2008-05-27 16:36:27

स्पेन के इंटरनेट जन श्री सेसिलिए टेनकारा ने पूछा कि मैं भूकंप के एक अनाथ बच्चे को गोद लेना चाहता हूं। मुझे किस विभाग के साथ संपर्क करना चाहिए?

जवाब:विदेशी परिवार के लिए अनाथ बच्चे को गोद लेने के आवेदन व मांग के बारे में चीनी नागरिक मंत्रालय अन्तर्राष्ट्रीय मित्रों के प्रति स्छ्वान भूकंप में अनाथों के समर्थन पर हार्दिक आभार प्रकट करता है। भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों में अनाथ को गोद लेने का काम अभी शुरू नहीं हुआ है। सबसे पहले हम उन बच्चों के परिजनों को ढूंढ़ने की कोशिश करेंगे। जब अनाथ की हैसियत सुनिश्चित होगी उस के बाद हम कानून के अनुसार गोद लेने वाला काम शुरू करेंगे, ताकि गोद लेने वाले व्यक्तियों और गोद लिए जाने वाले बच्चों के कानूनी अधिकार की रक्षा की जा सके। अनाथ की हैसियत सुनिश्चित होने से पहले गोद लेने का काम शुरू किया जाए, तो अगर इन बच्चों के मां-बाप या परिजन हैं तो कानूनी मुठभेड़ होने की संभावना होगी और गोद लेने वालों तथा गोद लिए जाने वालों की भावना नष्ट होगी।

सूत्रों के अनुसार स्छ्वान के नागरिक विभागों ने किसी संगठन या व्यक्ति को अनाथ को गोद लेने के काम का अधिकार नहीं सौंपा है। इसलिए यह काम भूकंप की स्थिति स्थिर होने और बच्चों की हैसियत सुनिश्चित करने के बाद कानून के अनुसार शुरू होगा।

अनाथ को गोद लेना चाहने वाले व्यक्ति कृप्या आधिकारिक मीडिया द्वारा सार्वजनिक सूचना पर ध्यान दें, चीनी नागरिक मंत्रालय, स्छ्वान प्रांत के नागरिक विभाग की वेबसाइट पर जारी सूचनाओं को देखें और व्यवस्था के अनुसार अनाथ को गोद लेने वाले सामाजिक संस्थापन या अनाथ के अभिभावकों के स्थाई निवास स्थल वाली काऊंटी या उससे ऊंचे स्तरीय नागरिक मामला विभागों में गोद लेने का आवेदन करें। (ललिता)