जवाब:चीन के भूकंप ब्यूरो के इंटरनेट केंद्र के उप प्रधान श्री चांग शो तूंग ने 13 मई को राज्य-परिषद में आयोजित न्यूज ब्रीफिंग में कहा कि भूकंप की भविष्यवाणी दुनिया में एक कठिन सवाल है। भूकंप की भविष्यवाणी से जुड़े मुद्दे हैं हैं:पहला, भूमि के अंदर नहीं जाया जा सकता है, भूमि के अंदर पैदा होने वाले बदलाव का हम सिर्फ जमीन के ऊपर से ही अनुमान लगाते हैं, दूसरे, भूकंप की जटिलता, विशेषज्ञों के कई सालों के अध्ययन के बाद भी भूकंप के आने और इस का पता लगाने के विकास की प्रक्रिया बहुत जटिल है। विभिन्न भौगोलिक ढांचे व वातावरण, विभिन्न समय और विभिन्न रियक्टर पैमाने के भूकंप में जटिल स्थिति होती है। तीसरे, भूकंप आने के मौके बहुत कम हैं। दुनिया में हर साल भूकंप आता है, कुछ भूकंप गंभीर हैं। लेकिन एक जगह पर बार बार भूकंप आने के समय का अंतराल बहुत लम्बा है, दसियों साल या हजारों साल। अगर अध्ययन किया जाए, तो इस की सांख्यकी रिपोर्ट चाहिए, लेकिन ये रिपोर्टे मकई सालों में भी नहीं मिल सकती हैं। उक्त तीन कारणों से पता चलता है कि भूकंप की भविष्यवाणी दुनिया में एक कठिन सवाल है।