2008-04-30 14:29:58

डाइविंग

नामः क्वो चिंगचिंग

लिंगः स्त्री

जन्मस्थानः हपेई प्रांत का पाओतिंग शहर

जन्मः 15 अक्तूबर, वर्ष 1981

लम्बाईः 163 सेंटीमीटर

वज़नः 49 किलो.

खेलकूदः डाइविंग

अन्य रुचियां:संगीत का मज़ा

                                     क्वो चिंगचिंग का संक्षिप्त परिचय

वर्ष 1988 में सात वर्ष की उम्र में हपेई प्रांत के पाओतिंग शहर के डाइविंग ट्रेनिंग स्कूल में ट्रेनिंग शुरू की, उन की कोच थीं ली फ़ांग । वर्ष 1993 में हपेई प्रांतीय डाइविंग टीम में भाग लिया । वर्ष 1992 में राष्ट्रीय डाइविंग टीम में हिस्सा लिया और यहां उन की कोच थीं सुश्री य्वी फ़ङ ।

वर्ष 1995 में विश्व कप दस मीटर मंच की डबल प्रतियोगिता में चैंपिंयनशिप, तीन मीटर मंच की डबल प्रतियोगिता में चैंपिंयनशिप, महिला सामूहिक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक और मिश्रित सामूहिक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया ।

वर्ष 1999 में 11वें विश्व कप में तीन मीटर मंच की डबल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान और मिश्रित सामूहिक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त किया ।

वर्ष 2000 में सिडनी ऑलंपिक खेल समारोह में तीन मीटर मंच में एकल व डबल प्रतियोगिताओं में रजत पदक प्राप्त किया ।

वर्ष 2002 में 13वीं विश्व कप डाइविंग प्रतियोगिता में महिला एक मीटर मंच और तीन मीटर मंच की एकल प्रतियोगिताओं में स्वर्ण-पदक तथा डबल प्रतियोगिता में रजत-पदक प्राप्त किया ।

वर्ष 2004 में एथेंस ऑलंपिक खेल समारोह में तीन मीटर मंच की डबल व एकल प्रतियोगिताओं में चैंपिंयनशिप हासिल की ।