जवाबः भूकंप आने के कारण स्छ्वान के भूकंप ग्रस्त लोगों का स्थानांतरण किया जाएगा। विपदा ग्रस्त क्षेत्रों में से एक है----छिंग छ्वान काऊंटी के पहले खेप के 3 हजार लोगों का स्थानांतरण कार्य शुरू हो गया है, 25 मई तक 500 व्यक्तियों को पड़ोसी काऊंटी में स्थानांतरित किया गया है। स्छ्वान प्रांत के सरकारी न्यूज कार्यालय में आयोजित नियमित न्यूज ब्रीफिंग से मिली खबर के अनुसार 26 मई को 9 बजे तक भूकंप के कारण 34 यानसाई झील क्षेत्र बन गए जिन में 31 क्षेत्रों में लोगों के स्थानांतरण का प्रस्ताव बनाया गया है।(रूपा)