चीनी गायिका चांग ये चीन में बहुत लोकप्रिय है । उस की आवाज़ बहुत मीठी ही नहीं कोमल भी होती है । अपने गायन में चांग ये पूरी भावना को लगा देती है, इस से वह चीनी जनता के पसंदीदा गायिकाओं में से एक बन गयी । इस लेख में आप सुनेंगे मशहूर चीनी गायिका चांग ये द्वारा गाए गए कुछ गीत। पहले सुनिए गायिका चांग ये की कहानी और उन की मीठी आवाज़ में यह गीत। नाम है "नए युग में प्रवेश"।
गीत का भावार्थ कुछ इस प्रकार हैः
तुम से कहना चाहती हूँ कि हम बहुत ओजस्वी हैं
तुम्हें बताना चाहती हूँ कि हमारा जीवन से अपार प्यार है
मेहनती और बहादुर चीनी जनता नए युग में प्रवेश कर गई है
नए युग में प्रवेश कर गए हैं हम
बुलंद हौसले के साथ ।
विश्व को बताना चाहते हैं हम
कि चीन के हाथ में अपने भाग्य का बागडोर है
भविष्य को बताना चाहते हैं हम
कि चीन पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ रहा है
हमारे नेता हमें नए युग में ले गए हैं
नए युग में प्रवेश कर गए हैं हम
हमारे नेताओं के साथ
हम अपने भाग्य के आप मालिक बन गए हैं
वसंती बयार से हमारा जीवन फलता फूलता हुआ
सुफल हुआ सुधार और खुले द्वारा की नीति का ।
नए युग में प्रवेश कर रहे हैं हम
सुनहरे भविष्य की दिशा में अग्रसर हैं हम
गीत "नए युग में प्रवेश" के बोल सुबौध है, धुन मधुर और लय आकर्षक है , जिस में नए युग में प्रवेश करने वाली चीनी जनता की खुशहाल जीवन के लिए अथक प्रयास की तेजस्वी भावना अभिव्यक्त हुई है ।
वर्तमान चीनी जातीय संगीत मंच में चांग ये एक तगड़ी गायिका हैं । चांग ये का जन्म चीन के हू नान प्रांत में हुआ । उस के माता पिता कला साहित्य क्षेत्र में काम करते हैं । अपने माता पिता के प्रभाव में आ कर चांग ये को बचपन से ही संगीत में बड़ी रूचि जागी , बालावस्था में ही चांग ये ने अपनी कला प्रतिभा दिखायी । पांच वर्ष की उम्र में चांग ये मंच में गायन करने लगी और 14 वर्ष की उम्र में चांग ये हू नान प्रांत के कला स्कूल में दाखिल हुई, जहां उस ने स्थानीय ऑपेरा सीखा । वर्ष 1988 में चांग ये चीनी संगीत कॉलेज में प्रवेश कर गयी, इस के चार साल बाद यानी वर्ष 1991 में चांग ये चीनी संगीत कॉलेज के संगीत विभाग से स्नातक हुई , वे मशहूर चीनी संगीतकार चिंग थ्ये लिंग की शिष्य हैं , वर्ष 1995 में उन्होंने संगीत कला के एम.ए. की डिग्री हासिल की और अब चांग ये चीनी संगीत कॉलेज के संगीत विभाग की युवा अध्यापिका हैं । अध्यापन के साथ साथ चांग ये चीनी संगीत मंच पर भी सक्रिय रही , और उस ने कई बार विभिन्न कला शैलियों की संगीत प्रतियोगिताओं में पुरस्कार हासिल कर लिया । चांग ये द्वारा गाये गए "नए युग में प्रवेश" और "शुभकामना"आदि गीत चीन में बहुत लोकप्रिय रहे । उस की मीठी आवाज़ और स्नेह से भरी गायन शैली ने श्रोताओं का मन मोह कर लिया है । तो आगे सुनिए चांग ये की आवाज में "शुभकामना" नामक गीत ।
यह है मशहूर चीनी गायिका चांग ये द्वारा गाया गया गीत"शुभकामना"। इस गीत में चीन के परम्परागत वसंतोत्सव के दौरान चीनी परिवार में त्यौहार की खुशी मनाने का वातावरण दिखाया गया है , वर्ष 1995 के वसंतोत्सव में चीनी केंद्रीय टी.वी. स्टेशन यानी सी.सी.टी.वी. द्वारा आयोजित रात्रि समारोह में चांग ये ने यह गीत प्रस्तुत किया । गायिका तहेदिल से शुभकामनाएं देती है कि हरेक चीनी परिवार सुखमय रहें और स्वस्थ रहें ।
गीत के बोल इस प्रकार हैः
हर वर्ष की 365 रातें है
सब के सब सुन्दर व मधुर है
वसंतोत्सव की रात
हवा में खुशबू फैली है
मिठास भरी हुई है
बर्फ़ के अंबार में
सुखद रात पधारी ,
शुभकामनाएं देती आयी है
मदिरा में भरीपूर्ण है
समृद्धि और खुशहाली
लाल लाल दिया से आलोकित है
परिवारजनों के चेहरे पर मुस्कान ।
कामना दिल से उदगार है
सब लोग मंगलमय रहेंगे
वर्ष 1988 में चांग ये ने चीनी राष्ट्रीय युवा गायक गायिका टी.वी. प्रतियोगिता में तीसरा स्थान और चीनी राष्ट्रीय श्रेष्ठ गायक गायिका प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया । वर्ष 1990 में पेइचिंग टी.वी. स्टेशन द्वारा आयोजित संगीत प्रतियोगिता में चांग ये ने श्रेष्ठ कलाकार का पुरस्कार प्राप्त किया। वर्ष 1995 में चांग ये द्वारा चीनी केंद्रीय टी.वी.स्टेशन यानी सी.सी.टी.वी.के वसंत त्यौहार समारोह में प्रस्तुत गीत "शुभकामना" को श्रेष्ठ प्रोग्राम का पुरस्कार हासिल हुआ । इसी वर्ष ही उन्होंने"स्वर्ण डिस्क"का पुरस्कार प्राप्त किया । चांग ये द्वारा गाये गये "तुंग च्यांग नदी का प्यारा पानी" को"चौथी एम.टी.वी. संगीत प्रतियोगिता"में रजत पदक और "नए युग में प्रवेश" को"पांचवीं एम.टी.वी. संगीत प्रतियोगिता"में स्वर्ण पदक हासिल प्रदान किया गया ।