20 तारीख को इस्लामी धर्म का परम्परगात त्यौहार कुर्बान यानी ईद उल जुहा उत्सव होता है । उसी दिन चीन सरकार के संबंधित नियम के अनुसार सभी मुसलमान एक दिन की छुट्टी मनाते हैं । गत 20 तारीख को कुर्बान के उपलक्ष्य में चीन के विभिन्न स्थानों में मुसलमानों ने विविध रूपों में त्यौहार की खुशियां मनायीं ।
उसी दिन चीनी इस्लामी धर्म संघ ने पेइचिंग में सत्कार समारोह आयोजित किया, संघ के अध्यक्ष , इमाम छङ क्वांग य्वान ने देश की विभिन्न जातियों के मुसलमानों व चीन में काम कर रहे विदेशी मुसलमानों को त्यौहार के लिए बधाई दी ।
छिंगहाई प्रांत की राजधानी शी निंग शहर के एक लाख 50 हज़ार मुसलमानों ने विश्व के चौथे बड़े मस्जिद यानी शीनिंग शहर के तुंगक्वान मस्जिद में इक्ट्ठे होकर अपना परम्परागत त्यौहार मनाया । इस के साथ ही शिनच्यांग वेवूर स्वायत्त प्रदेश की विभिन्न जातियों के मुसलमानों ने भी सुन्दर पोशाक पहनकर नाचते-गाते हुए ईद मनाया।