सुन श्याओ हांग ने कहाःमेरे ओपेरा के 12 पात्रों के लिए किरदार मैं ने वेबसाइट के जरिए खोज निकाले हैं, जिन में कुछ छात्र है, कुछ कर्मचारी हैं और कुछ बेरोजगार है। सब से महत्वपूर्ण बात यह है कि वे सभी जीवन के बारे में अपनी भावना या रूख का विवरण कर सकते हैं।
पाबंदी , निर्धारित शैली और रूढ रूप से मुक्त होने वाले 2008 पेइचिंग युवा ओपेरा दिवस ने युवा निर्देशकों को अपने सपने को साकार करने वाला एक मंच प्रदान किया है , जिस से वे ओपेरा नाटक को व्यक्तिगत रूप दे सकते हैं । चीनी प्रायोगात्मक और हिलावर शैली के ओपेरा के प्रवर्तक निर्देशक मङ जिंग ह्वी ने युवा ओपेरा दिवस के कला निरीक्षक का काम संभाला। उन्होंने दिवस का मुल्याकंन करते हुए कहाः
ओपेरा दिवस युवाओं का दिवस है। मुझे लगता है कि ये ओपेरा सर्वश्रेष्ठ जरूर नहीं है, लेकिन वे सब से व्यक्तिगत स्वरूप से भरपूर्ण है। हर निर्देशक ने अपनी सब से अच्छी रचना लायी है। वे भावी कला रचना का एक अहम रूप है ।
पेइचिंग युवा ओपेरा दिवस के बाद 1 से 10 अक्तुबर तक 2008 चीनी बाल ओपेरा सप्ताह पेइचिंग में आयोजित हुआ । चीन के विभिन्न स्थानों से आये 13 थिएटरों ने बाल बच्चों के लिये 19 ओपेरा नाटकों के रंगबिरंगे 50 शॉ प्रस्तुत किए हैं, जिन में आधुनिक ओपेरा, पौराणिक कथा ओपेरा, बाल कथा नाटक, कार्टून, शैडो आपेरा आदि शामिल हैं। चीनी बाल कला थियेटर के प्रधान चो यू य्वान ने कहाः
चीन में 38 करोड़ बालक हैं। हमारा विचार है कि चीन के सभी बाल थिएटरों और कला मंडलियों को बाल बच्चों के लिये रंग मंच पर अच्छी रचना प्रदर्शित करनी चाहिये। बाल ओपेरा की शिक्षा क्षमता विकसित करना चाहिये और उस के मनोरंजन के लिए दिलचस्पी भी बढ़ायी जानी चाहिये। मनोरंजन के जरिए शिक्षा देने का परिणाम पाना चाहिए ।
पेइचिंग बाल कला थिएटर का देखने में तुम बहुत स्वादिष्ट है नामक बाल कथा ओपेरा जापानी कथा के आधार पर रूपांतरित किया गया है, जिस में क्रेटासेओ युग में एक दादागिरी वाले डाइनसार व एक नन्हे डाइनसार के बीच प्रभावकारी कहानी का विवरण किया गया है। रंग मंच पर सभी डाइनसारों ने नन्हे प्यारे कार्टून का रूप ले लिया है, जो बहुत दिलचस्प और मजेदार हैं। चीनी बाल कला थिएटर व स्वीट्जलैंर्ड ने पिपी लॉंग स्टोकिंग नामक पारिवारिक म्युजिक ओपेरा बनाया, जो स्वीट्जर्लैंड के बाल कथा के महान लेखक लिंड्ग्रेन की बाल कथा पिपी लॉंग स्टोकिंग के आधार पर रूपांतरित किया गया है।
10 दिनों के भीतर ये बाल ओपेराओं का 8 थिएटरों में प्रस्तुति किये गए हैं और कुछ स्कूलों में भी उन्हें पेश किये गए । इस के अलावा, अभिनय साप्ताह के दौरान बाल ओपेरा पर विचार विमर्श करने के लिये कनाडा, जापान, आस्ट्रलिया, न्यूजिलैंड, कोरिया गणराज्य व वियतनाम आदि देशों के मेहमानों को भी आमंत्रित किया गया ।
2008 चीनी बाल ओपोरा साप्ताह 10 अक्तुबर को समाप्त हुआ है। उसी दिन चीनी राष्ट्रीय थिएटर द्वारा आयोजित शाक्सपिरे ओपेरा दिवस चीनी राष्ट्रीय थिएटर में उद्घाटित हुआ, जिस से दर्शकों को यह महसूस होने का मौका मिला है कि क्यों शाक्सपेरे का ओपेरा सदाबहार है। (रूपा)