पुर्तगाली श्रोता पेदरो ने यह प्रश्न पूछा है कि चीनी भूकम्प ग्रस्तों को राहत सामग्री कैसी प्रदान की जायेगी ?
जवाबः यदि आप चीनी भूकम्प ग्रस्तों को मदद देना चाहते हैं , तो आप अपने देश में स्थित चीनी दूतावास जाकर चंदा दे सकते हैं । साथ ही आप सी आर आई वैब साइट के जरिये चीनी रेड क्रोस सोसायटी और चीनी सुंग छिंग लिंग कोषों द्वारा प्रवर्तित पृथ्वीव्यापी चंदा गतिविधियों में भी भाल ले सकते हैं । कृपया निम्न वैब साइटों को देखियेः
http: english.cri.cn/tools/online/crcf/index.htm
http: english.cri.cn/2946/2008/05/15/301@358023.htm
सछ्वान प्रांत में भूकम्प आने से लेकर अब तक चीन ने देश विदेश के विभिन्न जगतों द्वारा प्रदत्त धन राशि और सामग्री प्राप्त कर ली है । चीनी नागरिक मामला मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार 22 मई को 12 बजे तक चीन को कुल21 अरब 41 करोड़ 60 लाख य्वान मिले हैं , जिन में करीब एक अरब 91 करोड़ 50 लाख य्वान भूकम्प ग्रस्त क्षेत्रों को अनुदित किया गया है । चीनी विदेश मंत्रालय के अनुसार 21 मई को 21 बजे तक सऊदी अरब , पाकिस्तान , ब्रिटेन , अमरीकी और संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी कार्यालय की ओर से एक लाख 50 हजार तंबू भी प्राप्त हुए हैं । साथ ही सिनह्वा समाचार एजेंसी की 22 मई की रिपोर्ट के अनुसार 22 मई को दस बजे सछ्वान के भूकम्प ग्रस्त क्षेत्रों को 15 देशों व क्षेत्रों द्वारा भेजी गयी 32 खेपों में एक हजार टन राहत सामग्री मिली है । इस राहत सामग्री में तंबू , खाद्यपदार्थ और रजाइयां आदि शामिल हैं ।
वर्तमान में भूकम्प ग्रस्त क्षेत्रों में राहत बचाव कार्य और पुनर्निर्माण जोरों पर हैं । चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता छिन कांग ने 22 मई को कहा कि भूकम्प ग्रस्त क्षेत्रों को कुल 33 लाख तंबूओं की आवश्यकता है । चीन को आशा है कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय सर्वप्रथम तंबू प्रदान करने की भरसक कोशिश करेगा ।