2009-02-20 15:13:38

दोनों तटों की आर्थिक-व्यापारी आवाजाही के सहायक का परिचय

"वर्ष 1990 की जुलाई में मैं नए छह सौ उद्यमियों के साथ पेइचिंग गया था वहां हम ने जलडमरुमध्य के दोनों तटों का आर्थिक-व्यापारी सम्मेलन आयोजित किया। इस के बाद दोनों तटों के बीच अधिक आवाजाही बढ़ी।"

70 वर्षीय थाईवान के सेलिब्रेटी—थाईवान वाणिज्य निगम के महासचिव च्यांग पिन ज़ाओ की याद में 19 साल पहले का दृश्य अभी भी ताजा है। हालांकि वर्ष 1990 से पहले बहुत से थाईवानी व्यापारियों ने चीन की मुख्य भूमि में जाकर पूंजी लगायी थी, इस प्रकार की कार्यवाई थाईवानी कानून के अनुसार अवैध थी। इसलिए वर्ष 1990 में च्यांग पिन ज़ाओ द्वारा नए थाईवान उद्यमी मंडल की चीन की मुख्य भूमि की यात्रा बहुत महत्वपूर्ण थी। आज के कार्यक्रम में हम आप को च्यांग पिन ज़ाओ का परिचय देंगे।

वर्ष 1990 में च्यांग पिन ज़ाओ की हैसियत जनमत प्रतिनिधि की थी और वे चीनी क्वो मीन तांग पार्टी के केंद्रीय समिति के सदस्य थे।

"वर्ष 1989 में मैं ने दोनों तटों में आवाजाही बढ़ाना शुरू की। वर्ष 1989 में जलडमरूमध्य आर पार व्यापार समन्वय सोसाइटी हांगकांग में स्थापित हुई और चीन की मुख्य भूमि व्यापार संर्वद्धन संघ ने उसी साल हांगकांग में जलडमरूमध्य आर-पार आर्थिक-व्यापारिक समन्वय सोसाइटी की स्थापना की। इन दोनों सोसाइटियों ने हांगकांग में जलडमरूमध्य आर पार आर्थिक-व्यापारी समझौता हस्ताक्षरित किया था। हालांकि यह एक नागरिक कार्यवाई थी, लेकिन एक प्रतिनिधि-समझौता भी था।"

थाईवान के सक्षम अधिकारी ने वर्ष 1990 में थाईवान व्यक्तियों को चीन की मुख्य भूमि में पूंजी लगाने का करार दिया था। तो थाईवान व्यापारियों का चीनी मुख्य भूमि में पूंजी लगाना वैध कार्यवाई बन गया। इसलिए वर्ष 1990 की जुलाई में च्यांग पिन ज़ाओ के नेतृत्व में नया यात्रा मंडल चीनी मुख्य भूमि जा सका।

"वर्ष 1990 के बाद, प्रति साल मैं चीनी मुख्य भूमि में दो बड़े पैमाने के आवाजाही सम्मेलन आयोजित करता हूँ। शुरूआत में, थाईवान में बहुत से व्यक्तियों की चीन की मुख्य भूमि के प्रति समझ कम रही, इसलिए हमारा लक्ष्य है अधिक से अधिक थाईवान व्यक्तियों को चीन की मुख्य भूमि से अवगत कराना क्योंकि चीन की मुख्य भूमि में व्यापार के बहुत अवसर हैं। हमारा यात्रा मंडल बहुत जगह गया।"

थाईवान उद्यमियों को सहायता देने के अलावा, च्यांग पिन ज़ाओ ने स्वयं शांगहाई, क्वांगतुंग,थ्येन चिन और छिनताओ आदि जगहों में कंपनियों की स्थापना की है। इसलिए उन का चीन की मुख्य भूमि में जाना ज्यादा सक्रिय रहा है।

19 साल में दोनों तटों के बीच वे कितनी बार आए-गए,इस के प्रति उन्होंने कहा कि ठोस संख्या याद नहीं, लेकिन कम से कम दो सौ बार।

कहा जा सकता है कि च्यांग पिन ज़ाओ जैसे आदमियों की सहायता के तहत दोनों तटों की आवाजाही का पैमाना और बड़ा बन गया है। अपना भूमिका की बात होती है तो च्यांग पिन ज़ाओ नम्रता से कहते हैं:

"दोनों तटों की आवाजही बढ़ाने में सहायक बन सकता हूँ मुझे लगता है कि यह एक सम्मान की बात है। दोनों तटों में आवाजाही बढ़ाने में सहायक की ज़रूरत है, अगर कोई व्यक्ति सहायता नहीं देता है तो प्रगति नहीं होगी। सहायक का कार्य कठोर है, पर यह ज़रूरी है। मेरा मानना है कि अगर सब व्यक्ति मदद देने के इच्छुक हों तो हमारा समाज सामंजस्यपूर्ण होगा।"

छोटे से बड़े तक दोनों तटों में आर्थिक-व्यापारिक आवाजाही एक लम्बी प्रक्रिया के साथ ही विकसित हुई है। संबंधित विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2008 के सितंबर तक चीनी मुख्य भूमि ने थाईवान उद्यमियों को 77 हजार परियोजनाएं लगाने का अनुमोदन दिया है, थाईवान उद्यमियों द्वारा लगायी गयी वास्तविक पूंजी 47 अरब 40 करोड़ अमेरिकी डॉलर से अधिक है। चीन की मुख्य भूमि थाईवान क्षेत्र का सब से बड़ा व्यापारिक साझीदार बन गया है।

वर्तमान में थाईवान उद्यमी आज़ाद रुप से दोनों तटों के बीच आ जा सकते हैं और पूंजी लगाने की बाधा कम हो रही है। च्यांग पिन जाओ ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय एकीकरण के तहत, दोनों तटों को और ज्यादा बड़े दृश्य को ध्यान में रख कर आर्थिक-व्यापारी आवाजाही बढ़ानी चाहिए।