता है , इतना बड़ा खुला क्षेत्र देखकर मन भी बड़ा खुला व विशाल महसूस हो गया है । इतनी बड़ी झील व इतने अधिक द्वीप मैं ने कभी नहीं देखे , यह भू दृश्य इसी सहस्र द्वीपीय झील पर्यटन स्थल की बड़ी विशेषता है , इसलिये मुझे लगता है बाद में मैं फिर यहां देखने आऊंगी ।

60 वर्षीय बुजुर्ग चच्यांग प्रांत के चा शिंग शहर से आयी हैं , उन्हों ने सहस्र द्वीपीय झील की सुंदरता को उतारने के लिये फोटो कमरे में बंद करने में मग्न हैं । उन्हों ने हमारे संवाददाता के साथ बातचीत में कहा पहले मैं सहस्र द्वीपीय झील नहीं आयी , सुना है कि यहां का पानी बहुत अच्छा है , आज देखने के बाद मुझे लगा है कि यहां का पानी सचमुच बहुत बढ़िया है , समूचे सहस्र द्वीपीय झील पर्यटन स्थल का प्राकृतिक दृश्य भी बहुत मनमोहक है , बड़ा दर्शनीय है ।

अलग ढंग की पारिस्थितिकि वातावरण व समृद्ध प्राकृतिक व मानवीय सनसाधन की वजह से सहस्र द्वीपीय झील पर्यटन स्थल का नाम दिन ब दिन प्रसिद्ध होने लगा है और यहां के पर्यटन कार्य का तेज विकास भी हो गया है । सहस्र द्वीपीय झील पर्यटन ब्यूरो के प्रधान छांग फांग यांग ने इस का परिचय देते हुए कहा कि सहस्र द्वीपीय झील पर्यटन स्थल की विशेषता दिन ब दिन आकर्षित होती गयी है , वह क्रमशः राष्ट्रीय दर्जा प्राप्त प्रसिद्ध पर्यटन स्थल , चीन की शक्तिशाली पर्यटन कांऊटी की नामसूची में शामिल हो गया है , साथ ही उस ने चीन की दस सब से शक्तिशाली कांऊटियों और दस मनोहर पर्यटन स्थलों में से एक की गौरवपूर्ण उपाधि भी हासिल की । वर्तमान में हर वर्ष करीब तीस लाख देशी विदेशी पर्यटक यहां घूमने आते हैं , खासकर इधर सालों में यूरोप , अमरीका ,जापान , कोरिया गणराज्य , पूर्वी एशिया और हांगकांग व थाइवान के अधिकाधिक पर्यटक घमने या छोट्टियां मनाने यहां आते हैं । 2008 में सहस्र द्वीपीय झील पर्यटन कार्य की कुल आय तीन अरब 70 करोड़ य्वान से अधिक प्राप्त हुई । सहस्र द्वीपीय झील पर्यटन स्थल छांगच्यांग यानी यांगत्सी नदी के डेल्टे , चीन व विश्व के प्रसिद्ध पर्यटन व विश्राम दर्शनीय स्थल का रुप धारण कर रहा है ।

अब सहस्र द्वीपीय झील पर्यटन स्थल का दौरा समाप्त हो गया है , आइंदे , खासकर 2010 शांगहाई विश्व मेले के मौके पर चीन आयेंगे , तो मत भूलियेगा कि मनोहर सहस्र द्वीपीय झोल पर्यटन स्थल के दौरे पर आना , हमे यकीन है कि आप को यहां पर जरूर विशेष सुखद अनुभव मिल सकेगा ।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040