2008-05-26 15:30:56

य्वान श्याओ उत्सव की खुशियां और अन्य गीत

चीनी पंचांग के अनुसार, इस वर्ष की 7 फ़रवरी को चीन का परम्परागत वसंत त्योहार मनाया जा रहा है। चीनी लोगों के लिए वसंत त्योहार साल का सब से महत्वपूर्ण उत्सव होता है। 15 दिनों तक इस त्योहार की खुशियां मनायी जाती हैं। इस दौरान रंग-बिरंगी गतिविधियां होती हैं। अनेक प्राचीन गतिविधियां वसंत त्योहार के जरिए आज तक सुरक्षित रही हैं। वसंतोत्सव 15 दिनों तक मनाया जाता है। 15वां दिन पूर्णिमा का दिन होता है। यह नए साल की प्रथम पूर्णिमा होती है । इस रात चांदनी बहुत स्वच्छ व चमकदार लगती है । इसे वसंतोत्सव का महत्वपूर्ण दिन भी माना जाता है जो "य्वुआन श्याओ उत्सव"भी कहलाता है । यह पूर्णिमा की रात चीनी लोगों के लिए विशेष महत्व की होती है। कहा जाता है कि यह रात परिवार के सदस्यों को एक साथ बितानी चाहिए। हर साल शरद ऋतु में आऩे वाली मध्य शरदोत्सव की रात भी पूर्णिमा की रात होती है। "य्वुआन श्याओ उत्सव" की पूर्णिमा बहुत महत्वपूर्ण होती है। इस उत्सव पर हर परिवार में य्वुआन श्याओ नामक पकवान बनाया जाता है। यह लसदार चावल से बना हुआ एक पकवान है। य्वान श्याओ का मतलब है परिवार की एकता व सुखमय जीवन।

गीत 1 य्वान श्याओ उत्सव की खुशियां

दोस्तो, अब सुनिए शाआन शी प्रांत का "य्वान श्याओ उत्सव की खुशियां" शीर्षक यह गीत।

गीत के बोल है

है वसंतोत्सव का 15वां दिन

य्वान श्याओ उत्सव का समय

शाआन शी प्रांत की राजधानी

थाई य्वान में है बहुत जोर-शोर

सड़कों पर हो रहा है ड्रैगन नृत्य

गीत गाते, ढोल बजाते

थाई य्वान वासी नाच रहे हैं

मना रहे हैं वसंतोत्सव की खुशियां

हर व्यक्ति के चेहरे पर है

चमक, सुखमय मुस्कराहट

सारा शहर डूबा है

खुशी की लहरों में

य्वुआन श्याओ उत्सव की रात को चीनी लोग य्वान श्याओ नामक पकवान खाने की विशेष गतिविधि भी आयोजित करते हैं। इस रात चीनी लोग आम तौर पर घर से बाहर पार्कों में जलते दीप देखने जाते हैं। सुसज्जित पार्कों में रंग-बिरंगे दीप तथा ड्रैगन व नाव नृत्य से वसंतोत्सव का वातावरण चरम पर पहुंच जाता है।

वसंतोत्सव के दौरान चीन के विभिन्न स्थलों में रंग-बिरंगी मनोरंजक गतिविघियां होती हैं। इनमें ड्रैगन नृत्य और नाव नृत्य देखने योग्य होते हैं। सड़क पर नाव नृत्य बहुत दिलकश लगता है। इसके लिए बांसुरी के आकार वाली एक छोटी सी नाव की आवश्यकता होती है।अभिनेता या अभिनेत्री इस नाव में खड़े होकर गाते हुए नाचते हैं । रंग-बिरंगी नावों की लहरों में लोग वसंतोत्सव की खुशियों में डूब जाते हैं । आगे सुनिए "सड़क पर चली नाव "नामक गीत ।

गीत 2 सड़क पर चली नाव

दोस्तो, वसंतोत्सव चीनी भाषा में "न्येन" कहलाता है। इस का उद्गम चीनी लोगों द्वारा देवी-देवताओं की प्रार्थना करने की प्राचीन गतिविधि से हुआ है। वसंतोत्सव के दौरान हर परिजन और दोस्तों को शुभकामनाएं देने की परम्परा है। इसे चीनी भाषा में "बोई न्येन" कहते हैं। वसंतोत्सव बीते साल से विदा लेने और नए साल का स्वागत करने का समय है। इसलिए चीनी लोग इस वक्त एक-दूसरे को नए साल की शुभकामनाएं देते हैं। वसंतोत्सव के पहले दिन तड़के उठ कर परिवार के छोटे लोगों का बड़ों को शुभकामनाएं देना ज़रूरी होता है। वे आशा करते हैं कि परिवार के बड़े लोग स्वस्थ रहें और परिवार सुखमय हो। इसके बाद लोग बाहर जाते हैं और दूसरे लोगों को भी शुभकामनाएं देते हैं । आशा की जाती है कि नया साल हर व्यक्ति के लिए मंगलमय हो।

गीत 3 लाल दिया

दोस्तो, अब आप सुन रहे है चीन के शान शी प्रांत के उत्तरी क्षेत्र में प्रचलित लोकगीत, जिस का शीर्षक है "लाल दिया"। गीत में वसंतोत्सव के उत्तरी चीन के ग्रामीण क्षेत्र की विशेष रिवाज़ का वर्णन किया गया है। वसंतोत्सव में उत्तरी चीन के ग्रामीण क्षेत्र में हर परिवार अपने द्वार पर लाल रंग का दिया जलाता है।

गीत के बोल हैं

फरवरी में आया वसंत

लाल दिया

द्वार के सामने है रखा

हवा में उस की लौ लहरा रही है

मैं अपनी प्रेमिका के साथ

मना रहा हूं

वसंतोत्सव की खुशियां