स्पेन के नेट फ्रेन्ड मार्टीन एस्टीवेज पास्टर ने पूछा है कि हाल में कौन सी संस्थाएं राहत सामग्री को स्वीकार कर उस के वितरण का कार्यभार संभाल रही हैं ?
जवाब: हाल में राहत सामग्री को स्वीकार कर उस के वितरण का कार्यभार संभालने वाली संस्था मुख्यतः चीनी नागरिक मंत्रालय और चीनी विदेश मंत्रालय है। चीनी विदेश मंत्रालय विदेशी सहायता को स्वीकार करने की जिम्मेदारी उठाता है, जबकि चीनी नागरिक मंत्रालय देशीय सहायता को स्वीकार करने की जिम्मेदारी उठाता है। सामग्री का वितरण चीनी नागरिक मंत्रालय द्वारा किया जाता है।
चीनी नागरिक मंत्रालय सामग्री की क्षमता के अनुसार संबंधित विभागों के जरिये भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों को भेज रहा है। मिसाल के लिए राहत उपकरण के लिए, चीनी नागरिक मंत्रालय चीनी राज्य परिषद के भूकंप विरोधी व राहत कमांड की बुनियादी संरचनाओं को सूचना देता है । राहत सामग्री उन के जरिये भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों को भेजी जाती है। चिकित्सा उपकरणों के बारे में चीनी नागरिक मंत्रालय समय पर चिकित्सा मंत्रालय को सूचना देगा और उपकरण उन के जरिये अस्पतालों व चिकित्सक दलों को भेजे जाएंगे। खाद्य पदार्थों को चीनी नागरिक मंत्रालय द्वारा सीधे भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों के लोगों के बुनियादी जीवन की गारंटी के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।(श्याओयांग)