2008-03-21 13:15:12

पेइचिंग ऑलंपियाड के 6 सहायक आयोजक शहर

प्रिय मित्रो, आज के वर्ष 2008—पेइचिंग ऑलंपियाड की सामान्य ज्ञान-प्रतियोगिता के विशेष कार्यक्रम में आप संबंधित चौथा लेख सुनिए।

वर्ष 2008—पेइचिंग ऑलंपियाड के दौरान ज्यादातर मैच पेइचिंग में आयोजित किए जाएंगे,लेकिन जलवायु और भू-स्थिति के कारण कुछ मैच पेइंचिग के बाहर के स्थानों में भी आयोजित होंगे।थ्यैनचिन,छिंगताओ,शांघाई और शनयांग में फुटबॉल मैचों का आयोजन होगा।छिंगताओ में सेलिंग व सेल्बोडिंग प्रतियोगिता और हांगकांग में घुड़सवारी प्रतियोगिता होगी।पेइचिंग ऑलम्पियाड के सहायक आयोजक के रूप में इन 6 शहरों के नाम ऑलम्पिक इतिहास में अमिट रहेंगे।

सेलिंग और सेल्बोडिंग प्रतियोगिता के लिए छिंगताओ को इसलिए चुना गया है,क्योंकि वह समुद्रतटीय शहर है।उदाहरणार्थ वर्ष 1972 में जर्मनी के म्युनिक शहर में 20वें ऑलम्पिक खेलों का आयोजन हुआ था।लेकिन इस से जुड़े सेलिंग व सेल्बोडिंग के मैच जर्मनी के उत्तरी समुद्रतटीय शहर—कियल में आयोजित किए गए थे।

छिंगताओ शहर प्रशांत महासागर के पश्चिमी तट पर स्थित है और इस के पूर्व में कोरियाई प्रायद्वीप एवं जापान हैं।इस शहर में पवन की गति और जल का प्रवाह स्थिर है।इसलिए वह सेलिंग व सेल्बोडिंग के श्रेष्ठ स्थलों में शुमार किया गया है। यह शहर एक विश्विख्यात बाग-बगीचों वाला शहर भी है,जो हरियाली व पुष्पों का साम्राज्य कहलाता है।सुनहरे पुलिंग,मुलायम रेत और रंगबिरंगे बोर्ड उस की अलग पहचान हैं।पेइचिंग ऑलंपियाड के एक सहायक शहर के रूप में तय किए जाने के बाद इसे विकास के ज्यादा मौके मिले हैं।इस शहर के मेयर श्री श्या गंग ने कहाः

" ऑलम्पिक प्रचार से फायदा मिला है और हमारे शहर का आर्थिक विकास इधर के कई वर्षो में तेज गति से हुआ है।इस अंतर्राष्ट्रीय खेल गतिविधि से शहरवासियों के जीवन में बड़ा परिवर्तन आया है,जो मुख्यतः उन की आय-वृद्धि के रूप में दिखाई देता है।बीते 4 वर्षो में छिंगताओ वासियों की वार्षिक आय में 15.1 प्रतिशत का इजाफ़ा हुआ है।"

आंकड़ों के अनुसार पिछले 4 वर्षो में छिंगताओ शहर ने सेलिंग व सेल्बोडिंग प्रतियोगिता के लिए करीब 20 अरब य्वान का विशेष अनुदान किया,जिस का प्रयोग शहर की विभिन्न बुनियादी सुविधाओं के निर्माण व पुनःनिर्माण में किया जा रहा है। चिकित्सा,संस्कृति व यातायात जैसे उद्योगों को प्रदत्त वित्तीय सहायता 40 प्रतिशत की वार्षिक दर से बढती गई है।अब सेलिंग व सेलबोडिंग प्रतियोगिता के लिए शहर के प्रमुख अस्पताल में एक नया परिसर बनाया गया है।एक बड़ा थिएटर और एक आधुनिक कला केंद्र का निर्माण तथा पुराने ललितकला भवन,पुस्तकालय व संगीत महल का जीर्णाद्धार जोरों पर किया जा रहा है।यातायात को सुनिश्चित करने के लिए समुद्री सुरंग और खाडी-पुल बनाए जा रहे हैं।इस के अलावा छिंगताओ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पुनः निर्माण के दूसरे चरण का काम जल्द ही पूरा होने वाला है।इन निर्माण-परियोजनाओं से कोई 1 लाख नागरिकों को रोजगार मिला है।

'ऑलम्पियाड में मिलो,छिंगताओ में सेलिंग करो' यह छिंगताओ शहर द्वारा विश्व भर के पर्यटकों को दिया गया आमंत्रण है।वर्ष 2008 के ग्रीष्मकाल में ऑलम्पिक खेलों के एक भाग के रूप में सेलिंग व सेलबोडिंग की भव्य प्रतियोगिता और सुन्दर छिंगताओ शहर आप के पधारने की प्रतीक्षा करेगा।

घुड़सवारी ऑलम्पिक खेलों के 28 प्रमुख मुद्दो में से एकमात्र ऐसा मैच है,जो खिलाड़ियों और घोड़ों के साथ-साथ एक दूसरे के सहयोग से संपन्न होता है।इसलिए वह काफी दिलचस्प है।वर्ष 2005 में अंतर्राष्ट्रीय ऑलम्पिक कमेटी,पेइचिंग ऑलंपियाड संयोजक कमेटी और अंतर्राष्ट्रीय घुडसवारी संघ ने सिंगापुर में हुए अंतर्राष्ट्रीय ऑलम्पिक कमेटी के 117वें पूर्णाधिवेशन में निर्णय लिया कि हांगकांग में 2008 के पेइचिंग ऑलम्पियाड की घुडसवारी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

घुड़सवारी हांगकांगवासियों में खासा लोकप्रिय खेल है।हांगकांग घुड़सवारी संघ हर सप्ताहांत घुड़सवारी-प्रतियोगिता का आयोजन करता है,जिस का हजारों की संख्या में दर्शक आन्नद उठाते हैं।इस समय कोई 60 लाख आबादी वाले हांगकांग में 20 लाख से अधिक लोग घुड़सवारी के दीवाने हैं।

जुलाई 1997 में हांगकांग ब्रिटिश उपनिवेशक शासन से मुक्त होकर चीन की गोद में वापस लौटा।तब से एक दशक हो चला है।हांगकांग ऑलम्पिक कमेटी के अध्यक्ष श्री ह जंग-थिंग का विचार है कि पेइचिंग ऑलम्पिक खेलों की घुड़सवारी-प्रतियोगिता के हांगकांग में आयोजन का महत्व सिर्फ खेलकूद क्षेत्र तक ही सीमित नहीं है।उन के अनुसार पेइचिंग ऑलंपियाड की घुड़सवारी-प्रतियोगिता के हांगकांग में आयोजन से हांगकांगवासियों का चीनी राष्ट्र के बड़े परिवार में एक सदस्य होने का विचार मजबूत हो सकता है।सर्वविदित है कि यूनान ने ऑलंपियाड के सफल आयोजन से ही अपने खेलकूद के स्तर और समग्र राष्ट्रीय शक्ति को उन्नत किया है। ऐसे मौके का लाभ उठा कर युवाओं में देश-प्रेम की भावना जागृत की जा सकती है।यह स्थिति हांगकांग के साथ भी है।

गत सात जुलाई को हांगकांग में पेइचिंग ऑलंपियाड की घुड़सवारी प्रतियोगिता के लिए विशेष मैदान और ट्रेनिंग-सरंजाम पूरी तरह बनकर तैयार हो गए हैं।गत अगस्त में हुई एक जांच से पता चला है कि सभी संबंधित सुविधाएं उत्तम स्तर की हैं।

फुटबॉल-मैच ऑलंपियाड के दौरान सब से लम्बी अवधि तक चलने वाला मुद्दा है। सो इस से जुड़ी प्रतियोगिताओं के लिए कई स्थल चुनने की अनिवार्यता है। मिसाल के लिए सन् 1988 में कोरिया गणराज्य की राजधानी सोल में हुए ऑलंपियाड के एक भाग के रूप में फुटबॉल-मैच पूसान और अन्य कई शहरों में आयोजित किए गए। वर्ष 2008—पेइचिंग ऑलंपियाड के दौरान फुटबॉल मैच शांघाई,शनयांग,छिंगताओ और थ्यैनचिन जैसे 4 शहरों में आयोजित किए जाएंगे।उन शहरों में से हरेक में फुटबॉल के लगभग 10 मैचों का आयोजन होगा।

शाँघाई चीन में आर्थिक जीवन-शक्ति से भरे सब से समृद्धशाली शहरों में से एक है।चीन का आर्थिक करिश्मा इस शहर में साफ तौर पर झलकता है।अब यह शहर अंतर्राष्ट्रीय खेलकूद-क्षेत्र में भी अधिकाधिक भूमिका अदा कर रहा है।अंतर्राष्ट्रीय टेनिस मास्टर कप प्रतियोगिता,एफ़-1विश्व चैंपियनशिप,महिला फुटबॉल विश्व कप प्रतियोगिता आदि विश्व स्तर की प्रमुख प्रतियोगिताएं शांघाई में आयोजित हो रही हैं। वर्ष 2011 में विश्व तैराकी चैंपियनशिप भी शांघाई में होगी।शांघाईवासियों को विश्वास है कि पेइचिंग ऑलंपियाड के फुटबॉल मैच का आयोजन करने से शांघाई विश्व को अपनी आधुनिक छटा दिखा सकेगा।शांघाई के मेयर श्री हान-जंग ने कहाः

"एक खुले अंतर्राष्ट्रीय महानगर के नाते शांघाई को प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के आयोजन की जिम्मेदारी निभानी चाहिए।इस से सुधार व खुलेपन की नीति लागू होने के बाद की चीन की नई स्थिति भी विश्व के सामने दर्शाई जा सकेगी।"

चीन के उत्तरी भाग के आर्थिक केंद्र—थ्यैनचिन, उत्तर-पूर्वी भाग के आर्थिक केंद्र—शनयांग और विश्वविख्यात लम्बी दीवार के पूर्वी छोर पर स्थित छिंगताओ भी पेइचिंग ऑलंपियाड के सहायक आयोजक शहर के रूप में भगीरथ कोशिश कर रहे हैं और आशा करते हैं कि इन शहरों में भी विदेशी दोस्त पेइचिंग ऑलम्पियाड--08 के दौरान भव्य मैच और विशेष संस्कृति देख सकेंगे।

अच्छा, वर्ष 2008—पेइचिंग ऑलंपियाड की सामान्य ज्ञान-प्रतियोगिता का चौथा लेख यहीं तक समाप्त होता है। इस लेख के बारे में दो सवाल हैं।

पहला है: पेइचिंग ऑलंपियाड के 6 सहायक आयोजक शहर कौन-कौन से हैं ?

दूसरा है: हांगकांग में पेइचिंग ऑलंपियाड से जुड़ी कौन-सी प्रतियोगिता का आयोजन होगा?

आशा है कि आप इन दो सवालों का सही जवाब देंगे और पुरस्कार विजेता बनेंगे।