2008-03-13 16:31:29

ऑलम्पियाड के आवेदन का पदचिन्ह – दो बार आवेदन पेश कर सफलता प्राप्त

13 जुलाई 2001 में मास्को के स्थानीय समय के अनुसार 22 बजकर 11 मिनट पर ( पेइचिंग के स्थानीय समय के अनुसार 18 बजकर 11 मिनट पर), चीनी व्यायाम की एक ऐतिहासिक घड़ी है और एक सब से बड़ी खुशखबरी समूचे चीन में फैल गयी है कि 2008 में 29 वें ऑलम्पियाड का संयोजक चीन होगा और यह पेइचिंग में होगा .

यह सफलता चीनी जनता और चीनी व्यायाम जगत की तीव्र अभिलाषा और 1992 से लेकर अब तक लगातार नौ सालों के कठोर प्रयास का सुफल ही है।

1990 में पेइचिंग एशियाड के सफल आयोजन के बाद चीनी लोगों में ऑलम्पियाड आयोजित करने का इरादा पैदा हुआ है । 1992 में स्वर्गीय कामरेड तंग श्याओ पिंग ने दक्षिण चीन के निरीक्षण दौरे पर जो भाषण दिया, उस से चीन में सुधार व खुलेपन की गति और अधिक तेज हो गयी है । चीन के पेइचिंग शहर ने प्रथम बार अंतर्राष्ट्रीय ऑलम्पिक कमेटी में 2000 में 27 वें ऑलम्पियाड के आयोजन के लिए आवेदन पेश किया और पेइचिंग शहर ने प्रथम बार ऑलम्पियाड के आवेदन का अभियान शुरू किया।

हालांकि 1993 में अंतर्राष्ट्रीय ऑलम्पिक कमेटी द्वारा आयोजित मंड्रकारो में हुए मतदान में पेइचिंग केवल दो मतों से सिडनी से हार गया , लेकिन इस से ऑलम्पिक मामलों में भाग लेने के हमारे संकल्प पर असर नहीं पड़ा । नवम्बर 1998 में चीनी राज्य-परिषद के प्रधान मंत्री कार्य सम्मेलन और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के पोलित ब्यूरो की स्थायी कमेटी के सदस्यों ने क्रमशः ऑलम्पियाड के आवेदन पर विचार-विमर्श किया और पेइचिंग द्वारा फिर एक बार ऑलम्पियाड के लिए आवेदन करने का फैसला किया । उसी साल की 25 नवम्बर को पेइचिंग शहर ने विधिवत रूप से चीनी ऑलम्पिक कमेटी के सामने 2008 ऑलम्पियाड आयोजित करने का आवेदन पत्र दिया।

6 जनवरी 1999 में चीनी ऑलम्पिक कमेटी ने राजधानी स्टेडियम में हुए पूर्ण अधिवेशन में पेइचिंग नगर पालिका के 2008 ऑलम्पियाड़ के आयोजन से जुड़े आवेदन पत्र को अनुमोदित किया ।

सात अप्रैल 1999 में पेइचिंग शहर के मेयर ल्यू छी और चीनी ऑलम्पिक कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ऊ शाओ चू ने लोसान में अंतर्राष्ट्रीय ऑलम्पिक कमेटी के अध्यक्ष सामारांच को विधिवत रूप से 2008 ग्रीष्मकालीन ऑलम्पियाड के आयोजन के बारे में पेइचिंग शहर की आवेदन रिपोर्ट सौंपी ।

6 जून 1999 में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी और राज्य-परिषद की ओर से अनुमोदन पाकर अखिल चीन व्यायाम ब्यूरो , पेइचिंग शहर की म्युनिसिपल्टी और राज्य-परिषद के संबंधित विभागों से गठित 2008 ऑलम्पियाड संयोजक कमेटी ने पेइचिंग जन वृहत सभा भवन में प्रथम कार्य सम्मेलन किया । इस तरह 2008 पेइचिंग ऑलम्पियाड संयोजक कमेटी का काम औपचारिक रूप से शुरू हो गया है ।

19 जनवरी 2000 में 2008 पेइचिंग ऑलम्पियाड संयोजक कमेटी ने ऑलम्पियाड के आवेदित चिन्ह के विकल्प का काम शुरु कर दिया । फलतः कुल दस रचनाओं का विकल्प कर लिया गया , फिर इन दस चुनिंदा रचनाओं में से दो तीन रचनाओं के आधार पर औपचारिक आवेदित चिन्ह का सृजन किया गया ।

पहली फरवरी 2000 में पेइचिंग 2008 ऑलम्पियाड संयोजक कमेटी ने दूसरा पूर्ण अधिवेशन बुलाकर 2008 ऑलम्पियाड के आवेदित चिन्ह और नारा घोषित किया , साथ ही पेइचिंग 2008 ऑलम्पियाड की आवेदित वैबसाइट भी खुल गयी ।

पेइचिंग 2008 ऑलम्पियाड का आवेदित नारा इस प्रकार है नया पेइचिंग , नया ऑलम्पियाड ।

पहली फरवरी 2000 में पेइचिंग ऑलम्पियाड आवेदन कमेटी के अध्यक्ष ल्य छी ने पेइचिंग ऑलम्पियाड का आवेदन करने के छः कारण पेश किये ।

पहला , विश्व में सब से बड़ी जन संख्या वाला देश होने के नाते चीन को ऑलम्पिक खेलों का विकास करने और विश्व शांति को बढ़ावा देने में योगदान करना चाहिये । दूसरा , ऑलम्पिक समारोह का आवेदन पेइचिंग और समूचे चीन की जनता की तीव्र अभिलाषा है और इसे चीन की केंद्र सरकार की ओर से जबरदस्त समर्थन प्राप्त हुआ है । तीसरा , रुपांतर और खुले द्वार की नीति लागू होने के पिछले बीसेक सालों में चीन ने सामाजिक , आर्थिक और सांस्कृतिक जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल कर ली हैं । चौथा , ऑलम्पियाड का आवेदन पर्यावरण के निर्माण , आर्थिक विकास और पेइचिंग शहर का नयी शताब्दी की ओर बढ़ने के लिये एक अनुकूल मौका है । पांचवां , ऑलम्पियाड के आवेदन से चीन के व्यायाम कार्य के विकास और ऑलम्पिक खेलों की लोकप्रियता की उन्नति को बढ़ावा मिलेगा । छठा , ऑलम्पियाड के लिए किया गया आवेदन आधुनिक अंतर्राष्ट्रीय शहर की हैसियत से पेइचिंग के विकास के लिये लाभदायक है ताकि पेइचिंग शहर इस मौके का फायदा उठाकर अपनी प्राचीन गहरी संस्कृति , शिष्टाचार और अदम्य भावना को विश्व को दिखा सके ।

दो फरवरी 2000 में अंतर्राष्ट्रीय ऑलम्पिक कमेटी ने लोसान में यह घोषित किया कि पहली फरवरी तक कुल दस शहरों ने अंतर्राष्ट्रीय ऑलम्पिक कमेटी को 2008 ऑलम्पियाड के आजोयन के लिए आवेदन किया है । ये दस शहर हैं चीन का पेइचिंग , थाईलैंड का बैंकॉक , तुर्की का इस्तांबुल , मलेशिया का कुआलालम्पुर , क्यूबा का हवाना , मिश्र का काहिरा , जापान का ओसाका , फ्रांस का पेरिस , स्पेन का सैविलिया और कनाडा का टोरंटो ।

24 फरवरी 2000 में पेइचिंग ऑलम्पियाड आवेदन कमेटी के स्थायी उपाध्यक्ष ल्यू चिंग मिन के नेतृत्व में चीनी प्रतिनिधि मंडल ने 2008 ऑलम्पियाड के आवेदक शहरों के संयुक्त सम्मेलन में भाग लिया , अंतर्राष्ट्रीय ऑलम्पिक कमेटी ने 6 क्षेत्रों समेत 22 प्रश्नों के उत्तर प्रदान किये । कार्यकारी कमेटी विभिन्न आवेदक शहरों के चुनिंदा उत्तरों के अनुसार उम्मीदवार शहरों का चुनाव करेगी। ऑलम्पियाड के लिए किए गये आवेदन पर निम्न तीन नियम भी तय किये गये हैं यानी अंतर्राष्ट्रीय ऑलम्पिक कमेटी के सदस्यों को आवेदक शहरों की यात्रा करना मना है और आवेदक शहरों को बाहर जाकर अंतर्राष्ट्रीय ऑलम्पिक कमेटी के सदस्यों से मिलने और उपहार भेंट करने की मनाही भी है ।

आठ मई 2000 में चीनी प्रधान मंत्री चू रूंग ची ने तीसरी चीनी पेइचिंग उच्च तकनीकी उद्यम प्रदर्शनी के दौरान विदेशी मेहमानों के साथ बातचीत में कहा कि पेइचिंग शहर द्वारा चीन की ओर से 2008 ऑलम्पियाड का जो आवेदन किया गया है , वह समूचे चीन की विभिन्न जातियों की समान अभिलाषा है , जिस से चीन में ऑलम्पिक खेलों को अवश्य ही लोकप्रिय बनाया जायेगा। चीन सरकार ने मौजूदा आवेदन को अत्यंत महत्व और पूरा समर्थन दिया है , साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में पेइचिंग के आवेदन के लिये अनुकूल स्थितियां तैयार करने को तैयार है । इसी प्रकार ऑलम्पियाड का आवेदन व्यवहारिक दौर में प्रविष्ट हो गया है ।

9 मई 2000 को अखिल चीन व्यायाम ब्यूरो , चीनी ऑलम्पिक कमेटी और ऑलम्पियाड आवेदन कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष य्वान वी मिन ने पत्रकारों के साथ बातचीन में जोर देते हुए कहा कि व्यायाम जगत को पहलकदमी से ऑलम्पियाड के आवेदन के लिये अनुकूल स्थितियां तैयार करना ज़रूरी है । समूचे देश के व्यायाम कार्यक्रताओं को ऑलम्पियाड के आवेदन पर एड़ी चोटी का जोर लगाना होगा ।

19 जून 2000 में पेइचिंग ऑलम्पियाड आवेदन कमेटी के महा सचिव वांग वी ने लोसान में अंतर्राष्ट्रीय ऑलम्पिक कमेटी को आवेदन रिपोर्ट की 50 प्रतियां पेश कीं। अंतर्राष्ट्रीय ऑलम्पिक कमेटी के अनुरोध के अनुसार उक्त आवेदन रिपोर्ट में 6 क्षेत्रों समेत 22 प्रश्नों के उत्तर दिये गये ।

20 जून 2000 में अंतर्राष्ट्रीय ऑलम्पिक कमेटी ने लोसान में घोषित किया है कि दस आवेदक शहरों ने निश्चित अवधि से पहले अंतर्राष्ट्रीय ऑलम्पिक कमेटी को अपनी-अपनी आवेदन रिपोर्ट पेश कर दी हैं और अंतर्राष्ट्रीय ऑलम्पिक कमेटी द्वारा फरवरी में प्रस्तुत 22 सवालों का जवाब भी दे दिया गया है।

28 अगस्त 2000 के 19 बजकर 39 मिनट पर चीन का पेइचिंग शहर 2008 में आयोजित 29 वें ऑलम्पिक समारोह के वैकल्पिक आयोजक शहरों में से एक बन गया । इस के अतिरिक्त तु्र्की का इस्तांबुल , जापान का ओसाका , फ्रांस का पेरिस और कनाडा का टोरंटो भी साथ-साथ उम्मीदवार शहर बन गये। यह इस बात का द्योतक है कि 2008 ऑलम्पियाड का आवेदन फाइनल में दाखिल हो गया है ।

पहली सितम्बर 2000 में अंतर्राष्ट्रीय ऑलम्पिक कमेटी ने लोसान में स्थित अपने मुख्यालय में घोषणा की कि 2008 ग्रीष्मकालीन ऑलम्पियाड की आवेदित हैसियत प्राप्त पांच शहरों की जांच पड़ताल के लिये आकलन कमेटी की स्थापना हो चुकी है ।

9 सितम्बर 2000 में राष्ट्राध्यक्ष चांग त्से मिन ने अंतर्राष्ट्रीय ऑलम्पिक कमेटी के अध्यक्ष सामारांच के नाम भेजे पत्र में 2008 ऑलम्पियाड के पेइचिंग आवेदन का पूरा-पूरा समर्थन किया है । पत्र में कहा गया है कि हाल ही में आप की अध्यक्षता में हुए अंतर्राष्ट्रीय ऑलम्पिक कमेटी की कार्यकारी कमेटी के सम्मेलन में पेइचिंग ऑलम्पियाड के पांच आवेदक उम्मीदवार शहरों में से एक बन गया है । मैं अपने साथियों के साथ ऑलम्पियाड के लिये पेइचिंग आवेदन का पूरा समर्थन करता हूं । यदि प्राचीन सभ्यता की विशेषता वाले तेजी से विकासशील पेइचिंग शहर में 2008 ऑलम्पियाड का आयोजन किया जायेगा , तो उस का ऑलम्पिक खेलों, यहां तक की चीन व विश्व के लिये भारी महत्व होगा । मुझे पक्का विश्वास है कि चीन सरकार और समूची चीनी जनता के समर्थन में असाधारण प्रयासों के जरिये एक उच्च स्तरीय ऑलम्पियाड अवश्य ही आयोजित किया जायेगा ।

9 सितम्बर 2000 में पेइचिंग ऑलम्पियाड आवेदन कमेटी को अंतर्राष्ट्रीय ऑलम्पिक कमेटी के महा निदेशक काराद द्वारा भेजे गये फैक्स में यह सूचना मिली कि पेइचिंग 2008 ऑलम्पियाड आवेदन कमेटी द्वारा प्रस्तुत अंतर्राष्ट्रीय ऑलम्पिक कमेटी के चिन्ह को, जिस पर अंग्रेजी में उम्मीदवार शहर का नाम और पांच घेरे अंकित हैं , अंतर्राष्ट्रीय ऑलम्पिक कमेटी की ओर से पुष्टि मिल गयी है ।

13 सितम्बर 2000 को अंतर्राष्ट्रीय ऑलम्पिक कमेटी ने सिड्नी में हुए अपने 111 वें सम्मेलन में नये सदस्यों का चुनाव किया , चीन के यू चाइ छिंग समेत 14 हस्तियां नयी अंतर्राष्ट्रीय ऑलम्पिक कमेटी के सदस्य बन गये ।

13 सितम्बर 2000 की सुबह चीन सरकार की ओर से अखिल चीन व्यायाम ब्यूरो के प्रधान , चीनी ऑलम्पियाड आवेदन कमेटी के अध्य़क्ष य्वान वी मिन ने सिड्नी में अंतर्राष्ट्रीय ऑलम्पिक कमेटी के अध्यक्ष सामारांच को चीनी राष्ट्राध्यक्ष चांग त्से मिन द्वारा सामारांच के नाम लिखा गया पत्र दिया ।

20 सितम्बर 2000 के दोपहर बाद पेइचिंग ऑलम्पियाड आवेदन कमेटी ने सिड्नी ऑलम्पियाड गांव के प्रमुख सूचना केंद्र में न्यूज ब्रीफिंग बुलायी । पेइचिंग शहर के उप मेयर ल्यू चिंग मिंग ने मौके पर कहा कि पेइचिंग 2008 ऑलम्पियाड आवेदन कमेटी के सर्वेक्षण दल ने सिड्नी आने का लक्ष्य प्रारंभिक तौर पर पूरा कर लिया है । प्रसिद्ध फिल्म निदेशक चांग यी माओ के निर्देशन में तैयार पेइचिंग 2008 ऑलम्पियाड आवेदन से जुड़ी डोक्यूमेंटरी फिल्म दिखाई गयी , जिसे देशी विदेशी पत्रकारों की ओर से खूब दाद मिली ।

25 सितम्बर 2000 में अंतर्राष्ट्रीय ऑलम्पिक कमेटी ने सिड्नी में आयोजित पांच उम्मीदवार आवेदक शहरों के सम्मेलन में उक्त पांच शहरों का सर्वेक्षण करने का समय निश्चित किया । अगले वर्ष की 20 से 25 फरवरी तक अंतर्राष्ट्रीय ऑलम्पिक कमेटी की आकलन कमेटी सब से पहले पेइचिंग शहर का सर्वेक्षण करेगी , फिर ओसाका , टोरंटो , इस्तांबुल और पेरिस की बारी होगी ।

तीन अक्तूबर 2000 में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी और राज्य के नेतागण चांग त्से मिन , ली फंग , चू रूंग ची , हू चिन थाओ , वई च्येन शिंग और ली लान छिंग ने जन बृहत भवन में 27 वें ऑलम्पियाड में उल्लेखनीय उपलब्धियां प्राप्त करने वाली चीनी खेलकूद टीम के सदस्यों से मुलाकात की और उन के साथ स्नेहपूर्वक बातचीत की । चांग त्से मिन ने कहा कि हमारा देश बराबर ऑलम्पिक खेलों का सक्रिय समर्थक और हिस्सेदार रहा है , ऑलम्पिक खेलों द्वारा प्रवर्तित एकता , दोस्ती , प्रगति और न्याय , निष्पक्षता व खुलेपन के सिद्धांत के अनुसार ऑलम्पिक खेलों के विकास तथा मानव जाति की शांति व विकास के पवित्र कार्य के लिये अपना योगदान करने के लिये प्रयासशील है । चीन सरकार व चीनी जनता 2008 ऑलम्पियाड के पेइचिंग आवेदन का पूरा-पूरा समर्थन करती है ।

27 अक्तूबर 2000 में मुंदकालो के स्थानीय समय के अनुसार साढ़े ग्यारह बजे अंतर्राष्ट्रीय सिंगल व्यायाम संगठन के 34 वें वार्षिक सम्मेलन में 2008 ऑलम्पियाड के पांच उम्मीदवार आवेदक शहरों ने अंतर्राष्ट्रीय ऑलम्पिक कमेटी के अनुरोध के अनुसार बीस मिनट तक व्याख्या की ।

3 नवम्बर 2000 में पेइचिंग शहर के मेयर , पेइचिंग ऑलम्पियाड आवेदन कमेटी के अध्यक्ष ल्यू छी ने हांगकांग में पेइचिंग 2008 ऑलम्पियाड आवेदन कमेटी की ओर से पेइचिंग ऑलम्पियाड आवेदन कमेटी के सलाहकार के रूप में हो इंग तुंग और ली चा छंग समेत हांगकांग व मकाओ के 11 गण मान्य व्यक्तियों को बुलाया ।

13 दिसम्बर 2000 में पेइचिंग ऑलम्पियाड आवेदन कमेटी के प्रतिनिधि मंडल ने लोसान में स्थित अंतर्राष्ट्रीय ऑलम्पिक कमेटी के मुख्यालय में अंतर्राष्ट्रीय ऑलम्पिक कमेटी की कार्यकारी कमेटी को पेइचिंग 2008 ऑलम्पियाड से जुड़े आवेदन कामों के बारे में रिपोर्ट पेश की । पेइचिंग ऑलम्पियाड आवेदन कमेटी के अध्यक्ष , पेइचिंग शहर के मेयर ल्यू छी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि पेइचिंग शहर 2008 ऑलम्पियाड को असाधारण रूप से सफल बनाने में विश्वसनीय और सक्षम है । अखिल चीन व्यायाम ब्यूरो के प्रधान , चीनी ऑलम्पिक कमेटी के अध्यक्ष य्वान वी मिन ने अपने भाषण में कहा कि चीनी ऑलम्पिक कमेटी पेइचिंग 2008 ऑलम्पियाड के आवेदन का जबरदस्त समर्थन करेगी । पेइचिंग ऑलम्पियाड आवेदन कमेटी के महा सचिव वांग वी ने सम्मेलन में अंतर्राष्ट्रीय ऑलम्पिक कमेटी की कार्यकारी कमेटी को पेइचिंग द्वारा प्रस्तुत हरित ऑलम्पियाड , वैज्ञानिक व तकनीकी ऑलम्पियाड और मानवीय ऑलम्पियाड के आयोजन की धारणा और ऑलम्पियाड स्टेडियमों की योजना से अवगत कराया ।

25 दिसम्बर 2000 में पेइचिंग 2008 ऑलम्पियाड आवेदन कमेटी को सभी 28 अंतर्राष्ट्रीय सिंगल व्यायाम संगठनों द्वारा हस्ताक्षरित मान्यता पत्र प्राप्त हुआ।

14 जनवरी 2001 में पेइचिंग ऑलम्पियाड आवेदन कमेटी ने तंग या फिंग , कुंग ली , यांग लान और सांग लान की पेइचिंग ऑलम्पियाड आवेदन की छवि राजदूत के रूप में घोषणा की ।

17 जनवरी 2001 की सुबह दस बजे पेइचिंग 2008 ऑलम्पियाड आवेदन कमेटी के महा सचिव वांग वी समेत पांच व्यक्तयों ने लोसान में अंतर्राष्ट्रीय ऑलम्पिक कमेटी को पेइचिंग 2008 ऑलम्पियाड आवेदन कमेटी की आवेदन रिपोर्ट सौंप दी । यह आवेदन रिपोर्ट कुल 596 पृष्ठों वाले 18 खडों में बांटी गयी है । जिन के 18 वें खंड में राष्ट्राध्यक्ष चांग त्से मिन और प्रधान मंत्री चू रूंग ची के समर्थन पत्र और 28 अंतर्राष्ट्रीय सिंगल व्यायाम संगठन का मान्यता प्राप्त पत्र भी शामिल हैं ।

17 जनवरी 2001 में अंतर्राष्ट्रीय ऑलम्पिक कमेटी ने घोषणा की कि उस ने पेइचिंग समेत पांच उम्मीदवार आवेदक शहरों की रिपोर्टे प्राप्त कर ली हैं ।

दो फरवरी 2001 में कैलोप चीनी परामर्श सेवा लिमिटेड कम्पनी की जांच परिणाम से जाहिर है कि 94.9 प्रतिशत पेइचिंग वासी पेइचिंग ऑलम्पियाड आवेदन का समर्थन करते हैं । साथ ही 94 प्रतिशत पेइचिंग वासी ऑलम्पियाड के स्वयंसेवक बनना चाहते हैं । यह जांच परिणाम भी उक्त आवेदन रिपोर्ट में लिखी गयी है ।

19 फरवरी 2001 में अंतर्राष्ट्रीय ऑलम्पिक कमेटी के आकलन प्रतिनिधि मंडल की प्रखेप के सदस्य पेइचिंग पहुंचे । पेइचिंग ऑलम्पियाड आवेदन कमेटी के स्थायी उपाध्यक्ष और पेइचिंग शहर के उप मेयर ल्यू चिंग मिन जैसे संबंधित अधिकारियों ने हवाई अड्डे पर उन की अगवानी की ।

20 फरवरी 2001 में अंतर्राष्ट्रीय ऑलम्पिक कमेटी के आकलन मंडल के अध्यक्ष , उपाध्यक्ष और अन्य संबंधित अधिकारी पेइचिंग के राजधानी हवाई अडडे पहुंचे। पेइचिंग शहर के मेयर , पेइचिंग ऑलम्पियाड आवेदन कमेटी के अध्यक्ष , अंतर्राष्ट्रीय ऑलम्पिक कमेटी की कार्यकारी कमेटी के सदस्य ह चन ल्यांग और अन्य संबंधित विभागों के जिम्मेदार व्यक्तियों ने हवाई अडडे पर उन की अगवानी की ।

20 फरवरी 2001 में पेइचिंग 2008 ऑलम्पियाड आवेदन कमेटी द्वारा आयोजित न्यूज ब्रीफिंग में पेइचिंग ऑलम्पियाड आवेदन कमेटी के स्थायी उपाध्यक्ष ल्यू चिंग मिन ने देशी विदेशी पत्रकारों को अंतर्राष्ट्रीय ऑलम्पिक कमेटी के आकलन मंडल के सर्वेक्षण और पेइचिंग ऑलम्पियाड आवेदन कमेटी के प्रमुख कार्यों का परिचय दिया ।

21 फरवरी 2001 की सुबह अंतर्राष्ट्रीय ऑलम्पिक कमेटी के आकलन मंडल ने पेइचिंग होटल में पेइचिंग ऑलम्पियाड आवेदन कमेटी द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट सुनी । रिपोर्ट सुनने से पहले पेइचिंग ऑलम्पियाड आवेदन कमेटी के अध्यक्ष , पेइचिंग शहर के मेयर ल्यू छी , चीनी ऑलम्पिक कमेटी के अध्यक्ष और अखिल चीन व्यायाम ब्यूरो के प्रधान य्वान वी मिन ने क्रमशः स्वागत भाषण दिये। अंतर्राष्ट्रीय ऑलम्पिक कमेटी के आकलन मंडल के नेता विरब्रुकेन ने भी भाषण दिया ।

21 फरवरी 2001 में राष्ट्राध्यक्ष चांग त्से मिन ने चुंग नान हाई में इस आकलन मंडल के सभी सदस्यों से भेंट की ।

22 फरवरी 2001 में इस आकलन मंडल ने पेइचिंग होटल में पेइचिंग ऑलम्पियाड आवेदन कमेटी से रिपोर्ट सुनना जारी रखा और ऑलम्पियाड आवेदन से संबंधित प्रचार प्रसार फिल्में भी देखीं ।

24 फरवरी 2001 में आयोजित न्यूज ब्रीफिंग में इस आकलन मंडल के नेता विरब्रुकेन ने सब से पहते इस मंडल के सभी सदस्यों की ओर से पेइचिंग में सर्वेक्षण की पूरी जानकारी दी । उन्हों ने कहा कि आकलन मंडल ने एक सच्चा पेइचिंग देख लिया है , पेइचिंग ऑलम्पियाड आवेदन को पेइचिंग शहर की सरकार और निवासियों की ओर से जबरदस्त समर्थन प्राप्त हुआ है , पेइचिंग ऑलम्पियाड आवेदन कमेटी का काम फलदायक है । उन का मानना है कि पेइचिंग शहर ने प्रतियोगिता योजना और स्टेडियमों के निर्माण की जो एक बहुत बढ़िया रुपरेखा पेश की है , वह ऑलम्पिक खेलों के विकास और पेइचिंग वासियों के जीवन के लिये एक मूल्यवान निधि छोड़ेगी । इस आकलन मंडल ने फरवरी से अप्रैल तक क्रमशः पेइचिंग , ओसाका , टोरंटो , पेरिस और इस्तांबुल का सर्वेक्षण दौरा किया ।

25 फरवरी 2001 के दोपहर बाद पेइचिंग ऑलम्पियाड कमेटी द्वारा आयोजित न्यूज ब्रीफिंग में पेइचिंग ऑलम्पियाड आवेदन कमेटी के अध्यक्ष और पेइचिंग शहर के मेयर ल्यू छी और अन्य संबंधित अधिकारियों ने देशी विदेशी पत्रकारों के प्रश्नों के उत्तर दिये ।

5 मार्च 2001 में प्रधान मंत्री चू रूंग ची ने नवीं राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के चौथे पूर्णाधिवेशन में दसवीं पंचवर्षीय योजना के बारे में रिपोर्ट देते समय एक बार फिर पेइचिंग ऑलम्पियाड आवेदन के प्रति समर्थन व्यक्त किया ।

पहली अप्रैल 2001 में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी व राज्य के नेतागण चांग त्से मिन , ली फंग , चू रूं ची , ली रूई ह्वान और हू चिन थाओ ने पेइचिंग ऑलम्पिक पार्क में आकर वृक्षारोपण रस्म में भाग लिया , ताकि 2008 ऑलम्पियाड के आवेदन और हरित ऑलम्पियाड में और ज्यादा हरापन लाया जा सके ।

4 अप्रैल 2001 में पेइचिंग ऑलम्पियाड आवेदन कमेटी ने समूचे देश में पेइचिंग ऑलम्पियाड आवेदन अभियान दिवस का प्रस्ताव पेश किया , क्योंकि इस दिन से 13 जुलाई को मास्को में 2008 ऑलम्पियाड के मेजबान शहर के निर्धारण के लिये अंतर्राष्ट्रीय ऑलम्पिक कमेटी का पूर्णाधिवेशन आयोजित होने तक सौ दिन बाकि रह गये थे । उक्त प्रस्ताव पर पेइचिंग व समूचे देश की जनता ने सकारात्मक प्रतिक्रियाएं कीं ।

7 मई 2001 को य्वान वी मिन के नेतृत्व में चीनी ऑलम्पिक कमेटी के प्रतिनिधि मंडल ने चीन के थाई पेह में हुए चौथे दोनों तट व्यायाम संगोष्टी में भाग लिया । फिर इस प्रतिनिधि मंडल ने थाई पेह और काऊ शुंग आदि क्षेत्रों के व्यायाम संस्थापनों को देखा और अंतर्राष्ट्रीय ऑलम्पिक कमेटी के सदस्य ऊ चिंग क्वा और चीनी थाई पेह ऑलम्पिक कमेटी के अध्यक्ष ह्वांग ता चाओ समेत बहुत से जाने माने खेलकूद व्यक्तियों के साथ सम्पर्क किया। 11 तारीख को पेइचिंग वापसी के बाद प्रतिनिधि मंडल के नेता य्वान वी मिन ने कहा कि थाईवान जलडमरूमध्य के दोनों तटों की जनता समेत पूरी चीनी राष्ट् ने पेइचिंग ऑलम्पियाड आवेदन का समर्थन किया है और समुची चीनी जनता की समान अभिलाषा है । उन्हों ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय ऑलम्पिक कमेटी के नियमों के अनुसार ऑलम्पिक खेल केवल एक देश के एक शहर में ही आयोजित करना जरूरी है । यदि पेइचिंग ऑलम्पियाड का मेजबान बनेगा , तो दोनों तटों की ऑलम्पिक कमेटियों के सलाह मशविरे के अनुसार एक चीन की पूर्वशर्त तले अंतर्राष्ट्रीय कमेटी की अनुमति से थाईवान में कुछेक इवेंटों की प्रतियोगिताओं के आयोजन की संभावना भी है ।

15 मई 2001 की रात को पेइचिंग ऑलम्पियाड आवेदन कमेटी ने लोसान में अंतर्राष्ट्रीय ऑलम्पिक कमेटी के आकलन मंडल की रिपोर्ट प्राप्त की , पेइचिंग ऑलम्पियाड आवेदन कमेटी के प्रवक्ता ने इस बात पर टिप्पणी करते हुए कहा कि हम अंतर्राष्ट्रीय ऑलम्पिक कमेटी की आकलन कमेटी की रिपोर्ट पर संतुष्ट हैं , पेइचिंग शहर 2008 ऑलम्पियाड का मेजबान बनने के काबिल विश्वसनीय और समर्थ है ।

12 जून 2001 को पेइचिंग ऑलम्पियाड आवेदन कमेटी के प्रतिनिधि मंडल ने कीनिया के यामुंगमासा में आयोजित अफ्रीकी देशों की ऑलम्पिक कमेटी संघ के नवें सम्मेलन में भाग लिया । पेइचिंग शहर के मेयर व पेइचिंग ऑलम्पियाड आवेदन कमेटी के अध्यक्ष ल्यू छी ने सम्मेलन में पेइचिंग ऑलम्पियाड आवेदन का परिचय देते हुए कहा कि पेइचिंग को 2008 ऑलम्पियाड को सफल बनाने में जबरदस्त भौतिक व वित्तीय शक्ति प्राप्त है। 13 तारीख को सम्मेलन में उन्हों ने घोषणा की कि यदि पेइचिंग 2008 ऑलम्पियाड आवेदन में सफल होगा , तो चीनी ऑलम्पिक दोस्ती सहयोग कोष स्थापित किया जायेगा । इस कोष की धन राशि विभिन्न देशों के खिलाड़ियों के बीच आदान-प्रदान और चीनी खेलों के विकास में लगायी जायेगी।

7 जुलाई 2001 के दोपहर बाद पेइचिंग ऑलम्पियाड आवेदन कमेटी के अध्यक्ष व पेइचिंग शहर के मेयर ल्यू छी के नेतृत्व में पेइचिंग ऑलम्पियाड आवेदन प्रतिनिधि मंडल पेइचिंग से मास्को में आयोजित अतंर्राष्ट्रीय ऑलम्पिक कमेटी के 112 वें पूर्णाधिवेशन में भाग लेने के लिये रवाना हुआ और स्थानीय समय के अनुसार 19 बजकर 40 मिनट पर मास्को पहुंचा ।

9 जुलाई 2001 में मास्को के मेयर रूरकोव ने नगर पालिका में पेइचिंग शहर के मेयर ल्यू छी से मुलाकात की । उन्हों ने चीनी मेहमानों को अतंर्राष्ट्रीय ऑलम्पिक कमेटी के 112 वें सम्मेलन की तैयारियों से अवगत कराया , जबकि ल्यू छी ने उन्हें पेइचिंग शहर के आर्थिक विकास और शहरी निर्माण में प्राप्त उपलब्धियों का परिचय दिया , दोनों पक्षों ने पेइचिंग व मास्को के बीच सांस्कृतिक , आर्थिक व व्यापारिक सहयोग पर विचारों का आदान-प्रदान किया।

10 जुलाई 2001 की सुबह उप प्रधान मंत्री ली लान छिंग ने मास्को पहुंचकर चीन सरकार की ओर से मास्को में आयोजिक अतंर्राष्ट्रीय ऑलम्पिक कमेटी के 112वें सम्मेलन में भाग लिया ।

11 जुलाई 2001 में चीनी उप प्रधान मंत्री ली लान छिंग ने मास्को में रूसी उप प्रधान मंत्री मातवियेनको से भेंट की । ली लान छिंग ने कहा कि मैं चीन सरकार की ओर से अंतर्राष्ट्रीय ऑलम्पिक कमेटी के 112 वें पूर्णाधिवेशन में भाग लेने मास्को आया हूं । चीन सरकार अडिग रूप से पेइचिंग ऑलम्पियाड आवेदन का समर्थन करती है और यह आशा भी रखती है कि ऑलम्पियाड के जरिये विभिन्ने देशों के साथ व्यायाम व सांस्कृतिक आदान-प्रदान , मैत्रीपूर्ण आवाजाही व सहयोग बढ़ाया जायेगा और विश्व शांति व विकास के लिये योगदान किया जायेगा ।

12 जुलाई 2001 में पेइचिंग 2008 ऑलम्पियाड आवेदन ने मास्को के सलाव होटल के सूचना केंद्र में न्यूज ब्रीफिंग बुलायी ।

12 जुलाई 2001 की रोत को अंतर्राष्ट्रीय ऑलम्पिक कमेटी का 112 वां पूर्णाधिवेशन मास्को के प्रसिद्ध महा थिएटर में भव्य रूप से उद्घाटित हुआ । उद्घाटन समारोह में रुसी राष्ट्रपति पुतिन ने जोश भरा भाषण दिया । इस के बाद उन्हों ने अंतर्राष्ट्रीय ऑलम्पिक कमेटी के अध्य़क्ष सामारांच को रूसी सम्मानीय पदक से सम्मानित किया , ताकि उन के द्वारा ऑलम्पिक खेलों के लिये किये गये असाधारण योगदान की प्रशंसा की जा सके । सामारांच ने भाव विभोर होकर अंतर्राष्ट्रीय ऑलम्पिक कमेटी के अध्यक्ष के पद पर बने रहने के पिछले 21 सालों में अपने कामों का सिंहावलोकन किया ।

13 जुलाई 2001 में पेइचिंग स्थानीय समय के अनुसार 19 बजकर दस मिनट पर पेइचिंग ऑलम्पियाड आवेदन कमेटी के प्रतिनिधि मंडल ने अंतर्राष्ट्रीय ऑलम्पिक कमेटी के 112 वें पूर्णाधिवेशन में ऑलम्पियाड आवेदन की व्याख्या की ।

13 जुलाई 2001 को पेइचिंग स्थानीय समय के अनुसार 22 बजकर दस मिनट पर पेइचिंग शहर को 2008 में आयोजित 29 वें ऑलम्पियाड के आयोजन का अधिकार प्राप्त हो गया ।

वर्तमान में पेइचिंग शहर एक असाधारण ऑलम्पिक खेल समारोह के आयोजन के लिये पूरी शक्ति से जुटा हुआ है ।

जब पेइचिंग 2008 ऑलम्पिक खेल समारोह का मेजबान बनने का हकदार बना , तो चीन के उत्तरी बर्फीले शहर हारपीन ने भी2010 में होने वाले 21 वें शीतकालीन ऑलम्पिक खेल समारोह का मेहबान बनने का आवेदन पेश किया इस बार वह सफल हुआ , और चीन ने भविष्य में फिर एक बार शीतकालीन खेल समारोह के आयोजन के आवेदन के लिये अनुभव जुटा लिया है ।