2008-05-21 16:30:23

वियतनामी श्रोता वोंग होए फोंग ने पूछा है कि भूकंप आये एक सप्ताह गुजरा है , सछ्वान भूकंप ग्रस्त क्षेत्र में जन जीवन क्या स्थिर और शांत हो गया ?अब तक भूकंप से कितनी जानी माली नुकसान हुआ ?भूकंप के बाद चीन सरकार और जनता किस तरह सछ्वान जनता के स्थिर जीवन में मदद देगी ?

जवाबः सछ्वान प्रांत के विन्छान में आए भूकंप से वहां भारी जानी माली क्षति पहुंची है और वहां के लोगों के जीवन पर असाधारण भारी दबाव पड़ा और अकल्पनीय कठिनाइयां पैदा हुई हैं ।

चीनी राज्य परिषद के भूकंप मुकाबला व राहत सदर कमान ने 20 मई को भूकंप विपत्ति के मुकाबले व बचाव राहत कार्य के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 20 मई के 18 बजे तक सछ्वान के विन्छान में आए 8 .0 तीव्रता वाले भूकंप से कुल 40075 लोग मर गए और 247645 लोग घायल हुए हैं । 20 तारीख के 12 बजे तक लापता लोगों की संख्या 32361 है । 19मई को चीनी उद्योग व सूचना मंत्रालय के अनुसार सारे सछ्वान प्रांत में कुल 14207 कारोबारों को नुकसान पहुंचा है , जिन में प्रत्यक्ष आर्थिक नुकसान 67 अरब य्वान है । यातायात मंत्रालय ने भी कहा कि मात्र सछ्वान में सड़कों और बुनियादी संस्थापनों को लगी क्षति 15 अरब य्वान की है । 17 मई तक कानसू प्रांत में सड़कों की क्षति एक अरब 14 करोड़ य्वान , शांसी प्रांत में नुकसान 10 करोड़ और छङछिंग शहर में लगी क्षति 6 करोड़ य्वान की है ।

चीनी नागरिक मंत्रालय के उप मंत्री चांग ली ने 20 मई को एक न्यूज ब्रिफींग में प्रश्नोत्तर में कहा कि वर्तमान में भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों में लोगों का जीवन स्थानांतरण और बुनियादी जीवन गारंटी के दौर में आया , नागरिक मामला मंत्रालय ने आपात तौर पर 7 लाख तंबू और 8 लाख सरल झोपड़ियां खरीदे हैं , संबंधित विभागों ने भी सरल मकान बनाने का काम शुरू किया है , ताकि पीड़ित लोगों के बुनियादी जीवन के आवास सुनिश्चित हो । 20 मई तक केन्द्रीय और स्थानीय वित्त संस्थाओं ने राहत में कुल 11 अरब 72 करोड़ 70 करोड़ य्वान लगाये , देश भर में चंदा स्वरूप 13 अरब 92 करोड़ 50 लाख य्वान जुटाए गए । नागरिक मामला मंत्रालय , सेना और विभिन्न नागरिक विभागों और जनरल रेड क्रास सोसाइटी ने विपत्ति ग्रस्त क्षेत्रों को 278462 तंबू , 783984 बिस्तर , 1783 हजार 6 सौ गर्म वस्त्र और 21 करोड़ 80 लाख य्वान के खाद्य पदार्थ और पेय जल आदि सामग्री पहुंचाये हैं । पीड़ित लोगों के स्थानांतरण और इंतजाम के बाद नागरिक मंत्रालय वहां पुनःनिर्माण की योजना बनाएगा और शुरू करेगा।