2009-05-18 16:00:07

स्छ्वान फिर भी सुन्दर है

वर्ष 12 मई, 2008 दक्षिण पश्चिमी चीन के स्छ्वान प्रांत की वन छ्वान कांउटी में रिक्टर पैमाने पर 8 डिग्री का भूकंप आया था , जिस से हज़ारों लोगों की मृत्यु हुई, कई लाख व्यक्ति घायल हुए और दस लाख से अधिक बेघर हुए । लोगों का शांत जीवन पूरी तरह बदल गया । एक साल बाद स्छ्वान प्रांत के भूकंप ग्रस्त क्षेत्र में भारी परिवर्तन आया है, पुनर्निर्माण कार्य सुव्यवस्थित रूप से किया जा रहा है, विपदा ग्रस्त क्षेत्र के नागरिक एक बार फिर सुखी जीवन बिता रहे हैं । आज के इस कार्यक्रम में आप मधुर गीतों के साथ विपदा ग्रस्त क्षेत्र का दौरा करेंगे, और पुनःउत्थान वाले स्छ्वान को महसूस करेंगे ।

----《सुन्दर नया स्थल》------

पिछले एक साल में भूकंप ग्रस्त क्षेत्र में पुनः जीवन शक्ति पैदा हुई है । एक-एक स्थाई रिहायशी मकान का निर्माण पूरा हो गया है और नव निर्मित स्कूलों में विद्यार्थियों के पढ़ने की आवाज़ें सुनाई दे रही हैं । समतल रास्ता दूर की ओर फैला हुआ है और एक-एक कारखाने में व्यस्तता नज़र आ रही है । यह स्थल चीन में यहां तक कि विश्व में सब से बड़ा निर्माण क्षेत्र बन गया है, और नयी व सुन्दर दुनिया सामने आ रही है ।

अब आप सुन रहे हैं थाईवानी संगीत दल एस.एच.ई. द्वारा गाया गया《सुन्दर नया विश्व》नामक गीत । गीत के बोल इस प्रकार हैं

रोने के बाद हम भूलेंगे कल को

मैं आकाश में उड़ रही हूँ

स्वतंत्रता खोजने के लिए

दौड़ती हूँ आगे की ओर

देखूंगा भविष्य कितना उज्ज्वल

प्यार है

इस नए सुन्दर विश्व में

आत्म विश्वास का अहसास है मुझे

हंसते हुए आ रहे हैं आप

इस नए सुन्दर विश्व में

दोस्तो, पुनर्निर्माण कार्य कठिन है और इस में लम्बा समय लगेगा । लेकिन जीवन के साथ लोगों का व्यवहार सकारात्मक है । विपदा ग्रस्त क्षेत्रों के अस्थाई मकानों में लोग अमनचैन का जीवन बिता रहे हैं । आगे आप सुनिए《नया घर》नामक गीत ।

गीत के बोल इस प्रकार हैं

घर हर बच्चे का सपना है

एक-एक ईंट से बनाया जाता है

प्यार के साथ

खिड़की बनायी जाती है

सूर्य की किरणों का स्वागत

बाहर चोट खायी

घर वापस आया

प्यार के साथ दिन ब दिन पढ़ा

घर है स्वर्ग

दोस्तो, अब स्छ्वान प्रांत प्यार का सागर है । विश्व के विभिन्न स्थलों से आई पुनर्निर्माण राशि का प्रयोग कर देश के विभिन्न प्रांतों के निर्माण सहायता कर्मी पुनर्निर्माण में लगे हुए हैं । धन्यवाद का शब्द स्थानीय लोगों की जुबान पर कभी कभार आता है । वे सहायता करने वाले कर्मियों के साथ अपने घर के पुनर्निर्माण की कोशिश कर रहे हैं । 《दिल में धन्यवाद》भूकंप ग्रस्त क्षेत्र के नागरिकों का सब से पसंदीदा गीत है जिस से विपतदा ग्रस्त नागरिकों द्वारा देशी विदेशी सहायता के प्रति धन्यवाद की भावना व्यक्त हुई है। आगे आप सुनिए थाईवानी गायिका ओयांग फेईफेई द्वारा गाया गया यह गीत।

 

गीत में कहा गया है

आसमान विशाल है

रास्ता मुश्किल

जिंदगी में कठिनाइयां मौजूद हैं

मेरे दिल में प्यार है

मेरी आंखों में आंसू

भगवान से कहना चाहती हूं

मैं हार कभी नहीं मानती

दिल में धन्यवाद है

आप मेरे साथ

जिंदगी में आप के साथ

मेरे पास साहस है

दिल में धन्यवाद है

भाग्य को धन्यवाद

मैं जिंदगी को मूल्यवान समझती हूं

दोस्तो, भूकंप के बाद एक साल बीत चुका है । पुनर्निर्माण के बाद स्छ्वान एक बार फिर अपनी सुन्दरता दिखा रहा है । अब सुनिए गायक शी चीछ्वुन द्वारा गाया गया गीत《स्छ्वान फिर भी सुन्दर है》।

गीत के बोल इस प्रकार हैं

गर्म हवा में

सूर्य की किरणों में

हरे पहाड़ और स्वच्छ पानी

मैदान में जीवन शक्ति सामने आ रही है

एक बार फिर

घर में खुशी से हंसने की आवाज़

गूंज उठती है

प्यार के साथ रंबगिरंगे दृश्य

बना रहा है

स्छ्वान फिर भी सुन्दर है

आंसू हवा में उड़ गया है

चोट के बाद दिल एक बार फिर

जबरदस्त हो गया

हंसने की आवाज़ में जीवन का रहस्य

एक बार फिर सामने आता है

आसमान है रंगबिरंगा

जमीन है विशाल

स्छ्वान है फिर भी सुन्दर

भूकंप के बाद स्छ्वान वासी एक बार फिर उठ खड़े हुए हैं । वे सारे देश और सारी दुनिया की सहायता के जरिए अपने हाथों से जन्मस्थान का पुनर्निर्माण कर रहे हैं । लोगों को पक्का विश्वास है कि निकट भविष्य में भूकंप से ग्रस्त स्थलों में जमीन आसमान का परिवर्तन आएगा ।