2009-02-27 14:13:32

निजी उद्यमी—मा क्वी मिन

चीनी जनता कैंडी को बहुत पसंद करती है,खास तौर पर विवाहोत्सव और नये साल के अवसर पर, लोग अक्कर कैंडी खाते हैं। कैंडी बाजार में व्यापार के अवसर को देखकर, निजी उद्यमी मा क्वी मिन कैंडी उत्पादन में शामिल हुईं। 18 सालों के प्रयास के बाद वर्तमान में मा क्वी मिन की कैंडी कंपनी चीन में प्रसिद्ध कंपनियों में से एक बन गयी है। आज के कार्यक्रम में हम आप को मा क्वी मिन की उद्यमशीलता के अनुभव का परिचय देंगे।

वर्ष 1953 में मा क्वी मिन का चीन के ह पे प्रांत में जन्म हुआ,बीस साल बाद वे चीन की राजधानी पेइचिंग में आकर एक छोटे कैंडी कारखाने में मजदूर बन गयीं। उन के परिश्रम से सिर्फ कुछ ही सालों में वे इस छोटे कारखाने की उप मैनेजर बन गयीं। लेकिन वे अपने उस काम से पूरी तरह संतुष्ट नहीं थीं, उन का मानना था कि कैंडी व्यवसाय का अच्छा भविष्य होगा, हालांकि कैंडी सिर्फ छोटी चीज़ है, लेकिन छोटी चीज़ में व्यापार का बड़ा अवसर होता है। उन्होंने कहा:

" खुलेद्वार की नीति लागू की जाने के बाद,मुझे लगा कि मुझे स्वंय कुछ काम करना चाहिए। "

वर्ष 1991 में उन्होंने कैंडी कारखाने के उप मैनेजर का पद छोड़कर पेइचिंग के छाओयांग जिले में अपनी कैंडी कंपनी की स्थापना की। 18 सालों के प्रयास के बाद वर्तमान में इस कंपनी के कर्मचारियों की संख्या 2000 है, 600 प्रकार की कैंड़ियों का यहां उत्पादन किया जाता है,और अमेरिका,जापान, यूरोप में उन की कंपनी की कैंडियों को ख़रीदा जाता है।

अपनी कंपनी के परिवर्तन की बात पर मा क्वी मिन ने कहा कि अपनी कंपनी की स्थापना की शुरूआत में,लक्ष्य आसान था--पैसा कमाना। हाँ, उन्होंने बहुत पैसे कमाए हैं, साथ ही संचालन की उन की विचारधारा बदल रही है, वर्तमान में सामाजिक कर्तव्य पर वे अधिक से अधिक ध्यान दे रही हैं। उन्होंने कहा:

"कर देना हमारी कंपनी का कर्तव्य है, रोज़गार के सवाल का समाधान करना भी हमारा कर्तव्य है। मेरा मानना है कि शक्तिशाली देश के बिना मेरा भी विकास नहीं हो सकता है।"

कर्तव्य की बात पर मा क्वी मिन ने हमें एक कहानी सुनायी। कुछ साल पहले विदेशों में रह रहे कई चीनियों ने मा क्वी मिन से कहा कि वे पेइचिंग की परम्परागत कैंडी को बहुत मिस करते हैं, अफसोस की बात है कि इस प्रकार की परम्परागत पेइचिंग कैंडी बाजार में कम मिलती है। यह सुनकर मा क्वी मिन ने इस प्रकार की परम्परागत पेइचिंग कैंडी का उत्पादन करना शुरू किया, वर्तमान में इस परम्परागत पेइचिंग कैंडी का अधिक से अधिक उपभोक्ताओं द्वारा स्वागत किया जा रहा है। उन्होंने कहा:

"विदेश में रह रहे चीनी वृद्धों में बहुत से व्यक्ति इस परम्परागत पेइचिंग कैंडी को पसंद करते हैं। कहा जा सकता है कि वर्तमान में उत्तरी चीन में इस प्रकार की कैंडी का उत्पादन करने का भार हमारी कंपनी पर ही रहा है, साथ ही मैं सरकार से हमें अधिक मदद देने की अपील कर रही हूँ।"

वर्ममान में अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संकट ने विश्व अर्थ पर कुप्रभाव डाला है,इस के प्रति मा क्वी मिन ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संकट का उन की कंपनी पर बहुत कुप्रभाव नहीं पड़ा। उन्होंने कहा:

"कैंडी चीन में एक परम्परागत खाद्य पदार्थ है, खास तौर पर नये साल की शुरूआत में, लोग अक्सर कुछ कैंडी खरीदते हैं। इस के अलावा, हमारी कंपनी का सतत् विकास अच्छी तरह से हो रहा है,इसलिए मुझे विश्वास है कि इस साल भी हमारी कंपनी की आय पर वित्तीय संकट का कुप्रभाव नहीं पड़ेगा।"

मा क्वी मिन भारत गयीं हैं। उन्हें भारत बहुत पंसद है, क्वोंकि भारतीय लोग बहुत स्नेहशील हैं और उन्होंने कई भारतीय दोस्त बनाए हैं। व्यापारिक सहयोग के प्रति उन्होंने कहा कि भारत का बाजार बहुत बड़ा है:

"मेरा विचार है कि भारत के बाजार का अच्छा भविष्य है, मैं भी भारत में अपना कारखाना स्थापना करना चाहती हूँ।"

अपनी कंपनी के भविष्य की बात होती है, तो मा क्वी मिन ने कहा कि गुणवत्ता कंपनी के विकास का आधार है, बढ़िया उत्पाद बनाना अपनी कंपनी का कर्तव्य है।