2008-05-27 14:16:02

चीन के प्रथम प्रधानमंत्री श्री चो एन लाई की 110 वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित संगीत-सभा

5 मार्च को चीन लोक गणराज्य की स्थापना के बाद बने प्रथम प्रधानमंत्री श्री चो एन लाई की 110 वर्षगांठ थी। इस अवसर पर 4 मार्च को पेइचिंग स्थित चीनी राष्ट्रीय नाटकघर में चीनी वैदेशिक जन-मैत्री संघ द्वारा एक संगीत-सभा का आयोजन किया गया।

श्री चो एन लाई चीन एक श्रेष्ठ क्रांतिकारी,सेना विशेषज्ञ, कुशल राजनीतिज्ञ व राजनयिक थे और उन्होंने नए चीन की स्थापना के लिए अमूल्य योगदान दिया है। उन्होंने लगातार 26 साल तक चीन के प्रधानमंत्री का पद संभाला और चीन के विकास व समृद्धि, चीनी जनता के जीवन व हितों के लिए दिन ब दिन मेहनत और पूरी लगन से काम किया, चीन व चीनी जनता के लिए किया गया उन का उल्लेखनीय योगदान कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। वे चीनी जनता के दिलों में बसे हुए हैं और उन्हें चीनी जनता एक अच्छे प्रधानमंत्री के रुप में हमेशा याद करती रहेगी।

गीत 1 तुम इसी तरह के आदमी हो

दोस्तो, अब सुनिए एक गीत, जिसका शीर्षक है तुम इसी तरह के आदमी हो। इस गीत में लोगों की सेवा करने की श्री चो एन लाई की भावना की अभिव्यक्ति हुई है। यह गीत 1998 में बनाई गई समाचार दस्तावेजी फिल्म का मुख्य गीत है। इस गीत ने चीन में निश्चय ही हर आदमी को प्रभावित किया है।

गीत के बोल हैं

तुम्हारे दिल में हर आदमी का जीवन बसा है

तुम इसी तरह के आदमी हो

हर प्रकार का प्यार तुम्हारे हाथों में है

तुम अपनी आखों से लोगों के दिल का हाल पता लगा लेते हो

कि तुम इसी तरह के आदमी हो

ज्यादा सवाल नहीं पूछते हो

तुम इसी तरह के आदमी हो

प्यार इतना ज्यादा है

हर आदमी दिल में कहता है

कि तुम इसी तरह के आदमी हो

उसी दिन आयोजित संगीत-सभा में श्री चो एन लाई के जीवन के बारे में बहुमूल्य फोटो दिखाए गए, जिससे लोगों को उन के जीवन का एक बार फिर सिंहावलोकन करने का मौका मिला। संगीत-सभा में अनेक कलाकारों ने गीत-संगीत, नृत्य, कविता और नाटक प्रस्तुत कर चो एन लाई के चीन के विकास के लिए किए गए योगदान की प्रशंसा की। संगीत-सभा की सहध्यक्षता वाली संस्थाओं में से एक हांगकांग के हतुंग शुन्मिंग अंतर्राष्ट्रीय सांस्कृतिक निधि संघ की उपाध्यक्षा सुश्री छन फु शन्ग ने कहा कि पूरे मन और लगन से आम चीनी लोगों के लिए प्रधानमंत्री श्री चो एन लाई द्वारा की गई सेवा की भावना को हर चीनी व्यक्ति को हमेशा याद रखना चाहिए। हांगकांग और मकाओ के अनेक लोग प्रधानमंत्री श्री चो एन लाई का सम्मान करते हैं और अपनी मातृभूमि और चीनी संस्कृति को प्यार करते हैं।

गीत 2 अपने दिल की याद भेज रही हूं

दोस्तो, अब सुनिए एक गीत, जिसका शीर्षक है-- अपने दिल की याद भेज रही हूं। यह गीत चीन के प्रसिद्ध गायक श्री दै यु छांग ने गाया है। यह गीत 1978 में श्री चो एन लाई के निधन की दूसरी बरसी के अवसर पर तैयार किया गया था, जिसके बोल और मधुर लय लोगों को बहुत पसंद है।

गीत के बोल हैं

अगर मैं एक जंगली हंस हूं

मैं आकाश में उड़ूंगा

और वहां देखूंगा

हमारे प्रधानमंत्री श्री चो एन लाई किस समस्या का समाधान खोजते हुए काम कर रहे हैं

अगर मैं एक मछली हूं

मैं दुनिया के सभी समुद्रों में सफर करुंगा

क्योंकि बड़े समुद्रों में बहता हुआ पानी वैसा ही है

जैसा श्री चो एन लाई के प्रति लोगों का प्यार