2009-02-13 12:42:00

चीन की खुद के ब्रांडों वाली कार कंपनियां वर्ष 2009 के बाजार के लिए तैयारी कर रही हैं

हाल में चीन सरकार ने कार उद्योग के विकास के लिए नयी योजना बनायी है जिस में खरीद कर कम करना, ग्रामीण कार बाजार बढ़ाना,और नयी कार कंपनियों को समर्थन देना आदि शामिल है। इन कदमों ने चीन की खुद के ब्रांडों वाली कार कंपनियों को प्रोत्साहन दिया है।

आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2008 में चीन में खुद के ब्रांडों वाली कार कंपनियों का बाजार हिस्सा वर्ष 2007 से कम रहा। अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संकट के तहत चीन में खुद के ब्रांडों वाली कार कंपनियों ने विकास योजना बनानी शुरु की। चीन में खुद के ब्रांडों वाली कार कंपनियों में सब से प्रसिद्ध कंपनी चैरी कार कंपनी के समाचार प्रवक्ता चिन के बो ने कहा कि वर्ष 2008 में चैरी कंपनी ने शेयर व्यवस्था का सुधार कार्य समाप्त किया है, अगले दौर में चैरी कंपनी का लक्ष्य है अंतरराष्ट्रीय ब्रांड की स्थापना करना।

"वर्ष 2009 में चैरी कंपनी की एक ज्यादा बड़ी योजना शुरू होगी, हालांकि वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संकट फैल रहा है, हमारी विकास योजना नहीं बदलेगी, वर्ष 2009 में हमारी 15 प्रकार की नई कारें बाजार में प्रवेश करेंगी।"

वास्तव में सिर्फ़ चैरी कंपनी ही नहीं बाकि चीन में खुद के ब्रांडों वाली अन्य कार कंपनियों ने भी माना कि कारों की गुणवत्ता बाजार प्रतिस्पर्द्धा में सब से महत्वपूर्ण है। दी ग्रेट वोल्ल कार कंपनी की मुख्य मैनेजर वांग फ़ेन यिन ने कहा कि दी ग्रेट वोल्ल कार कंपनी अच्छी गुणवत्ता वाली छोटी कार बनाने पर कायम रहेगी।

"हमें गुणवत्ता बढ़ाने का कार्य करना चाहिए, क्योंकि चीनी कार का भविष्य अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रवेश करना और विदेशी बाजार में प्रतिस्पर्द्धा शक्ति बढ़ाना है।"

मूल तकनीक हासिल करना कार कंपनियों के भविष्य के लिए सब से महत्वपूर्ण है। चीन में खुद के ब्रांडों वाली कार कंपनियां एक ओर परम्परागत इंजन के अनुसंधान एवं विकास में काम कर रही हैं दूसरी ओर नई ऊर्ज़ा की कार की मूल तकनीक के विकास में सक्रिय रुप से शामिल कर रही हैं। वर्ष 2008 दिसम्बर में विश्व में पहली लौह बैटरी व गैसोलीन हाइब्रिड कार को चीन की बीयादी कार कंपनी द्वारा बाजार में प्रवेश करवाया गया है, बीयादी कार कंपनी के सार्वजनिक संबंध विभाग के मैनेजर शू अन ने कहा कि इस कार से बीयादी कार कंपनी की तकनीक शक्ति जाहिर है:

"लौह बैटरी हम बीयादी कार कंपनी की एक मूल श्रेष्ठता है, इसलिए दूसरी कार कंपनियों से हम आगे हैं।"

गुणवत्ता व मूल तकनीक के अलावा, चीन में खुद के ब्रांडों वाली कार कंपनियां नए बाजार के विकास की स्थापना कर रही हैं। चैरी कार कंपनी की योजना में ग्रामीण बाजार उस का विकास एक नया कदम है, चैरी कार कंपनी के समाचार प्रवक्ता चिन ये बो ने कहा कि चैरी कार कंपनी ग्रामीण बाजार में निवेश बढ़ाएगी:

"हमारी छोटी कार ग्रामीण बाजार के लिए उचित है, क्योंकि गावों में कार खरीदना चाहने वालों की संख्या कम नहीं है, यह हमारे लिए एक अच्छा व्यापार का अवसर है। "

चीन में खुद के ब्रांडों वाली कार कंपनियों को वर्ष 2009 के बाजार पर विश्वास है। वर्ष 2009 में बीयादी कार कंपनी का बिक्री लक्ष्य है बिक्री संख्या वर्ष 2008 से दो गुना बढ़ाना। बीयादी कार कंपनी के सार्वजनिक संबंध विभाग के मैनेजर शू अन ने कहा कि खरीद कर कम होना उन के लक्ष्य के लिए मददगार है:

"वर्ष 2009 में हमारी नई कारों का उत्सर्जन 2.0 से कम रहा, इसलिए सरकार की नई नीति हमारे लिए मददगार है, मुझे विश्वास है कि इस साल हमारी बिक्री संख्या में तेज़ वृद्धि होगी। "