2008-05-14 16:28:48

तङ याफिंग

नामः तङ याफिंग

लिंगः स्त्री़

जन्म दिनः छह फरवरी, 1973

जन्मस्थानः हनान प्रांत

खेलकूदः टेबल-टेनिस

                                                

 

 

                                                                 तङ याफिंग का संक्षिप्त परिचय

पांच वर्ष की उम्र से ही टेबल-टेनिस खेलना सीखना शुरू किया, उन की लम्बाई कम होने के कारण हनान प्रांतीय टीम में शामिल नहीं हो सकीं, अंत में उन्हें प्रांत की राजधानी चंङचो शहर की टीम में भाग लिया । दस वर्ष की उम्र में उन्होंने राष्ट्रीय युवा टेबल टेनिस प्रतियोगिता में सामूहिक प्रतियोगिता व एकल फ़ाइनल में दो स्वर्ण पदक हासिल किए , इस के बाद हनान प्रांतीय टीम में हिस्सा लिया । वर्ष 1988 में राष्ट्रीय टीम में भाग लिया।

प्रतियोगिताओं में उपलब्धियां:

वर्ष 1991 में 41वें विश्व टेबल टेनिस चैंपिंयनशिप में महिला एकल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया ।

वर्ष 1992 और वर्ष 1996 में 25वें और 26वें ऑलंपिक खेल समारोहों में टेबलटेनिस प्रतियोगिता में महिला एकल तथा महिला डबल दो किस्मों की चैंपिंयनशिप जीतीं ।

वे टेबलटेनिस की रानी के नाम से मशहूर हैं । वर्ष 1990 में राष्ट्रीय खेलकूद पुरस्कार प्राप्त किया और इसी साल राष्ट्रीय दस सब से श्रेष्ठ खिलाड़ियों में सम्मानित की गयीं।

वर्तमान स्थितिः वर्ष 1997 के बाद तङ याफिंग क्रमशः छिंगह्वा विश्वविद्यालय, ब्रिटेन के कैंब्रिज विश्वविद्यालय तथा नोटिंग्हम विश्वविद्यालय में पढ़ीं । वर्ष 2002 में अंतरराष्ट्रीय ऑलंपियाड समिति की खेलकूद व पर्यावरण कमेटी की सदस्या बनी । वर्तमान में तङ याफिंग पेइचिंग ऑलंपियाड समिति के बाज़ार विकास विभाग में कार्यरत हैं ।