2008-05-22 10:55:54

तुर्की के इंटरनेट जन श्री मुसा ओजाल ने पूछा कि चीन सरकार ने कौन सा कदम उठा कर भूकंप पीड़ितों को मनोविज्ञानिक सहायता दी है ?

 जवाबः चीन की चुंगशिन समाचार एजेंसी की 20 मई की रिपोर्ट के अनुसार फिलहाल भूकंप पीड़ितों को मनोवैज्ञानिक सांत्वेना देने के लिए चीन के विभिन्न क्षेत्रों में बहुत से मनोविज्ञान विशेषज्ञ कोशिश कर रहे हैं । अब चीन सरकार औत बहुत से अन्तरराष्ट्रीय राहत संगठनों की विशेष संस्थाओं ने भूकंप पीड़ित लोगों को मनोवौज्ञानिक मदद देना शुरू किया है । छङतू शहर के ह्वासी अस्पताल , जो इस बार घायल भूकंप पीड़ितों का इलाज करने वाला मुख्य अस्पताल है , ने अनाथ हुए बच्चों की देखभाल के लिए अस्थाई मां आमंत्रित करने का काम शुरू किया । चीन के शांगहाई , छिंगताओ , हारपीन और क्वांगचओ आदि बहुत से जगहों ने विशेष चिकित्सक और विशेषज्ञ भेजे हैं। मनोवैज्ञानिक मदद के काम के लिए स्वयंसेवकों के दल गठित किए गए और दिन रात की मनोवैज्ञानिक स्वास्थ्य संबंधी तेलीफोन सेवा खोली गयी ।