2008-11-11 10:19:34

पेइचिंग को शुभकामनाएं दीं और अन्य गीत

हाल ही में युवाओं के वचन शीर्षक एक कला समारोह के आयोजन के साथ ही 12 दिवसीय चीन का अंतर्राष्ट्रीय युवा कला सप्ताह समाप्त हो गया।2008 में पेइचिंग में होने वाली सिलसिलेवार सांस्कृतिक गतिविधियों में से एक चीनी अंतर्राष्ट्रीय युवा कला सप्ताह चीन में युवा लोगों के प्रमुख मुद्दे वाली पहली बड़ी आवाजाही की गतिविधि है, जो पेइचिंग ऑलंपियाड की महत्वपूर्ण सांस्कृतिक गतिविधियों में शामिल है। अमरीका, ब्रिटेन, स्पेन, कनाडा, जापान से आए और चीन की मुख्य भूमि, हांगकांग, मकाओ व थाईवान समेत 2 हजार से अधिक युवाओं व युवा कलाकारों ने साथ मिलकर अपनी-अपनी कला प्रतिभा का प्रदर्शन किया। हालांकि युवाओं के राष्ट्रीयताएं भिन्न-भिन्न हैं, लेकिन सब का साझा सपना व सब में साझा उत्साह है।

चीनी अंतर्राष्ट्रीय युवा कला सप्ताह में चीन व अमरीका द्वारा एक साथ प्रस्तुत नृत्य-नाटिका कारमिना बुराना, स्पेन का आधुनिक नृत्यनाट्य दोन गुइक्सोट व ब्रिटेन के श्री विलियम शेक्सपियर के प्रसिद्ध नाटक द मर्चेंट ऑफ वीनेस आदि 14 देशी-विदेशी नृत्यनाट्य व नाटक शामिल हैं। कला सप्ताह शुरु होने के बाद विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों से दर्शकों को युवा कलाकारों की जीवंत शक्ति का एहसास हुआ है।

समापन समारोह में चीन व अमरीका, ब्रिटेन आदि देशों से आए कलाकारों ने अपने-अपने कार्यक्रमों से जवानी की प्रशंसा की, जिनमें युवाओं की जिम्मेदारी, वातावरण की धारणा, व सृजन करने की दृष्टि प्रदर्शित की गई है। समापन समारोह में गीत, नृत्य, ऑपेरा आदि भिन्न-भिन्न तरीके से रंगबिरंगी कला प्रदर्शित हुई है।

गीत 1 भाग्य चमकता है

कृपया सुनिए गायिका चू हाई द्वारा गाया गया एक गीत, जिसका शीर्षक है—भाग्य चमकता है। इस गीत की लय मधुर और कर्णप्रिय है और गीत में चीन के हर साल भाग्य चमकने की और चीनी जनता की खुशी की भावना की अभिव्यक्ति हुई है।

गीत के बोल हैं:

दीर्घायु पक्षी बनाकर रेशमी लाल डोरी से बांधा है

आशा है सब के लिए हर दिन शुभ होगा

मोटे लाल डोरे से गांठ बांध-बांध कर शुभ चिन्ह बनाया है

और वसंत में रीबन काटा

आशा है कि मातृभूमि के लिए हर साल, हर महीना, हर दिन शुभ हो

चीन की प्रसिद्घ गायिका के प्रतिनिधि के रूप में मशहूर गायिका ली कु यी ने खुशी से समापन समारोह का कार्यक्रम पेश किया। उन्होंने कहा कि पुरानी पीढ़ी की एक गायिका के रूप में उन्हें यह महसूस होता है कि युवा लोगों के साथ रह कर बहुत खुशी महसूस होती है। इस प्रकार के सांस्कृतिक आदान-प्रदान के जरिए विभिन्न देशों के बीच शांति व एकता आगे बढाई जा सकती है।

गीत 2 पेइचिंग को शुभकामनाएं दीं

कृपया सुनिए गायिका ली कु यी द्वारा गाया गया एक गीत, जिसका शीर्षक है—पेइचिंग को शुभकामनाएं । इस गीत की लय मधुर है। इस गीत में चीनी जनता द्वारा ऑलंपियाड व पेइचिंग शहर को शुभकामनाएं दी गई हैं।

गीत के बोल हैं:

एक लाल शमा जलायी गयी है

रोशनी में मेरी शुभकामनाएं उड़ती हैं

हजारों फूलों के खिलने की आवाज

तुम्हारे लिए मेरा गीत है

कागज से हजार मुबारक पक्षी बनाए गए हैं

मेरा दिल हवा में उड़ता है

हम अग्नि जलाकर तुम्हारे साथ आगे बढते हैं

अग्नि तुम्हारी सुंदर आंखें हैं

हम आकाश में शुभकामनाएं देने का गीत गाते हैं

जिससे पुरी दुनिया इसे सुन सकती है

पेइचिंग मैं तुम्हे प्यार करती हूं

पेइचिंग ऑलंपियाड को शुभकामनाएं देने के लिए अनेक गायकों ने ऑलंपिक गीत गाया।