समारोह में उन्होंने बार-बार नारा लगाया कि स्छवान आगे बढ़ो , ऑलंपिक आगे बढ़ो, पेइचिंग आगे बढ़ो। यह गतिविधि स्वेजलैंड चीन मैत्री संघ द्वारा आयोजित की गई थी और इसे स्थानीय सरकार की पुष्टि मिली थी ।25 तारीख की दोपहर के बाद दो बजे अंतरराष्ट्रीय ऑलंपिक संग्रहालय के बाहर के चौक पर लौसान ,जैनेवा ,जुरिच ,बासेल समेत विभिन्न शहरों से आये लगभग 800 प्रवासी चीनी इक्कठे हुए थे ,जिन में व्यापारी ,छात्र व अंतरराष्ट्रीय संगठनों व कंपनियों में कार्यरत कर्मचारी शामिल थे ।कुछ लोगों के हाथों में चीन व स्वजेलैंड के राष्ट्रीय झंडे ,अंतरराष्ट्रीय ऑलंपिक समिति के झंडे व पेइचिंग ऑलंपिक आयोजन समिति के झंडे थे ।कुछ लोगों की टी शर्ट पर मैं मातृभूमि को प्यार करता हूं जैसे नारे छपे थे । समारोह शुरू होने से पहले सभी लोगों ने चीन के स्छवान भूकंप में मारे गये व्यक्तियों की याद के लिए 1 मिनट का मौन रखा। इस के बाद लोग 3.5 किलोमीटर दूर स्थित अंतरराष्ट्रीय ऑलंपिक समिति के मुख्यालय की ओर चले गये ।रास्ते में लोग चीनी ,फ्रेंच व अंग्रेजी में आगे बढ़ो चाइना ,पेइचिंग आने का स्वागत जैसे नारे लगाते रहे ।
अंतरराष्ट्रीय ऑलंपिक समिति के मुख्यालय के द्वार पर इस गतिविधि के आयोजकों के प्रतिनिधि ने अंतरराष्ट्रीय ऑलंपिक समिति के अध्यक्ष जैग रोगे के नाम पर एक खुला पत्र पढकर पेइचिंग ऑलंपिक के प्रति प्रवासी चीनियों का समर्थन व प्रेम व्यक्त किया ।उन्होंने कहा ,ऑलंपिक की राजधानी में हम पेइचिंग ऑलंपिक का समर्थन व्यक्त करते हैं ।अंतरराष्ट्रीय ऑलंपिक समिति ने कहा था कि ऑलंपिक एक खेल समारोह है ,जिस में राजनीतिक तत्व नहीं शामिल किए जाने चाहिएं। हमारा विचार भी यही है कि ऑलंपिक विभिन्न संस्कृतियों व विभिन्न धर्मों के लोगों के बीच समानतापूर्ण प्रतिस्पर्द्धा व मैत्री की मजबूती का भव्य समारोह है ।
श्री रन प्फिफर लौसान और चीन के शान शी प्रांत संघ के अध्यक्ष हैं उन्होंने कहा , चीन पेइचिंग ऑलंपिक की प्रतिक्षा कर रहा है ।हम चीनी जनता की तरह उत्साहित हैं ।चीन एक महान देश है ,जिस का 5 हजार वर्षों का इतिहास है ।मुझे विश्वास है कि पेइचिंग ऑलंपिक जरूर ही सफल होगा ।मैं चीन के स्छवान भूकंप के मृतकों के प्रति संवेदना व शोक प्रकट करता हूं ।
समारोह में पेइचिंग ऑलंपिक के प्रति स्वेजलैड में रह रहे प्रवासी चीनियों ने अपनी शुभकामनाएं व्यक्त कीं ।वाणिज्य जगत के प्रतिनिधि मू शू पिंग ने बताया ,हम सभी चीनी राष्ट्र के हैं ।2001 में ऑलंपिक की मेजबानी मिलने के बाद चीनी राष्ट्र का हरेक सदस्य पेइचिग ऑलंपिक के सफल आयोजन की प्रतीक्षा कर रहा है ।इधर कुछ सालों में चीन का बडा विकास हुआ है और विश्व ने यह भी देखा है ।
तोंग ची चुंग मशहूर विश्वविद्यालय लौसान एपेल का छात्र है ।उस के विचार में ऑलंपिक से विश्व की जनता इकट्ठी हो सकती है .उन्होंने कहा ,एक विश्व ,एक सपना ।हमें एक दूसरे की जरूरत है और पारस्परिक मदद करनी चाहिए। मेरा विचार है कि चीन को विश्व की जरूरत है और विश्व को भी चीन की जरूरत है ।अगर हम हाथ मिलाकर साथ-साथ चलें ,तो विश्व अधिक सुंदर बनेगा ।
समारोह समाप्त होने के समय पेइचिंग ऑलंपिक की शुभकामना व्यक्त करने के लिए सभी लोगों ने एक विशाल ऑलंपिक ध्वज पर हस्ताक्षर किये ।
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |