2008-03-07 14:27:54

चीनी फिल्मी बाजार में व्यापारिक फिल्में व सांस्कृतिक फिल्में

मित्रो,चीन के मशहूर फिल्म-निर्देशक चांग ई-मो द्वारा किसी प्राचीन शाही परिवार की कहानी पर निर्मित फिल्म《Curse of the Golden Flower》ने दुनिया भर में प्रदर्शित होने के करीब दो महीने बाद अच्छी कमाई की है। अन्य यथार्थ पर आधारित सांस्कृतिक फिल्मों ने 《Curse of the Golden Flower》जैसी व्यापारिक फिल्मों की तुलना में कम मुनाफा कमाया है,तो भी उन्हें व्यापक प्रशंसा मिल गई है। सो कहा जा सकता है कि व्यापारिक फिल्में और सांस्कृतिक फिल्में दोनों चीनी फिल्मी बाजार के विकास में नेतृत्वकारी भूमिका अदा कर रही हैं।

व्यापारिक फिल्मों को हाल ही में चीन में परिभाषित किया गया है। आम तौर पर ऐसी फिल्मों को व्यापारिक फिल्में माना जाता है,जिन में मशहूर फिल्मी-स्टार व मशहूर फिल्म निर्देशक हो ,भारी-भरकम पूंजी लगी हो , और जटिल आधुनिक इलेक्ट्रोनिक तकनीक का प्रयोग किया गया हो। बाकी किस्म की फिल्मों को सांस्कृतिक फिल्मों की श्रेणी में डाला जा सकता है।

《Curse of the Golden Flower》श्री चांग ई-मो द्वारा निर्देशित एक शुद्ध व्यापारिक फिल्म है। कथा का प्रसंग एक शाही परिवार के सदस्यों में मौजूद जटिल,दुखद और अनैतिक संबंधों के विकास के चलते आगे बढता है। व्यापारिक फिल्मों में जो तत्व शामिल होते हैं,इस में उन सब का अच्छी तरह इस्तेमाल हुआ है। कई फिल्म-समीक्षकों के अनुसार इस फिल्म ने दर्शकों पर अमिट छाप छोड़ी है। इस फिल्म ने पेइचिंग के फिल्मी बाजार में उतरने के मात्र एक हफ्ते बाद करीब 20 करोड़ य्वान का मुनाफ़ा कमाया।अब भी इस फिल्म के प्रदर्शन के लिए पेइचिंग के विभिन्न सिनेमा-घर दर्शकों से खचाखच भरे दिखाई पड़ रहे हैं। बहुत से दर्शकों का मानना है कि《Curse of the Golden Flower》एक सफल व्यापारिक फिल्म है।

इस फिल्म को देखने के बाद एक दर्शक ने कहाः

"इस फिल्म को देखने के बाद मुझे लगता है कि फिल्म में सभी अभिनेताओं और अभिनेत्रियों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। खासकर पॉप गायक चो च्ये-लुन का अभिनय हम जैसे दीवानों की उम्मीद पर खरा उतरा है। "

अन्य एक दर्शक ने कहाः

"अगर आप मुझ से इस फिल्म की खामियां जानना चाहते हैं,तो मैं केवल इतना ही कह सकता हूं कि मुझे सिर्फ इस बात का अफसोस हुआ कि फिल्म थोड़ा जल्दी ही समाप्त हो गयी।दो घंटे से थोड़े अधिक समय में कहानी को पर्याप्त रूप से दर्शाना नामुमकिन है,लेकिन कहानी इतनी आकर्षक है कि मैं इस के जारी रहने की आशा करता हूं। मेरी नजर में यह फिल्म इधर के वर्षों में देश में बनी फिल्मों में श्रेष्ठ फिल्म है।"

《Curse of the Golden Flower》जैसी भारी-भरकम लागत वाली चीनी व्यापारिक फिल्में अधिकाधिक चीनी दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं। इस से पूर्व तक विदेशों से आयातित इस तरह की फिल्में चीनी दर्शकों की सब से बड़ी चहेती रहीं। वर्ष 1998 में अमरीका से आयातित हॉलीवुड की फिल्म《Titanic》ने चीन में 35 करोड़ य्वान की कमाई कर बॉक्स-ऑफिस पर एक नया रिकार्ड कायम किया था। इधर के दो,तीन वर्षों में चांग ई-मो और छन खाई-क आदि मशहूर चीनी फिल्म-निदेर्शकों ने भी भारी-भरकम लागत वाली व्यापारिक फिल्में बनाईं हैं। उन्हों ने अपनी फिल्मों में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के फिल्म स्टारों व अंतर्राष्ट्रीय फिल्मी फैशन का भी प्रयोग किया है और फिल्मों की रिलीज से पहले संबंधित प्रचार-प्रसार को भी भारी महत्व दिया है। इस तरह उन की फिल्में न केवल चीन में आयातित विदेशी व्यापारिक फिल्मों के लिए चुनौती बन गई हैं,बल्कि विदेशों में भी उन का स्वागत हुआ है।

《Curse of the Golden Flower》की ही तरह 《The Banquet》भी चीन की अन्य एक बड़ी व्यापारिक फिल्म है।इस फिल्म की कहानी,अभिनेताओं व अभिनेत्रियों के प्रदर्शन,संगीत और दृश्य《Curse of the Golden Flower》से जरा भी कम नहीं है। इन दोनों फिल्मों ने दर्शकों में काफी धूम मचाई है और इन दोनों ने अब तक जो मुनाफा प्राप्त किया है,वह वर्ष 2006 में बनी 300 से अधिक सांस्कृतिक फिल्मों से हासिल कुल मुनाफे से अनाप बड़ा माना गया है।