भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों को आपात रूप से राहत सामग्री पहुंचाने के लिए यातायात विभागों ने तरह तरह कदम उठा कर भूस्खलन से बर्बाद हुई सड़कों को ठीक कर दिया , इस असाधारण भारी काम में देश के अन्य प्रांतों ने सहायता दी और सछ्वान में आपात काम के लिए पांच सौ वाहन भेजे हैं ।
रेल मंत्रालय के प्रेस प्रवक्ता ने कहा कि सछ्वान को जाने वाली चार प्रमुख रेल लाइनों को ठीक करके यातायात परिवहन सुगम कर दिया जा चुका है । बुरी तरह बर्बाद हुई अन्य रेल लाइन को सुगम बनाने के काम में गति बढायी गयी है ।
हवाई सेवा ने सड़कों और रेल लाइनों के गंभीर रूप से तबाह होने के दौरान भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों में राहत सामग्री पहुंचाने में मुख्य भूमिका अदी की । अब नागरिक उड्डयन कंपनियों ने औपचारिकता को सरल करके जल्द ही राहत सामग्री वहां भेजने की गारंटी की । इस काम के लिए देश की तीस एयर लाइन्सों से 150 विमान मांगे गए और अब तक उन की 519 उड़ानें भरी गयीं , जिन से 35 हजार बचाव व राहत कार्यकर्ता तथा 5685टन सामग्री भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों में पहुंचाये गए ।