2008-04-02 16:51:22

इस्तानबुल में ऑलंपिक मशाल रिले की गतिविधि आयोजित होगी

3 अप्रैल को पेइचिंग ऑलंपिक मशाल तुर्की के सब से बडे शहर इस्तानबुल में पहुंचेगी। इस्तानबुल में मशाल रिले की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं ।

इस्तानबुल ने वर्ष 2000 ,2004 ,2008 व 2012 ऑलंपिक की मेजबानी के लिए आवेदन किया था । अब वह 2020 ऑलंपिक की मेजबानी के आवेदन की तैयारी कर रहा है ।इस्तानबुल में होने वाली ऑलंपिक मशाल रिले की गतिविधि पर इस्तानबुल की ऑलंपिक आवेदन समिति के अध्यक्ष यालसिन अकसोइ बहुत खुश हैं ।उन्होंने कहा ,मुझे ऑलंपिक भावना पर पक्का विश्वास है और दसेक सालों में मैंने चार बार इस्तानबुल में ऑलंपिक आयोजित करने के लिए आवेदन का नेतृत्व किया ।इस समय मैं बहुत खुश हूं ।मैं चीन को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उस ने इस्तानबुल को मशाल रिले का शहर चुना ।

श्री अकसोइ ने कहा कि इस्तानबुल विश्व में यूरोप और एशिया दो महाद्वीपों को जोडने वाला शहर है । इस का इतिहास दो हजार वर्ष से ज्यादा पुराना है ,और यह पूर्वी व पश्चिमी संस्कृतियों को जोडने वाला पुल है ।मशाल रिले का रास्ता इस्तानबुल की विशेषता दिखाएगा ।उन्होंने कहा ,

मशाल रिले इस्तानबुल के यूरोपीय भाग में स्थित सुलटनहमेट चौक से शुरू होगी।इस के बाद मशाल धारक बोस्फोरस स्ट्रीट के पश्चिमी तट स्थित ऑरटाको बंदरगाह जाएंगे और वहां से जहाज से बोस्फोरस स्ट्रीट पास कर इस्तानबुल के एशियाई भाग में पहुंचेंगे ।मशाल रिले का अंतिम पडाव शहर के केंद्र में स्थित टाक्सिम चौक होगा ।

श्री अकसोड के अनुसार कुल 80 मशाल धारक इस गतिविधि में भाग लेंगे।अधिकांश मशाल धारक तुर्की के विभिन्न व्यवसायों के श्रेष्ठ प्रतिनिधि हैं । पेइचिंग ऑलंपिक के मशाल धारक बनने पर उन्हें बहुत गर्व है ।टानेर सागिर उन मशाल धारकों में से एक हैं ,जिन्होंने वर्ष 2004 एथेंस ऑंलंपिक में भारत्तोलन प्रतियोगिता में पुरुषों के सत्तर किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण-पदक जीता था ।उन्होंने कहा ,सारी दुनिया इस मशाल रिले पर नजर रखे हुए है ।इस में भाग लेने पर मैं बहुत गर्व महसूस कर रहा हूं ।ऑलंपिक मशाल रिले लोगों को प्रोत्साहित करती है और लोगों की एकता को बढाती है ।इसलिए एक मशालधारक बन कर सचमुच बहुत अच्छा महसूस होता है ।

तुर्की स्थित चीनी राजदूत सुन क्वो शांग मशालधारकों में एक होंगे ।मातभूमि की ओर से मशाल रिले में भाग लेना राजदूत सुन क्वो शांग के लिए एक बहुत गौरव की बात है ।उन्होंने कहा ,अपने देश में आयोजित होने वाले ऑंलपिक का मशालधारक बनना सौभाग्य व गर्व की बात है । यह मेरे जीवन में एक बड़ी बात है । जब मैं मशाल उठाए हुए एशिया व यूरोप को जोडने वाले बोस्फोरस पुल से गुजरुंगा,हरेक चीनी व्यक्ति को मेरे जैसा गर्व महसूस होगा।

मशाल रिले के अलावा ,इस्तानबुल में ऑलंपिक अग्नि के स्वागत के लिए एक भव्य समारोह आयोजित होगा और रिले के रास्ते पर खुशियां मनाने वाली विभिन्न गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी ।

मशाल रिले की गतिविधि की तैयारी एक भारी काम है । इस की सफलता को सुनिश्चित करने के लिए तुर्की स्थित चीनी दूतावास ने एक विशेष कार्यदल का गठन किया है। राजदूत सन क्वो शान इस कार्यदल का नेतृत्व कर पेइचिंग ऑलंपिक आयोजन समिति और संबंधित तुर्की पक्ष के साथ घनिष्ठ सहयोग बनाए हुए हैं ।उन्होंने कहा ,मशाल रिले की गतिविधि फिलहाल हमारे दूतावास का सब से अहम काम है । वास्तव में इस साल के शुरू से ही हम ने संबंधित काम शुरू कर दिया था ।हम ने तुर्की के विदेश मंत्रालय ,गृहमंत्रालय व स्थानीय सरकार से घनिष्ठ संपर्क किया । हम ने एक साथ योजना पर विचार किया ।

तुर्की सरकार ने मशाल रिले की सफलता के लिए बडी कोशिश की है। तुर्की सरकार ,तुर्की ऑलंपिक समिति ने चीनी दूतावास के साथ बेहतर सहयोग करके काफिले का गठन ,हवाई अड्डे पर सत्कार गतिविधियों आदि का उचित समाधान किया है।इस्तानबुल की ऑलंपिक आवेदन समिति के अध्यक्ष अकसोइ ने बताया ,इस गतिविधि की सफलता के लिए तुर्की ऑलंपिक समिति ने केंद्रीय सरकार व 21 स्थानीय सरकारी संस्थाओं के बीच समन्वय किया और सुरक्षा व यातायात जैसे पक्षों में इस गतिविधि को सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश की है।ऑलंपिक मशाल रिले की गतिविधि के आयोजन से चीन और तुर्की का संबंध और आगे बढेगा।

हमारे संवाददाता के साथ हुई बातचीत के अंत में राजदूत सुन क्वो शान ने इस मशाल रिले के प्रति हार्दिक शुभकामना व्यक्त की ।उन्होंने कहा ,इस मशाल रिले का मुख्य नारा है उत्साह प्रज्वलित करना और सपने का रिले करना ।मशाल रिले की गतिविधि से चीनी जनता की मैत्री व ऑलंपिक भावना पूरे विश्व में फैलेगी। हमारे दूतावास के सभी कार्यकर्ता इस गतिविधि की सफलता के लिए शुभकामनाएं देते हैं ।