2008-04-09 17:46:03

अंतरराष्ट्रीय ऑलंपिक समिति ने पेइचिंग ऑलंपिक की तैयारी की प्रशंसा की

अंतरराष्ट्रीय ऑलंपिक समिति की 29वीं ऑलंपिक समन्वय समिति ने 1 से 3 अप्रैल तक पेइचिंग में दसवां पूर्णाधिवेश आयोजित किया । पूर्णाधिवेशन के बाद हुए संवाददाता सम्मेलन में समन्वय समिति के अध्यक्ष हेन वर्ब्रुगन और अंतरराष्ट्रीय ऑलंपिक समिति के ऑलंपिक खेल समारोह के कार्यकारी निदेशक गिल्बर्ट फेली समेत अंतरराष्ट्रीय ऑलंपिक समिति के वरिष्ठ अधिकारियों ने पेइचिंग ऑलंपिक की तैयारी का उच्च मूल्यांकन किया ।

29वीं ऑलंपिक समन्वय समिति के दसवें पूर्णाधिवेशन के दौरान समन्वय समिति और पेइचिंग ऑलंपिक आयोजन समिति के जिम्मेदार व्यक्तियों ने कई कार्य सभाएं आयोजित कीं ।उन्होंने पर्यावरण ,मीडिया सेवा ,दर्शक मामले ,ऑलंपिक बडा परिवार ,विभिन्न अंतरराष्ट्रीय खेल संघों ,प्रायोजक ,विकलांग ऑलंपिक जैसे मुद्दों पर गहन रूप से विचारों का आदान-प्रदान किया और संबंधित काम का आकलन किया ।

पूर्णाधिवेशन पर समन्वय समिति के अध्यक्ष हेन वर्ब्रुगन ने चीन सरकार को पेइचिंग ऑलंपिक की तैयारी में दिये गये समर्थन के प्रति धन्यवाद दिया ।उन्होंने पेइचिंग ऑलंपिक आयोजन की तैयारी में पेइचिंग म्युनिसिपल सरकार और पेइचिंग ऑलंपिक आयोजन समिति द्वारा प्राप्त की गई उपल्बधियां की प्रशंसा की।श्री वर्ब्रुगन ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अब तक पेइचिंग ऑलंपिक का तैयारी काम सुचारू रूप से चल रहा है ।पेइचिंग ऑलंपिक अवश्य ही पूरे विश्व के लिए मूल्यवान ऑलंपिक संपत्ति छोडेगा ।उन्होंने कहा ,हम प्रसन्नता से अनुमान लगाते हैं कि इस गर्मी में पेइचिंग में आयोजित होने वाला ऑलंपिक खेल समारोह सफल होगा । पेइचिंग ऑलंपिक आयोजन समिति का काम सही पटरी पर आगे बढ़ रहा है ।इस अगस्त में होने वाला ऑलंपिक असाधारण होगा और खिलाडियों को ज़रूर लाभ मिलेगा ।

ऑंलपिक की अगवानी के लिए पेइचिंग वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहा है ।1 मार्च से पेइचिंग में गाडियों की निकासी का नया मापदंड लागू हुआ है ,जो यूरोपीय मापदंड के बराबर है ।पेइचिंग वायु गुणवत्ता की भविष्यवाणी व्यवस्था स्थापित करेगा ।पेइचिंग के आसपास के प्रांत भी वायु गुणवत्ता की भविष्यवाणी करेंगे ।फिलहाल अंतरराष्ट्रीय वायु गुणवत्ता निगरानी संस्था ने इस अगस्त में पेइचिंग की वायु गुणवत्ता का आकलन किया है।श्री वर्ब्रुगन ने इस आकलन के परिणाम पर संतोष व्यक्त किया । उन को विश्वास है कि ऑलंपिक के समय पेइचिंग में अच्छी वायु होगी ,जिस का खिलाडियों पर कोई कुप्रभाव नहीं पडेगा ।

अब तक पेइचिंग ऑलंपिक के 37 स्टेडियमों में से 36 बन कर तैयार हो चुके हैं ।ऑलंपिक का मुख्य स्टेडियम राजकीय स्टेडियम या बर्ड नेस्ट का निर्माण इस माह में पूरा होगा । 6 संबंधित संस्थापनों में से एक डीजिटल पेइचिंग इमारत का निर्माण पूरा हो चुका है ।ऑलंपिक गांव ,मीडिया गांव व राष्ट्रीय समिति केंद्र इस माह बन कर तैयार हो जाएंगे ।ऑलंपिक वन गार्डन का निर्माण जोरों पर चल रहा है ।इन स्टेडियमों व संबंधित संस्थापनों के निर्माण पर श्री वर्ब्रुगन बहुत संतुष्ट हैं ।उन्होंने कहा ,हम ने अधिकांश स्टेडियमों का दौरा किया ।वे बहुत अच्छे हैं ।यहां के श्रेष्ठ प्रतियोगिता हार्डवेयर खिलाडियों को नये रिकार्ड स्थापित करने के लिए प्रेरणा देंगे ।

इस पूर्णाधिवेशन के दौरान श्री वर्ब्रुगन ने समन्वय समिति के बीसेक सदस्यों को लेकर तैयार होने वाले ऑलंपिक गांव का दौरा किया ।ऑलंपिक गांव की चर्चा करते हुए समन्वय समिति के सदस्य व अंतरराष्ट्रीय ऑलंपिक समिति के ऑलंपिक खेल समारोह कार्यकारी निदेशक गिल्बर्ट फेली ने बताया , ऑलंपिक गांव बहुत सुंदर है ।हर कमरा बहुत अच्छा है ।मैं कमरा ,पलंग व कुर्सी के आकार पर बहुत संतुष्ट हूं ।मुझे विश्वास है कि यहां ठहरने वाले खिलाडी भी संतुष्ट होंगे .

यह पूर्णाधिवेशन 29वीं ऑलंपिक समन्वय समिति का अंतिम पूर्णाधिवेशन था ,जिस का प्रतीक है कि पेइचिंग ऑलंपिक की तैयारी अंतिम दौर में दाखिल हो गई है ।श्री वर्ब्रुगन ने बताया कि पिछले कई सालों में समन्वय समिति और पेइचिंग ऑलंपिक आयोजन समिति के बीच बेहतर सहयोग बना रहा है ।पेइचिंग ऑलंपिक के उद्घाटन से 100 से अधिक दिनों में समन्वय समिति पहले की तरह ऑलंपिक तैयारी से जुडने वाले पेइचिंग के विभिन्न कामों का समर्थन करेगी और एक सफल ऑलंपिक के आयोजन के लिए अंतिम क्षण तक प्रयास करती रहेगी।