2007-12-26 10:25:20

चीन में कुल 40 लाख पेटेंट आवेदन पत्र प्राप्त

चीनी राजकीय बौद्धिक संपदाधिकार ब्यूरो के मुताबिक अभी तक चीन में कुल चालीस लाख देशी-विदेशी पेटेंट आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं ।

पता चला है कि इधर के वर्षों में चीन में प्रस्तुत पेटेंट आवेदन पत्रों की संख्या तेज़ी से बढ़ गई है ।

चीनी राजकीय बौद्धिक संपादाधिकार ब्यूरो के एक जिम्मेदार ने कहा कि इधर डेढ़ साल में प्राप्त पेटेंट आवेदन-पत्रों का 60 प्रतिशत भाग चीनी आविष्कारकों का है । इस से यह जाहिर है कि चीनियों की स्वतंत्र सृजन-क्षमता और स्तर बहुत बढ़े हैं । पेटेंट व्यवस्था के आविष्कारों तथा तकनीकी नवीनकरण को बढ़ावा देने की भूमिका भी उल्लेखनीय है ।