2009-03-13 15:41:41

वित्तीय संकट के वक्त चीन सरकार मझौले व छोटे कारोबारों को मदद दे रही है

वर्तमान में अंतर्राष्ट्रीय संकट के वक्त, चीन के सामान की विश्व बाजार में मांग कम हुई है इसलिए चीनी अर्थ की वृद्धि में भी कमी आई है। ऐसी कठिन स्थिति में, चीन में कुछ मझौले व छोटे कारोबार के व्यवसाय में मंदी आई साथ ही कुछ कारोबार बंद हो गए हैं। मझौले व छोटे कारोबारों को सहायता देने के लिए चीन सरकार के संबंधित विभागों ने सिलसिलेवार कदम उठाए हैं।

चीन में मझौले व छोटे कारोबारों से चीन का 60 प्रतिशत ज़ी.डी.पी.बनता है ,साथ ही ये करीब 80 प्रतिशत रोज़गार के अवसर पैदा करते हैं। लेकिन अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संकट के दौर में वर्ष 2008 की दूसरी छमाही से मझौले व छोटे कारोबारों को पूंजी इकट्ठा करने में बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। इस सवाल का समाधान करने के लिए चीन सरकार ने ऋण पूंजी बढ़ा कर कारोबारों को सहायता देना शुरु किया है।

डू श्यांग छिन चीन के छ्यूं छिन शहर में एक मशीन बनाने वाली कंपनी में मैनेजर हैं। कुछ समय पहले एक विदेशी कंपनी ने उसे बीस लाख चीनी य्वान के सामान का आदेश दिया, लेकिन डू श्यांग छिन के पास इस आदेश को पूरा करने के लिए पर्याप्त पूंजी नहीं है, ऐसी स्थिति में, छ्यूं छिन के गारंटी निगम ने सरकार की नीति के अनुसार डू की गारंटी दी, इसलिए डू श्यांग छिन को चार लाख चीनी य्वान का ऋण मिल गया।डू श्यांग छिन ने कहा:

"गारंटी निगम ने निवेश के संदर्भ में हमें वास्तविक सहायता दी, उन की सहायता के बिना हमारी कंपनी समय पर उत्पादन नहीं कर सकती थी।"

ऋण के अलावा, चीन ने मझौले व छोटे कारोबारों के लिए कर में कमी भी की है। गत साल में कारोबारों के निर्यात कार्य का समर्थन करने के लिए चीन ने चार बार कपड़ा उत्पाद के निर्यात कर में छूट दी है। इस के अलावा, चीन सरकार ने मझौले व छोटे कारोबारों के तकनीकी सुधार में पूंजी निवेश को समर्थन दिया। चीनी औद्योगिक व जानकारी मंत्रालय के मंत्री ली यी ज़ोन ने कहा:

"तकनीकी सुधार कारोबार व समाज के लिए मददगार है।"

चीनी औद्योगिक व जानकारी मंत्रालय 15 अरब चीनी य्वान के तकनीकी सुधार की धनराशि की स्थापना करेगा और महत्वपूर्ण मझौले व छोटे कारोबारों के तकनीकी सुधार के लिए सहायता देगा।

श्री ली यी ज़ोन ने कहा कि मझौले व छोटे कारोबारों का तकनीकी सुधार बढ़ाना सिर्फ वित्तीय संकट का सामना करने, आर्थिक विकास बढ़ाने के लिए ही लाभदायक नहीं है बल्कि आर्थिक विकास के रास्ते को बेहतर बनाने के लिए भी महत्वपूर्ण है।

"वर्तमान में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे माल व उपकरणों का दाम घट रहा है, इस स्थिति में तकनीकी सुधार करके उस में निवेशित पूंजी को शीघ्र ही कमाया जा सकता है । "

विशेषज्ञों ने कहा कि नीति के अलावा, चीन सरकार की 40 खरब चीनी य्वान की योजना मझौले व छोटे कारोबारों के लिए लाभदायक है। चीनी राष्ट्रीय जानकारी केंद्र के अर्थ पूर्वानुमान विभाग के प्रथम अर्थशास्त्री ज़ू बाओ ल्यांग ने कहा:

"हम जरूर अंदरूनी मांग का विस्तार कर रहे हैं जिस में मझौले व छोटे कारोबारों के विकास का समर्थन करना शामिल है। "

इन के अलावा, स्थानीय सरकार मझौले व छोटे कारोबारों को सहायता दे रही है। कारोंबारों की कठिनाईयों का समाधान करने के लिए चीन के क्वांग डूं प्रांत ने हाल में 2 अरब 20 करोड़ चीनी य्वान का निवेश करने की घोषणा की। व्यापारी जगत का मानना है कि सरकार का यह कदम क्वांग डूं के मझौले व छोटे कारोबारों को कारगर मदद देगा। सिरेमिक उत्पाद व्यवसाय में कार्यरत बाओ च्ये चून ने कहा:

"मेरा विचार है कि सरकार का 2 अरब 20 करोड़ चीनी य्वान निवेश क्वांग डूं में सब कारोबारों को वास्तविक सहायता देगा।"

वित्तीय संकट के दौरान, चीन में मझौले व छोटे कारोबार स्वयं सुधार कर रहे हैं, ताकि प्रतिस्पर्द्धा शक्ति को बढ़ाया जा सके। मझौले व छोटे कारोबारों को सहायता देने से चीन सरकार ने बहुत काम किया है। उदाहरण के लिए यूरोप, अमेरिका और जापान के बाजारों में मांग घटी है इसलिए चीन सरकार आर्थिक-व्यापारी सहयोगी क्षेत्रों की स्थापना करके मझौले व छोटे कारोबारों के विकास को सहायता दे रही है।