चीनी सामाजिक विज्ञान अकादमी ने 17 तारीख को पेइचिंग में वर्ष 2007 चीनी सार्वजनिक सांस्कृतिक सेवा विकास रिपोर्ट जारी की । यह चीन में प्रथम राष्ट्रीय सार्वजनिक सेवा की विकास स्थिति से जुड़ी अनुसंधान रिपोर्ट है।
आंकड़ों व अनुसंधान परिणामों से जाहिर है कि इधर के वर्षों में चीनी राष्ट्रीय वित्तीय आय लगातार बढ़ रही है । केंद्रीय व स्थानीय राजस्व ने सार्वजनिक सांस्कृतिक सेवा में ज्यादा अनुदान किया है । वर्ष 2005 में राष्ट्रीय सांस्कृतिक कार्य के लिए 49 अरब 50 करोड़ य्वान की धन राशि लगाई गई, जो इस के पूर्व के पांच सालों की तुलना में एक गुना बढ़ी है । इस के साथ ही सांस्कृतिक बुनियादी संस्थापनों का निर्माण भी जोरों पर है । अनेक स्थलों में प्रांत व शहर स्तरीय पुस्तकालयों, संग्रहालयों, थिएटरों और व्यायाम शालाओं आदि का निर्माण हुआ है । ग्रामीण बुनियादी सांस्कृतिक संस्थापनों की संख्या भी बढ़ रही है और सरकारी सार्वजनिक सेवा की क्षमता मज़बूत हो रही है ।