2008-06-03 10:08:28

"मां बाप मेरी बात सुनो"आदि बाल गीत-संगीत

 

1 जून को अन्तरराष्ट्रीय बाल दिवस है। चीनी संगीतकार फंग ये द्वारा लिखित और संगीतबद्ध किए हुए और बाल गायिका त्वान ली यांग द्वारा गाए गए कुछ नए बाल गीत चीन मे बज्जों को बहुत पसंद है।

सबसे पहले सुनिए यह गीत जिसका शीर्षक है "सब कुशल है"। इस का लय उल्लास और प्यार से ओतप्रोत है। अपने परिवार के प्रति इस में बच्चों का प्रेम अभिव्यक्त हुआ है। गीत के बोल हैं—मैं कामना करती हूं कि मेरे दादा-दादी हमेशा स्वस्थ रहें, दीर्घायु हों और हमेशा मुझे आशीर्वाद देते रहें। मैं कामना करती हूं कि सभी बच्चे सुखी हों, खेलें कूदें और उन्हें कभी कोई तकलीफ न हो। मैं कामना करती हूं कि माता-पिता के बीच हमेशा प्रेम बना रहे, उनके सब काम सफल हों। और मैं कामना करती हूं कि मुझे प्यार करने वाले सभी लोग खुश रहें और उन का स्वास्थ्य कुशल रहे।

गीत1 सब कुशल है

श्रोता दोस्तो, अब आप सुन रहे हैं चीनी संगीतकार फंग ये द्वारा संगीतबद्ध किया गया और बाल गायिका त्वान ली यांग द्वारा गाया गया यह गीत। फंग ये ने शुरू में कुछ टी.वी. धारावाहिकों में संगीत दिया और इस के अलावा भी जो गीत दर्शकों श्रोताओं के सामने पेश किए, उस पर उन की कोई खास पहचान नहीं बनी। कुछ वर्ष पहले फंग ये पिता बने, उन का घर और जीवन एक किलकारी मारती हुई आवाज से गूंजने लगा। फंग ये के जीवन में मानो एक नई शुरुआत रंगीन सपने ले कर आ गई। उन्होंने अपनी बेटी के लिए गीत रचना शुरु किया। इन गीतों में एक पिता का अपनी बेटी के प्रति प्यार गर्भित हुआ है और इन गीतों का बच्चों की दुनिया में अपार स्वागत हुआ, और फंग ये को भी बाल गीत संगीतकार के रूप में प्रसिद्धि मिलते देर नहीं लगी।

अपनी बेटी को सुलाते समय गाई गई यह लोरी फंग ये का पहला बाल गीत कही जा सकती है।

गीत 2 लोरी

इस लोरी के बोल हैं—मेरी बेटी, मेरी अच्छी प्यारी बेटी, मेरी कभी न रोने वाली बेटी, कभी शोर न मचाने वाली बेटी, मां-बाप के लिए खुशी लाने वाली बेटी, मां-बाप का दुख दूर करने वाली बेटी, मेरी अच्छी बेटी निद्रा की गोद में सो रही है।

अपनी बेटी के दिन ब दिन बड़े होने के साथ-साथ फंग ये की आशा है कि वह अपनी बेटी और अन्य सभी बच्चों के लिए अधिकाधिक बाल गीत-संगीत का सृजन कर सकेंगे। इस तरह पांच वर्षों में फंग ये ने"मां-बाप मेरी बात सुनो","मां मैं तुम्हें चूमना चाहती हूं"आदि तीस से अधिक बाल गीतों की रचना की है और इन सभी गीतों की सी डी का एक सेट भी जारी किया है । इस सी डी सेट के सभी गीतों को बच्चों की दुनिया में और माता पिता की दुनिया में खूब सराहा गया और पंसद किया गया है।

गीत 3 मां बाप मेरी बात सुनो

अब आप सुन रहे हैं बाल गायिका त्वान ली यांग की आवाज में फंग ये का यह गीत, जिसका शीर्षक है"मां बाप मेरी बात सुनो"। यह गीत फंग ये द्वारा जारी सी डी सेट का मुख्य गीत है। गीत में बच्चों के दिलों की आवाज गूंजती है। गीत के बोल हैं—तुम्हारे ये सब मेरी अच्छाई के लिए हो, यह मुझे मालूम है। मैं यह सीख रही हूं, मैं वह सीख रही हूं, इसलिए मैं बहुत व्यस्त हूं। मेरी तकलीफ किसे मालूम है। बहुत सीखा है , लेकिन सब समझा नहीं है। मां बाप मेरी बात सुनो, मैं दोस्तों के संग खेलना चाहती हूं, मैं तुम्हारे साथ भी क्रीड़ा करने की इच्छुक हूं।

वर्तमान में चीनी बच्चों पर पढ़ाई का बड़ा दबाव है । किताबों को चटाने के बोझ को वाणी देते इस बाल-गीत ने मां-बाप और व्यापक समाज का ध्यान आकर्षित किया है। बाल गायिका त्वान ली यांग की नाचार अंदाज और मासूम, भोली आवाज़ में यह गीत इतना भावपूर्ण बन पड़ा है कि त्वान ली यांग की ओर भी लोगों का ध्यान आकर्षित हुआ है। साढे तीन साल की उम्र से त्वान ली यांग ने गीत गाना और प्यानो बजाना सीखना शुरू किया था और साढ़े चार साल की उम्र में मंच पर अपना पहला कार्यक्रम पेश किया था। और 2001 में जब उस की उम्र 8 वर्ष की थी ,राष्ट्रीय बाल गीत-संगीत प्रतियोगिता में उस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।