जवाबः 19 मई को चीनी प्रधान मंत्री वन चापाओ की अध्यक्षता में आयोजित चीनी राज्य परिषद के भूकंप विपत्ति बचाव व राहत विभाग की 10वीं मीटिंग में यह निर्णय लिया गया है कि सरकार के संबंधित विभागों को भूकंप से हुए अनाथों , संतान हीन वृद्धों तथा परिवार से वंचित विकलांगों के प्रबंधन को अच्छा अंजाम देना चाहिए और उन के बुनियादी जीवन की गारंटी की जानी चाहिए । अगने तीन महीनों में उन्हें हर माह 600 य्वान की जीवन भत्ता दी जाएगी ।
इस के अलावा चीनी वित्त मंत्रालय ने 18 मई को बताया कि केन्द्रीय वित्त संस्था से फिर से एक अरब 17 करोड़ य्वान की राहत रकम निकाली गयी है , जिस में पीड़ितों को जीवन की गारंटी के लिए आपात राशि 50 करोड़ य्वान शामिल है , जिस का प्रयोग सछ्वान प्रांत के भूकंप ग्रस्तों के जीवन इंतजाम में होगा । 35 करोड़ य्वान की धन राशि भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों को एक लाख 50 हजार टन के रिजर्व अनाज और केन्द्रीय भंडार से 14 हजार टन तेल प्रदान करने में इस्तेमाल होगी , कानसू , शानसी , छङछिंग और युननान चार प्रांतीय क्षेत्रों को भत्ता स्वरूप 20 करोड़ य्वान की सहायता दी जाएगी , जिस का प्रयोग पीड़ितों को बचाने , मकानों का पुनर्निर्माण करने तथा बर्बाद हुए बुनियादी संस्थापनों की मरम्मत में किया जाएगा , शेष 12 करोड़ य्वान का छोटे जलाश्यों की मजबूती के काम में इस्तेमाल किया जाएगा ।
18 मई के 17 बजे तक चीन की केन्द्रीय वित्त संस्था ने कुल 5 अरब 78 करोड़ 20 लाख य्वान की राहत रकम प्रदान की है और स्थानीय वित्त संस्थाओं ने एक अरब 98 करोड़ 40 लाख य्वान निकाले हैं । सारे देश की वित्तीय संस्थाओं ने राहत रकम में 7 अरब 79 करोड़ 40 य्वान डाले हैं और 19 मई को 13 बजे तक चीन ने चंदा स्वरूप कुल 10 अरब 83 करोड़ 40 लाख य्वान की राशि प्राप्त की है ।