Web  hindi.cri.cn
हू चिन थाओ इटली राजकीय यात्रा पर गये और जी आठ व विकासशील देशों के शिखर वार्तालाप सम्मेलन में भाग लेंगे
2009-07-06 10:59:15

चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिन थाओ ने पांच तारीख को रोम पहुंचकर इटली की राजकीय यात्रा शुरू की। वे नौ तारीख को इटली के लाक्विला शहर में आयोजित होने वाले जी आठ   व विकासशील देशों के शिखर वार्तालाप सम्मेलन में  भाग ले रहे हैं।

इस दौरान हू चिन थाओ चीन, भारत, ब्राज़िल, दक्षिण अफ़्रीका व मैक्सिको पांच विकासशील देशों के नेताओं की सामूहिक भेंट, आर्थिक बड़े देशों की ऊर्जा सुरक्षा व जलवायु   परिवर्तन मंच की नेता सभा, व्यापारिक मामले के विशेष सम्मेलन, अनाज सुरक्षा के विशेष सम्मेलन आदि में उपस्थित होंगे।

स्थानीय समयानुसार पांच तारीख को 13 बजकर 10 मिनट पर हू चिन थाओ का विशेष विमान रोम के फ़ेवूमिचनो अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा। हवाई अड्डे पर हू चिन थाओ दंपत्ति का इटली के कानून मंत्री अंगेलिनो आल्फ़ानो ने हार्दिक स्वागत किया।

हू चिन थाओ ने हवाई अड्डे पर लिखित भाषण देते हुए कहा कि चीन व इटली दोनों पुरानी सभ्यता वाले देश हैं। और दोनों देशों की जनता की मित्रता भी दीर्घकालीन है। हाल के कई वर्षों में चीन व इटली के चतुर्मुखी रणनीतिक साझेदार संबंध लगातार विकसित हो रहे हैं। दोनों पक्षों के बीच राजनीतिक आपसी विश्वास दिन-ब-दिन गहन हो रहा है। विभिन्न क्षेत्रों में आदान-प्रदान व सहयोग भी तेज़ी से बढ़ रहा है। चीन इटली के साथ  संबंधों के विकास पर बड़ा ध्यान देता है, और इटली के साथ चीन-इटली संबंधों के और उज्ज्वल भविष्य की स्थापना करना चाहता है।

हू चिन थाओ ने कहा कि वे इटली के नेताओं के साथ द्विपक्षीय संबंध व अन्य समान रुचि वाले मामलों पर विचार-विमर्श करने, और इटली के विभिन्न जगतों के व्यक्तियों के साथ विस्तृत संपर्क बनाने की प्रतीक्षा में हैं। विश्वास है कि दोनों पक्षों की समान कोशिशों से यह यात्रा ज़रूर सफल होगी, और चीन-इटली के चतुर्मुखी रणनीतिक साझेदार संबंधों को एक नयी मंज़िल पर पहुंचाएगी।(चंद्रिमा)

 
 

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040