2008-03-20 15:16:17

पेइचिंग का परिचय

वर्ष 2008 में जब आप एक दुनिया एक सपना के ऑलंपियाड का आनंद उठाते हुए साथ ही चीन की इस पुरानी राजधानी के एहसास को भी महसूस कर रहे हैं।

पेइचिंग पुराने चीन के ल्याओ, चिन, य्वेन, मींग और छींग पांच राजवंशों की राजधानी रहा था। दुनिया में सब से बड़ा राजमहल --- जीचिनछन पेइचिंग के केंद्र में स्थित है। समर पैलस, लम्बी दीवार समेत पेइचिंग में कुल 7300 से ज्यादा ऐतिहासिक धरोहरें मौजूद हैं।

पेइचिंग चीन का राजनीतिक, सांस्कृतिक व वैदेशिक केंद्र भी है, जिस की आबादी 1 करोड़ 10 लाख से ज्यादा है। अब पेइचिंग एक आधुनिक अंतरराष्ट्रीय बड़ा नगर बन चुका है।

हवाई अड्डा पेइचिंग के केंद्र से 23.5 किलोमीटर दूर है, जो हालिया चीन का सब से बड़ा हवाई अड्डा है। पेइचिंग में पांच स्टार वाले होटलों की संख्या लगभग 40 है और 240 देशों व क्षेत्रों से टेलिफोन से संपर्क किया जा सकता है।

अगस्त व सितम्बर माह पेइचिंग के शरत मौसम की शुरूआत है, जब सब से ऊंचा तापमान लगभग 30 सेन्टीग्रेट होता है और सब से कम तापमान लगभग 18 सेन्टीग्रेट होता है। यह पेइचिंग की सब से अच्छी ऋतु है।पेइचिंग आधुनिक व परम्परा को जोड़ने वाला एक महा नगर है।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040