2008-05-26 15:35:09

भाइचारे की भावना

एक वक्त , शिक्षक क्लासरूम में पढ़ा रहा है , छात्रों को परोपकारिता का तात्पर्य साफ साफ समझाने के उद्देश्य से उस ने एक उदाहरण के साथ व्याखान कीः "जब एक गधा भारी बोझ लादे ढलान पर चढ़ रहा है और उस का मालिक उसे जोर से कोड़ा मार रहा है , तब मैं ने आगे बढ़ कर मालिक को रोका । बितर , तुम बताओ , मेरी इस कोशिश से कौन सी नैतिक भावना जाहिर हुई है ?" जवाब में बितर ने कहाः "यह भाइचारे की भावना है ।"