पोते ने बड़े गर्व के साथ अपना पढ़ाई अंक पुस्तक दादा को दिखायी ।
दादा ने कहाः" उफ,जब मैं स्कूल में पढ़ता था ,मेरा इतिहास कक्षा का अंक हमेशा 100 रहा था , किन्तु तुम्हारा यह अंक सिर्फ 90 है ।"
" पोते को यों महूसस हुआ कि उस पर गलत दोष का आरोप हुआः " दादा जी , जब आप स्कूल में पढ़ते थे , तो उस समय का इतिहास आज से बहुत कम था !"