लिंगः पुरूष
जन्मस्थानः हूनान प्रांत
जन्मदिनः 27 जुलाई, वर्ष 1981
लम्बाईः1.62 मीटर
वज़नः 53 किलो.
खेलकूदः जिम्नास्टिक
ली श्याओफङ का संक्षिप्त परिचय
छह वर्ष की उम्र से ही ली श्याओफङ ने हूनान प्रांत की राजधानी छांगशा शहर स्थित खेलकूद स्कूल में जिम्नास्टिक ट्रेनिंग करना शुरू किया । 12 वर्ष की उम्र में हूनान प्रांतीय टीम में और 15 वर्ष की आयु में राष्ट्रीय टीम में भाग लिया । ली श्याओफङ स्वतंत्र जिम्नास्टिक, जम्पिंग ऑवर और पैरेलल-बार तीनों इवेंटों में श्रेष्ठ हैं । इन तीनों इवेंटों से जुड़ी विश्व स्तरीय प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक प्राप्त कर चुके हैं ।
वर्ष 1997 में लोसांग विश्व चैंपिंयनशिप प्रतियोगिता में उन्होंने पुरूष टीम के अन्य सदस्यों के साथ पुरूष सामूहिक प्रतियोगिता में स्वर्ण-पदक प्राप्त किया और एकल पैरेलल-बार प्रतियोगिता में रजत-पदक हासिल किया ।
वर्ष 2002 में आयोजित 14वें एशियाई खेल समारोह में उन्होंने अपने साथियों के साथ 228.825 के अंकों से लगातार आठ बार पुरूष सामूहिक प्रतियोगिता का स्वर्ण-पदक हासिल किया । इस के बाद उन्होंने 9.737 अंक और 9.800 अंक से जम्पिंग ऑवर और पैरेलल-बार प्रतियोगिताओं में दो स्वर्ण-पदक हासिल किए । इसी वर्ष दिसम्बर माह में आयोजित विश्व चैंपिंयनशिप प्रतियोगिता में 9.837 अंक से पैरेलल-बार इवेंट में स्वर्ण-पदक हासिल किया।
वर्ष 2003 में विश्व जिम्नास्टिक चैंपिंयनशिप प्रतियोगिता में पुरूष सामूहिक इवेंट का स्वर्ण-पदक, जम्पिंग-ऑवर और पैरेलल-बार इवेंटों के स्वर्ण पदक प्राप्त किए ।