उत्तर :वो लोंग प्राकृतिक संरक्षण क्षेत्र भूकंप प्रभावित क्षेत्र में स्थित है ,जहां 80 से ज्यादा पांडा रहते थे ।भूकंप के बाद सिर्फ तीन लापता थे ।तीन पाडा में से एक हाल ही में खोजा गया ।संरक्षण क्षेत्र के कर्मचारी बाकी दो पांडा ढूंढ रहे हैं । सूत्रों के अनुसार भूकंप में वो लोंग प्राकृतिक संरक्षण क्षेत्र प्रबंधन ब्यूरो के पाच कर्मचारियों की मौत हुई और बहुत मकान नष्ट हुए ।