2008-05-20 15:44:25

त्रिघाटी जल परियोजना भूकंप से प्रभावित हुई है या नहीं ?

जर्मनी के श्रोता हेलमुट ने पूछा कि मैंने जर्मनी के रेडियो से यह खबर सुनी है कि चीन में आए जबरदस्त भूकंप ने जलाश्य के बांध को भी नुकसान पहुंचाया है। क्या अब किसी बांध के टूट जाने का खतरा है ? विश्व विख्यात त्रिघाटी जल परियोजना भूकंप से प्रभावित हुई है या नहीं ? लोग सब से बुरी स्थिति से बचने के लिए क्या क्या कर सकते हैं ?

जवाब : 12 मई को चीन के स्छ्वान प्रांत की विन छ्वान काऊंटी में आये भयंकर भूकंप ने चीन के स्छ्वान आदि प्रांतों व शहरों की जल परियोजनाओं को गंभीर नुकसान नहीं पहुंचाया है। चीनी राष्ट्रीय विकास व रूपांतरण कमेटी ने 14 तारीख को भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों में जल परियोजनाओं की नुकसान स्थिति सार्वजनिक की है। 13 मई के 17 बजे तक, स्छ्वान प्रांत समेत पांच प्रांतों में 391 जलाशय खतरे की स्थिति में हैं, जिन में दो बड़े जलाश्य, 28 मध्य जलाश्य और 361 छोटे जलाश्य शामिल हैं। 17 मई तक किसी भी जलाश्य का बांध नहीं टूटा।

चीनी यांगत्सी नदी की त्रिघाटी परियोजना विकास जनरल कंपनी ने 13 मई को यह सूचना दी कि प्रारंभिक जांच से जाहिर है कि विन छ्वान में आए भूकंप ने चीन के यांगत्सी नदी की त्रिघाटी जल परियोजना और गच्योबा जल परियोजना के कामों पर कुप्रभाव नहीं पड़ा है। हालांकि यह भूकंप त्रिघाटी जल परियोजना के काम शुरू होने के बाद आया सब से बड़ा भूकंप है, फिर भी त्रिघाटी जल परियोजना और विन छ्वान के अलग अलग भू-तत्वीय खंड में स्थित होने और एक दूसरे से दूर होने के कारण त्रिघाटी जलाश्य क्षेत्र भूकंप से अपेक्षाकृत कम प्रभावित हुआ है। अब संबंधित विभाग संभवतः प्रभावित होने वाले कुछ भागों की जांच पड़ताल कर उन की समस्या का निपटारा कर चुका है।

चीनी जल संसाधन मंत्रालय के भूकंप विरोध व राहत कार्य के नेतृत्व वाले दल के उप प्रधान , जल संसाधन मंत्रालय के जनरल इंजीनियर श्री ल्यू निंग ने 17 मई को केंद्रीय टी वी स्टेशन के साथ साक्षात्कार में कहा कि जल संसाधन मंत्रालय ने भूकंप के बाद समय पर भूकंप विरोध व राहत कार्य के जनरल कमांडिंग मुख्यालय की स्थापना की और साथ ही संबंधित जल संसाधन परियोजनाओं को मजबूत करने के लिए लगभग 20 करोड़ चीनी य्वान की पूंजी निकाली। (श्याओयांग)