2008-05-20 15:46:38

राष्ट्रीय शोक दिवस की स्थापना का चीनी लोगों पर क्या प्रभाव पड़ेगा ?

चीनी राज्य परिषद ने चीन के स्छ्वान प्रांत के विन छ्वान में आए भयंकर भूकंप के मृतकों के प्रति शोक मनाने के लिए यह निर्णय लिया कि 19 से 21 मई तक राष्ट्रीय शोक दिवस होगा। शोक दिवस की स्थापना का चीनी लोगों पर क्या प्रभाव पड़ेगा ?

जवाब:प्राकृतिक विपति में जान गंवाए आम लोगों के लिए राष्ट्रीय शोक दिवस की स्थापना चीन लोक गणराज्य के इतिहास में प्रथम बार है। पूरे देश में शोक मनाने से लोगों के दिल में एक अमिट स्मृति घर कर जाएगी।

राष्ट्रीय शोक दिवस की स्थापना मृतकों का सम्मान करना है और जीवित लोगों को सहायता देना है। वह मृतकों की आत्मा शांत करेगा और उन के परिवारजनों को सब से ऊंची संवेदना देगा और हम लोगों के लिए सब से बड़ी प्रेरणा भी होगी । वह सभी लोगों की देशभक्ति की भावना प्रेरित करेगा। (श्याओयांग)