2008-05-27 15:47:07
स्छवांग व अन्य क्षेत्रों के भूकंप पीडितों में से जो पहले कर्जदार है ,क्या चीन सरकार उन के कर्ज की भुगतान तिथि आगे टाल सकेगा ?
तर्की श्रोता मुसा ऑजाल ने पूछा कि भूकंप पीडितों में से जो पहले कर्जदार है ,देश उन का कर्ज लौटाने की तिथि आगे टाल सकेगा या नहीं ?
उत्तर :हां ।भुगतान की तिथि आगे बढायी जा सकती है ।चीनी जन बैंक और चीनी बैंकिंग उद्योग निगारानी आयोग ने भूकंप के बाद संयुक्त रूप से एक आपात सूचना जारी किया है ।इस में कहा गया कि स्छवांग ,कान सू ,शान शी समेत गंभीर रूप से प्रभावित प्रांतों में वित्तीय सेवा की बहाली के लिए विशेष नीति लागू होगी ।प्रभावित क्षेत्रों में जो कर्जदार समय पर कर्ज नहीं लौटा सकेंगे ,बैंकों को उन को ताकीद नहीं करना चाहिए और सजा भी नहीं करना चाहिए। हाल ही में चीनी बैंकिंग निगरानी समिति ने हाल ही में आपात सूचना जारी कर बताया कि अगर कर्जदार भारी हानि सहकर कर्ज नहीं लौटा सकते ,उन के कर्ज को माफ भी किया जा सकता है ।