कृपया सुनिए गायिका चू हाई द्वारा गाया गया एक गीत, जिसका शीर्षक है—भाग्य चमकता है। इस गीत की लय मधुर और कर्णप्रिय है और गीत में चीन का हर साल भाग्य चमकने की और चीनी जनता की खुशी की भावना की भी अभिव्यक्ति हुई है।
गीत के बोल हैं:
दीर्घायु पक्षी बनाकर रेशमी लाल डोरी से बांधा है।
आशा है सब के लिए हर दिन शुभ होगा।
मोटे लाल डोरे से गांठ बांध-बांध कर शुभ चिन्ह बनाया है,
और वसंत में रीबन काटा ,
आशा है कि मातृभूमि के लिए हर साल, हर महीना, हर दिन शुभ हो।
गायिका चू हाई का चन्म 1976 में पूर्वी चीन के एन ह्वी प्रांत में हुआ है, बचपन से ही उसे संगीत का शौक रहा है। स्कूल में वह स्थानीय स्कूलों में प्रसिद्ध छात्रा गायिका के रुप में मशहूर हो गई थी। चीनी संगीत विद्यालय में 7 साल की शिक्षा खत्म करने के बाद वे चीनी संगीत-नृत्य मंडली में शामिल हुईं और 2003 में वे चीनी जन मुक्ति सेना के संगीत-नृत्य मंडली में शामिल हुईं।
दोस्तो, कृपया सुनिए गायिका चू हाई का एक प्रसिद्ध गीत, जिसका शीर्षक है—किस के लिए। इस गीत में चीनी जनता के जीवन की सुरक्षा के लिए चीनी जन मुक्ति सैनिक की मेहनत करने की भावना की प्रशंसा की गई है।इस गीत में गायिका चू हाई की आवाज मधुर व भावमय है।
गीत के बोल हैं:
तुम्हारे कपड़ों पर धूल है, और वे पसीने से भीगे हुए हैं।
मुझे यह तो नहीं मालूम कि तुम कौन हो,
लेकिन यह मालूम है कि तुम किस के लिए काम कर रहे हो
तुम किस के लिए ऐसी मेहनत कर रहे हो
पतझड़ में फल प्राप्त करने के लिए,
वसंत में पक्षी यहां वापस लौटें इस के लिये।
युवा-काल में भाव भरे गीत गाते हो,
लम्बे समय से इंतजार कर रही हूं,
लेकिन पता नहीं है कि मेरा दोस्त कब वापस लौट सकेगा।
गायिका ने बड़ी मधुर आवाज में चीन के लोकगीत गाये हैं। गीत गाने में वह अपनी विशेष शैली के साथ-साथ लोकगीतों के सृजन पर भी ध्यान देती है। उसने लोकगीत और पॉप म्यूजिक शैली के गीतों को साथ मिलाकर अपनी विशेष शैली बनाई है। उन के गीत स्नेहपूर्ण, प्राकृतिक व भावपूर्ण हैं। लोगों को उस की यह शैली बहुत पसंद है।
गायिका चू हाई ने कहा कि एक गायिका के लिये अच्छी आवाज़ होना महत्वपूर्ण है, लेकिन अपनी निजी शैली बनाना भी महत्वपूर्ण है। अक्सर मैं एक गीत गाते समय गीत की भावना को प्राथमिकता देती हूं। मैं अपने विचार व भावना गीत के साथ लोगों के सामने पेश करती हूं। आशा है कि लोगों को मेरे गीतों में मेरी भावना भी दिखाई पड़ती है।
दोस्तो, कृपया सुनिए गायिका चु हाई द्वारा गाया गया एक गीत, जिसका शीर्षक है—मेरा घर चीन में है। इस गीत की भाषा आसान है और गीत में विदेशों में काम करने या रहने वाले चीनी लोगों की अपनी मातृभूमि के प्रति प्रेम की भावना की अभिव्यक्ति हुई है।